Sail Pension Scheme Application Form 2022 | सेल कर्मचारी पेंशन हेतु ऑनलाइन पंजीकरण

Sail Pension Scheme Application Form 2O22 |  www.sail.co.in Apply Online for Pension | Sail karmachari Pension scheme latest news | सेल पेंशन योजना ऑनलाइन फॉर्म | सेल कर्मचारी पेंशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने अपने पात्र पूर्व कर्मचारियों और कर्मचारियों के लाभ के लिए अपनी पेंशन योजना की शुरुआत इस्पात मंत्रालय की मंजूरी के साथ सार्वजनिक उद्यम विभाग (DPE) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार की है। इस्पात निर्माता सेल के द्वारा ये सूचित किया गया है की उसने अपने कर्मचारियों के साथ-साथ पूर्व कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना को शुरु किया है। आपको आज हम अपने इस लेख के माध्यम से Sail Pension Scheme से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे है यदि आप भी सेल कर्मचारी पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हो तो आर्टिकल को अंत तक आवश्यक पढ़े।

sail pension yojana

Details Of Sail Pension Scheme

Name Sail Pension Scheme
Launched by Ministry of Steel & SAIL Board
Objective Providing pensions
Beneficiaries Ex-employees
Official website https://sail.co.in/

SAIL Pension Scheme Portal में लाभार्थी को कवर-

Beneficiary Covered under Steel Authority of India LTD Portal – निम्मलिखित लाभार्थियों को सेल पेंशन योजना के अंतर्गत सभी कर्मचारियों को कवर किया जायेगा।

  • 01.01.2007 उसके बाद (कंपनी बोर्ड में नियुक्ति किये गए लोगो सहित) कंपनी के रोल पर कार्यकारी
  • 01.01.2012 उसके बाद या को कंपनी के रोल पर गैर-कार्यकारी (अंतिम रोज़गार के लिए )।
  • नए आगंतुक
  • 1.1.2007 उसके बाद ( कार्यकारी बोर्ड अधिकारी )
  • 1.1.2012 के बाद (गैर अधिकारी ) भी सेल शामिल होने की तिथि से आच्छादित है।
  • सेल पेंशन स्कीम 2021 के तहत पेंशन का अंशदान

एलआईसी वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना

Pension Contribution under Sail Pension Scheme – सेल पेंशन योजना के तहत अंशदान जानकारी निम्म प्रकार है।

(1st) कार्यकारी अधिकारियों के लिए: 1-1-2007 से प्रभावीTime Duration   Pension Contribution
1st जनवरी 2007 To 31st मार्च  20157% of Basic Pay + DA
1st अप्रैल 2015 To 31st मार्च  2018  4% of Basic Pay + DA

(2nd) गैर-अधिकारियों के लिए: 1.1.2012 से प्रभावी

(2nd) गैर-अधिकारियों के लिए: 1.1.2012 से प्रभावीTime Duration   Pension Contribution
1st जनवरी 2012 To 31st मार्च  20156% of Basic Pay + DA
1st अप्रैल 2015 To 31st मार्च SAIL पेंशन योजना के लिए पात्रता व आवश्यक दस्तावेज

SAIL पेंशन योजना के लिए पात्रता व आवश्यक दस्तावेज

Eligibility Conditions & Required Documents for SAIL Pension Scheme –  सेल पेंशन योजना के तहत पात्रता एवं मानदंड एवं आवश्यक दस्तावेज निम्म प्रकार है।

(A) Eligibility Criteria
  • आवेदक के पास कम से कम कंपनी की 15वर्ष सेवा और सेवानिवृत्ति हो।
  • सेवा की सम्पति के लिए मृत्यु / पीटीडी / चिकित्सा अमान्य  की अवधि की परवाह करे बिना।
(B) Important Documents
  • Pan Card
  • पूर्व कर्मचारी कार्ड \Aadhar Card
  • रद्द किये गए बैंक का चेक उसपर छपे हुए पूर्व कर्मचारी / नामांकित व्यक्ति का नाम।
  • स्वैच्छिक योगदान जमा के का प्रमाण यदि अगर कोई हो तो।
  • मृतक पूर्व कर्मचारी / कर्मचारी के के मामले में पूर्व कर्मचारी का का मृत्यु प्रमाण पत्र।
सेल पेंशन स्कीम आवेदन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करें

Download Sail Pension Scheme Application Form PDF or Apply Online – सेल पेंशन योजना के तहत उमीदवार खुद को प[पंजीकृत करने के लिए सरल चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले उमीदवार को Steel Authority of India Ltd की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको सेल पेंशन स्कीम का ऑप्शन मिलेगा। यहाँ कुछ निम्मलिखित विवरण दर्ज करे
यहाँ कुछ निम्मलिखित विवरण दर्ज करे।
  • SAIL Employees ID
  • PAN Card
  • Bank Account No
  • Email ID
  • (Mobile Number
  • Aadhaar No
आवेदक पंजीकरण पूरा करने के लिए  स्वयं और पति और पत्नी की तस्वीरें अपलोड करे।
  • एन्युइटी की शुरवात के लिए अपेक्षित दस्तावेजों के साथ मुद्रित वार्षिकी आवेदन पत्र को जमा करना होगा।
  • सदस्य / लाभार्थी अपने बैंक खाते में कंपनी के योगदान , वार्षिकी योजनाओं, एएसपीके द्वारा प्रदान की गई दरे पेंशन कैलकुलेटर \योजना निति ,आदि उनके प्लांट \यूनिट के नोडल अधिकारियों / संबंधित पूर्व कर्मचारी के पेन और जन्म तिथि के साथ पूरी जानकारी आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट एवं पोर्टल पर मिल जायेगा |

Leave a Comment