हरियाणा सुजल योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Sulaj Scheme,पात्रता एवं दस्तावेज़ 

हरियाणा सुजल योजना ऑनलाइन आवेदन | Haryana Sujal Yojana Registration Form हरियाणा सुजल योजना एप्लीकेशन स्टेटस एवं पात्रता जाने

हरयाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा Haryana Sujal Yojana का संचालन किया गया है,इस योजना के माध्यम से जल संरक्षण के अभियान को आगे  बढ़ाया जाएगा। एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जल आपूर्ति प्रबंधन की दिशा में आगे बढ़ रहा है,अगर यह प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक कार्य करता है तो इस योजना को सम्पूर्ण राज्य में जारी किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से पानी के बर्बादी होने में कमी आएगी साथ ही पैसो की बचत भी होगी। आज इस लेख के ज़रिये हम सुजल योजना से जुडी जानकारी प्रदान करेंगे जैसे- हरयाणा सुजल योजना किया है,इसका उद्देश्य,लाभ एवं विवशता,आवेदन प्रोसेस आदि। कृपया हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

हरियाणा सुजल योजना 2022

  • जीवन में पानी का बहुत महत्पूर्ण कार्य होता है,बिना पानी के जीवन यापन करना संभव नहीं है। लेकिन समय के साथ पानी की कमी को महसूस किया जा सकता है,जो एक चिंता का विषय है, आकड़ो के हिसाब से 2030 तक देश के कई राज्यो में पानी की समस्य होगी। इस कठिन समस्या को देखते हुए काफी राज्यों ने एहम कदम उठाए है,ऐसे ही एक एहम फैसला हरयाणा राज्य द्वारा लिया गया है। जिसे “Sujal Yojana 2022” कहा जाता है।
  • हरयाणा शहरी विकास प्राधिकरण वह संगठन द्वारा इस सुजल योजना की पहल की गई है,हरयाणा सरकार द्वारा प्रत्येक पेयजल मीटर, ट्यूबवेल और कनेक्शन में एक गैजेट को लगाया जाएगा। यह एक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट है, जिसको क्लाउड स्टोरेज के नाम से जाना जाता है,इस गैजेट का प्रबंध हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाता है।
  • अधिकारी इस क्लाउड स्टोरेज के  माध्यम से अपशिष्ट पानी पर रोक लगने के साथ साथ निगरानी भी कर सकते है जिसकी वजह से पानी की बचत की जा सकेगी।
  • इस गैजेट की मदद से अधिकारी पानी की साडी जानकारी एक ही डैशबोर्ड पर देखी जा सकती है।
  • इस योजना के माध्यम से न सिर्फ पानी का संरक्षण करेगी साथ ही पानी के इस्तेमाल का पूरा ब्यौरा एक जगह ट्रैक करेगा
सुजल योजना

हरियाणा ई-अधिगम योजना

Highlight Sujal Yojana 2022

योजना का नामSujal Yojana
किसके द्वारा शुरू की गईहरियाणा
आवेदन प्रोसेसअनिर्णित
राज्यकर्नाटकांत आसा
लाभ्यर्थीराज्य के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइटअनिर्णित

हरियाणा सुजल योजना उद्देश्य

हरयाणा सरकार द्वारा सुजल योजना को शुरू करना का मुख्य उदेश्य पानी की बचत करना है,सात ही इसके ज़रिये से नागरिको से जुरमाना वसूला जायेगा। पार्क और हरित पट्टी एक साल में 30 mld अधिक उपचारित पानी का उपयोग किया जाएगा। इस गैजेट की मदद से हर साल 70% श्रम बचेगा जिसकी कुल लगत 4.7 करोड़ रुपए होती है।

हरियाणा सुजल योजना लाभ

  • इस योजना के तहत पानी की बचत कर के ग्रामीण क्षेत्रों के ज़रूरतमन्द नागरिको को वितरित किया जायेगा साथ ही जुर्माने का भी पूरा धियान रखा जाएगा।
  • यह गैजेट हर साल 4.7 करोड़ रुपये की बचत करते हुए 70% श्रम बचाएगा।
  • उपयोगित पानी पर निगरानी रखना साथ ही अनावश्यक उपयोग होने पर समाप्त किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत उपयोग किया जाना वाले गैजेट की मदद से एचएसवीपी के अधीन प्रत्येक आवास और प्रत्येक व्यावसायिक स्थान पर पानी के प्रवाह को निर्धारित करना आसान हो जाएगा।
  • हर रोज़ 680 मिलियन गैलन भूजल निकाला जाता है और वितरित किया जाता है
  • इस योजना की मदद से यह राशि एक वर्ष में 5 एमएलडी तक कम कर दी जाएगी जिसकी वजह से 22.9 करोड़ रुपये की बचत होगी और भूजल के उपयोग में 92% की कमी आएगी।
  • इस गैजेट की मदद से उन कनेक्शन को आसानी से पहचाना जाएगा जो उपयोग में नहीं है जिससे उनको बंद किया  किया जा सके। 
  • इस योजना की मदद से अवैध पानी के कनेक्शन बंद कर दिए जाएगे।

Sujal Yojana योग्यता

  • हरयाणा राज्य के मूल निवासी ही इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए योग्य है।
  • हरियाणा सुजल योजना 2022 ज़रूरी दस्तावेज
  • आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पास बुक

हरियाणा सुजल योजना 2022 आवेदन प्रक्रिया

हरयाणा सरकार द्वारा Sujal Yojana को शुरू कर दिया गया है,परन्तु अभी आवेदन से जुडी जानकारी सावर्जनिक नहीं की गई है,साथ ही कसी भी तरह की ऑफिसियल वेबसाइट भी लांच नहीं की गई। राज्य सरकार द्वारा जैसे ही आवेदन से सम्बंधित जानकारी को सावर्जनिक किया जाएगा। हम आप सभी को अपने लेख के माध्यम से अगवत करेंगे। कृप्या हमारे लेख से अवश्य जुड़े रहे।

1 thought on “हरियाणा सुजल योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Sulaj Scheme,पात्रता एवं दस्तावेज़ ”

Leave a Comment