यूपी निवेश मित्र 2023: Uttar Pradesh Nivesh Mitra Portal ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

UP Nivesh Mitra Registration, उत्तर प्रदेश निवेश मित्र पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण और niveshmitra.up.nic.in Portal Login एवं UP Nivesh Mitra Portal के लाभ तथा विशेषताएं

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के व्यापर को आसान बनाने के लिए UP Nivesh Mitra Portal एक सिंगल पोर्टल को लांच किया गया है। सरकार के द्वारा शुरु किया गया यह ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से राज्य के छोटे एवं माध्यम और बड़े व्यावसायिक और उद्यमियों के लिए निवेश मित्र सम्बंधित विभागों से सुरक्षा कानूनी मेट्रोलॉजी, पर्यावरणीय मुद्दे की मंज़ूरी गैर आपत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जैसी अन्य प्रकार की ऑनलाइन सेवा प्रदान की जाएगी। आज आपको हम अपने इस लेख के माध्यम से इस यूपी निवेश मित्र जुडी सभी जानकरी देंगे। अतः आपसे निवेदन है की आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

UP Nivesh Mitra Portal

राज्य के 20 सरकारी विभागों की लगभग 70 सेवाएं ऑनलाइन इस सिंगल पोर्टल पर उपलब्ध कराया जायेगा। इस UP Nivesh Mitra Portal में आवश्यक प्रमाणपत्रों की सूचि अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) और लाइसेंस को शामिल किया जायेगा। प्रमाणपत्रों \NOS \Licence का तीसरा भाग भी ऑनलाइन उपलब्ध कराया जायेगा। राज्य के जो इच्छुक नागरिक इन सभी सेवाओं का लाभ उठाना चाहते है तो निवेश मित्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं पंजीकरण कर सकते है। UP Nivesh Mitra Portal इस पर आप निःशुल्क आवेदन कर सकते है। यूपी में  व्यवसाय शुरु करणे के लिए व्यवसाय / कंपनी पंजीकरण और औपचारिकता देना जरुरी है।

UP Digi Shakti Portal 

यूपी निवेश मित्र नई अपडेट

उत्तर प्रदेश सरकार के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए सरकार के द्वारा कारोबारी जरुरत से संबंधित 7000 से लाइसेंस एवं  एनओसी जारी की जाएगी। सरकार के द्वारा नवंबर के महीने के अंत का यूपी निवेश मित्र पर 58 नई सेवाओं शुरु कर दी जाएँगी। इस पोर्टल पर इस समय 22 विभागों की 166 सेवाएं प्रदान की जा रही है। राज्य के लोगो ने अब तक इस पोर्टल पर 2.64 लोगों ने आवेदन कर लिया है। इस पोर्टल के विभागों के द्वारा अब तक यह बताया गया है की इस पोर्टल पर अब तक 20,000 से अधिक शिकायत आई है।

Key Highlights Of UP Nivesh Mitra

योजना का नामयूपी निवेश मित्र स्कीम
किसके द्वारा शुरु की गईउत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा
लाभार्थीयूपी के लोग
उद्देश्यउत्तर प्रदेश के व्यापारी तथा उद्यमी को विभिन्न सुविधाएं जैसे कि प्रमाण पत्रों की सूची, अनापत्ति प्रमाण पत्र, लाइसेंस प्रदान करना।
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें
वर्ष2022

उत्तर प्रदेश निवेश मित्र पोर्टल का उद्देश्य

जैसे की आपको हमने ऊपर बताया है की इस ऑनलाइन पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है की पंजीकरण ऑनलाइन करना और अनुप्रयोगों की ट्रैकिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक -आधारित पारदर्शी प्रणाली के साथ साथ उद्यमियों को सुविधा प्रदान करके सरल प्रक्रियाओं में व्यवसायों करने का उपाय प्रदान करना है। राज्य में व्यवसाय शुरु करने के लिए व्यवसाय पंजीकरण औपचारिकताओं गति देना जरुरी है। UP Nivesh Mitra Online Portal  के माध्यम से व्यापारिक एवं उद्यमियों को विभिन प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के विभिन सरकारी विभागों एवं पोर्टल के अंतर्गत स्टार्टअप उद्यमों के बीच पारदर्शिता की सेवा करना है।

UP Nivesh Mitra Portal के लाभ

  • इस ऑनलाइन पोर्टल का लाभ उत्तर प्रदेश के व्यापरियों और उद्यमियों उठा सकते है।
  • निवेश मित्र पोर्टल  राज्य के व्यापरियों और उद्यमियों के लिए अकाल खिड़की के रूप में कार्य करता है।
  • राज्य के सभी संबंधित विभागों के द्वारा सभी प्रॉसेसिंग जानकारी ,सरकारी आदेश एवं प्रकिया परवाह को प्रदान किया जाता है।
  • इस प्रॉसेसिंग फीस का भुक्तान आवेदन ऑनलाइन भी कर सकता है।
  • आवेदक को यह आवेदन की  स्थिति ट्रैक करने में सक्षम करेगा।
  • उत्तर प्रदेश के जो इच्छुक व्यक्ति इस ऑनलाइन पोर्टल का लाभ प्राप्त करना चाहते है उन्हें सवसे पहले पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।
  • सरकार के द्वारा एक बार दस्तावेज को मंज़ूरी मिलने के बाद आवेदक वेबसाइट से डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर सकता है।
  • UP Nivesh Mitra Portal यूपी के बीस सरकारी विभागों को 70   सेवाएं को ऑनलाइन प्रदान करता है।
  • इस पोर्टल पर आपको सभी एनओसी और अनुमोदन प्राप्त हो जायेंगे।

UP Nivesh Mitra Statistics

पंजीकृत उपभोक्ता105173
पंजीकृत उद्यम131167
प्राप्त आवेदन95047
आवेदनों का निपटारा87649
प्रश्न उठाया2103
प्रगति पर है विभाग5295

यूपी निवेश मित्र पोर्टल की कार्य प्रक्रिया

  • आवेदक को सबसे पहले यूपी निवेश मित्र योजना के अंतर्गत पंजीकृत करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको दूसरे चरण में संबंधित विभाग पर क्लिक करना होगा। जिसके पश्चात आप एनओसी के लिए आवेदन कर सकते है।
  • आपका आवेदन सफल होने के बाद आपको ट्रैकिंग आईडीई मिलेगी।
  • आपको यह ट्रैकिंग आईडीई अपनी एप्लीकेशन प्रक्रिया की स्थिति को ट्रैक करने में सक्षम बनती है।
  • इसके पश्चात आपको आगे के चरण में संबंधित विभाग के द्वारा आपको कारखाने , उद्योग  आदि के  भौतिक निरीक्षण के अंतर्गत अनुमोदन एवं एनओसी प्राप्त होगी।

UP Nivesh मित्र सिंगल विंडो पोर्टल पर उपलब्ध  सेवाएँ

  • श्रम
  • शक्ति
  • विद्युत सुरक्षा
  • स्टाम्प और पंजीकरण
  • अग्नि सुरक्षा
  • हाउसिंग रजिस्ट्रार – फर्म, सोसायटी और चिट्स
  • राजस्व
  • उत्पाद शुल्क
  • प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
  • वज़न और माप
  • जंगल
  • यूपीएसआईडीसी
  • शहरी विकास लोक निर्माण
  • नोएडा / ग्रेटर नोएडा
  • यमुना एक्सप्रेसवे
  • खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन PICUP
यूपी निवेश मित्र में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

उत्तर प्रदेश के जो इच्छुक व्यक्ति इन सभी ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें नीचे दिए गए तरीको का पालन करना होगा।

  • आवेदक को सबसे पहले यूपी निवेश मित्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा।
UP Nivesh Mitra Portal
  • आपको अब इस होम पेज पर  Registration Here का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
UP Nivesh Mitra Portal
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • अब आपको इस पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा आपको अब इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करना होगा। अब आपसे इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में कुछ जानकारी पूछी जाएगी जैसे – Here entrepreneurs will have to enter the company name, entrepreneur name, mobile number and email-ID आदि को दर्ज करना होगा।
  • आपको सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के बाद आपको  Register के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात आप होम पेज पर जाकर लॉगिन कर सकते हो। इस प्रकार से आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।

UP Nivesh Mitra एंटरप्रेन्योर लॉगइन

  • सबसे पहले आपको यूपी निवेश मित्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा।
  • आपको इस होम पेज के अंतर्गत अपना एंटरप्रेन्योर लॉगिन आईडीई या फिर मोबाइल नंबर पासवर्ड एवं कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आप लॉगिन के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • आप इस प्रकार से  एंटरप्रेन्योर लॉगिन कर पाएंगे।
Contact Information

प्यारे दोस्तों आपको हमने अपने इस लेख के माध्यम से आपको आपको यूपी निवेश मित्र से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है अगर आप अभी भी किसी प्रकार की समस्य का सामना कर रहे हो तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या फिर ईमेल लिख कर अपनी सभी समस्य का समाधान कर सकते हो। मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडीई निम्म प्रकार है।

  • Helpline Number- 0522-2238902, 2237582, 2237583
  • Email Id- nivesh.mitra-up@gov.in

Leave a Comment