RTE Uttarakhand Admission 2024-25: एप्लीकेशन फॉर्म, अंतिम तिथि, पात्रता

RTE Uttarakhand Admission 2024-25 :- जैसे की हम सब जानते है हमारे देश में जितने भी बच्चे है उनके लिए शिक्षा बहुत मह्त्वपूर्ण है क्योकि हमारे देश के सभी बच्चे शिक्षित होकर ही वह स्वयं से आत्मनिर्भर और मज़बूत बन सकेंगे अगर वह सभी छात्र शिक्षित होंगे तो उन्हें आसानी से रोजगार भी प्राप्त होगा। देश के सभी बच्चो को शिक्षा का अधिकार सामान दिलाने के लिए भारत सरकार के द्वारा राइट टू एजुकेशन को शुरु किया गया है। जिसके माध्यम से देश के सभी गरीब वर्ग के बच्चो को शिक्षा मिल सके। ऐसी ही एक योजना उत्तराखंड सरकार के द्वारा शुरु की गई है। जिसका नाम आरटीई प्रवेश 2024-25 उत्तराखंड है। अगर भी इस RTE Admission Uttarakhand से सम्भंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो आपसे निवेदन है की आप हमारे इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े।

RTE Admission Uttarakhand 2024-25

भारत के संविधान (86वां संशोधन, 2002) में आर्टिकल-21ए को जोड़ा गया है। 6 से 14 साल के सभी बच्चो को उनके नजदीकी के सरकारी स्कूलों में निःशुल्क शिक्षा एवं अनवार्य शिक्षा देने का प्रावधान प्रदान किया जायेगा। यह निःशुल्क शिक्षा का उद्देश्य यह है की बच्चो एवं अभिवावक स्कूल की फीस एवं यूनिफार्म किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। इस योजना के माध्यम से निजी स्कूलो में 25 प्रतिशत बच्चों का नामांकन बिना किसी चार्ज के किया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन यानी आर्थिक रूप से कमजोर और डिसएडवांटेज ग्रुप (जैसे – अनुसूचित जाति (SC) – जनजाति (ST) और अनाथ) बच्चो को भी शामिल किया जायेगा।

RTE Uttarakhand Admission Highlights

NameRTE Uttarakhand School Admission
Initiated ByGovernment of Uttarakhand
Implemented byRTE – PARADARSHI Uttarakhand
ActRight To Education Act
StateUttarakhand
BeneficiariesPoor & Disabled Children of UKD
ObjectiveTo Offer Free Education
Total School Registrations1314
Total Student Registrations5959
Reserved Seats25% of Total Seats
Age CriteriaLess than 6 Years
Helpline Number011 40845192
Official Websitehttps://rte121c-ukd.in/uttarakhand

RTE Uttarakhand Admission Key Dates

Event NameDate
Release of NotificationFebruary  2024
Admission Starting Date of 1st PhaseMarch 2024
Admission Last Date of 1st PhaseMarch 2024
Starting of 2nd Phase AdmissionApril 2024
Last Date of 2nd PhaseApril 2024
Admission Starting Date of 3rd PhaseJune 2024
Last Date of 3rd Phase AdmissionJune 2024
Applications VerificationMarch 2024 to April 2024
First Phase Lottery ResultMarch 2024
Second Phase Lottery ResultApril 2024
Third Phase Lottery ResultJune 2024
Admission Form 2024 Last DateApril to June 2024

आरटीई प्रवेश उत्तराखंड- पात्रता मानदंड

आरटीई प्रवेश 2023 उत्तराखंड सरकार के द्वारा कुछ आरटीई उत्तराखंड प्रवेश 2023 के निर्धारित के लिए कुछ शर्ते की गयी है ,जिसका पालन अच्छे से किये जाने के बाद ही बच्चो को इस योजना का लाभ दिया जायेगा। और इस योजना के लिए निम्मलहिखित दस्तावेज की जरूरत होगी।

  • आरटीई प्रवेश उत्तराखंड का लाभ पाने के लिए आवेदक को उत्तराखंड का निवासी होना जरुरी है।
  • और इसके साथ ही आवेदक को निम्म योगिता मानदंड पालन करना चाहिए।
  • अनुसूचित जाति/ जनजाति एवं उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा घोषित अन्य पिछड़े वर्ग एवं दिव्यांग बच्चे।
  • विदवा एवं वह महिला जिनकी तलाक हो गयी हो जिनकी अधिकतम आय 90 हजार रुपए है।
  • दिव्यांग माता पिता जिनकी वार्षिक आय 5. 25 लाख रुपए से कम हो।
  • ग्रामीण छेत्रो से ग्राम विकास विकास की तरफ से घोषित बीपीएल कार्ड धारक के लिए।
  • जो कमजोर एवं वंचित बच्चे है उनको 50%बालिकाओ के दाखिले जरुरी है।

आरटीई उत्तराखंड प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड

  • बच्चे की कक्षा और जन्म तिथि 1 अप्रैल, 2023 के अनुसार इस प्रकार होगी:
  • किंडरगार्टन: 1 अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2015 तक।
  • प्री-प्राइमरी: 1 अप्रैल, 2015 से 31 मार्च, 2017 तक।
  • आवेदक के माता-पिता को उत्तराखंड राज्य में निवास करना चाहिए।
  • माता-पिता की इनकम 5500 से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक की जन्मतिथि 1 अप्रैल 2023 आवेदन के नियम निम्नलिखित होनी चाहिए:
    • किंडर गार्डन- 1 अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2015
    • प्री प्राइमरी- 1 अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2017

जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • हालिया पासपोर्ट आकार
  • निवास प्रमाण पत्र
  • छात्र का आयु प्रमाण
  • स्कूल प्रवेश रसीद
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • स्व-सत्यापित दस्तावेज़

RTE Admission 2024-25 Uttarakhand ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे

  • आवेदक को सबसे पहले RTE उत्तराखंड की Official Website पे जाना होगा।
  • वेबसाइट पे आने के बाद आपको रजिस्ट्रशन के ऑप्शन पे क्लिक करना होगा।
RTE-Admission-Uttarakhand-Students-Registration-Online school image
  • इन सब के बाद इसमें दिए गए स्टूडेंट रजिस्ट्रशन के बटन पे क्लिक करना होगा।
  • आवेदक के सामने अब RTE Admission Uttarakhand आवेदन पात्र ओपन होगा।
  • आपके द्वारा भरे गए मोबाइल नंबर पे एक रजिस्ट्रशन नंबर प्राप्त होगा। यह नंबर आपको Lottery Draw List देखें के काम आएगा।
  • सभी जानकरी को अच्छे से भरने के बाद SAVE & NEXT पे क्लिक करना होगा।
  • जब आप अच्छे से अपना फॉर्म को भर लेंगे तो उसके बाद आपको नीचे देख रहे सबमिट बटन पे क्लिक करके सब्मिट करना होगा।
  • आपको बता दे की जितने भी स्टार का चिन होगा उनको भरना अनवार्य है।

Check Students Application Status

  • उत्तराखंड के नागरिक को सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर अब आपको General Information के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद, छात्र कार्नर में जाकर Students Status लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर अब आपको Registration ID Number या नाम/ पिता का नाम/ जन्मतिथि दर्ज करनी है।
  • इसके बाद आपको ‘Search’‌ के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप आसानी से एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं।

1 thought on “RTE Uttarakhand Admission 2024-25: एप्लीकेशन फॉर्म, अंतिम तिथि, पात्रता”

Leave a Comment