यूपी पंख पोर्टल 2022: @uppankh.in Login, Registration, UP Pankh Portal

uppankh in portal registration/download/login/kaise kare | up pankh portal registration 2023 login/App/ | यूपी पंख पोर्टल 2023 रजिस्ट्रेशन

केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा छात्रों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में विकास करने एवं उनके आने वाले  कल को बेहतर बनाने के लिए अनेक तरह क लगातार प्रयास कर रही है जिसके तहत नये – नये योजनाये एवं अभियान शुरू किये जाते है उसी प्रकार उत्तरप्रदेश सरकार ने भी कक्षा 9 -12 के छात्र अवं छात्रों के लिए UP Pankh Portal को लांच किया है इस पोर्टल के ज़रिये विद्यार्थी अपने करियर से जुडी जानकारी ले सकते है इस पोर्टल को उन्नति करे हुए छात्र एवं छात्रों को महत्व देते हुए ही शुरू किया गया हे छात्र आसानी से अपने आने वाले कल को बेहतर बना सकते है इस पोर्टल का लाभ उठाने के लिए छात्रों को सबसे पहले  (UP Pankh Portal 2023 @uppankh.in) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है |

यूपी पंख पोर्टल

उसके बाद छात्र आसानी से इस पोर्टल का फायदा उठा सकते है | तो आये आज हम आपको UP Pankh Portal से जुडी सभी जानकारिया देते हे कृपया इस लेख को नीचे तक अवश्ये पढ़े |

यूपी पंख पोर्टल क्या है?

प्रदेश सरकार के द्वारा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग ने राज्य के छात्रों के लिए UP Pankh Portal लॉन्च किया है जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपने करियर को एक नयी दिशा दे सकते है इस पोर्टल का लाभ केवल UP Board के छात्र उठा सकते है राज्य सरकार  द्वारा  इस पोर्टल को लांच करने का लक्ष्य छात्रों के भविष्य को बेहतर और आसान  बनाना  है | इस ऑनलाइन पोर्टल के ज़रिये छात्र अपने घर से ही लाभ उठा सकते है जिसके लिए छात्र एवं छात्रों को ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा | इसके बाद ही छात्र यूपी पंख पोर्टल के माध्यम से अपने करियर के लिए काउंसलिंग  की सुविधा आसानी से प्राप्त कर सकते है इसके अतिरिक्त विद्यार्थी इस पोर्टल के ज़रिये अन्य जानकारी भी ले सकते हे जिसके कारण उनका भविष्य और बेहतर बन सकता है |

उत्तर प्रदेश पंख पोर्टल Key Highlights

आर्टिकल का नामUP Pankh Portal
संबंधित बोर्ड का नाममाध्यमिक शिक्षा विभाग
उद्देश्यकक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग की ऑनलाइन सुविधा
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राएं
राज्यउत्तर प्रदेश
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://uppankh.in/

UP OBC Caste List Pdf

UP Pankh Portal का प्रमुख उद्देश्य

यूपी पंख पोर्टल को लांच करने का उद्देश्य राज्य क विद्यार्थियों को उनके जीवन के लिए  करियर कॉउन्सिलिंग सुविधा देना है जिसमे केवल कक्षा 9 -12  के छात्रो को  ही इसका लाभ  मिलेगा जिससे  के प्रति चिंतित न हो जैसे की हम सब जानते हे की बच्चे नवी और बारहवीं कक्षा  पास करने के बाद उन्हें अपने आगे पढाई  के लिए परेशनियो का सामना करना पड़ता है इसी को देखते हुए| यूपी सरकार ने राज्यों को छात्रों क लिए इस पोर्टल को लांच  किया  है जिसके तहत छात्र आसानी से अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते है |

इस पोर्टल पर अपने करियर से सम्बंधित सारी  जानकारी जैसे व्यावसायिक कोर्स ,कौशल शिक्षा ,स्कॉलर्शिप और अपने एग्जाम सम्बंधित  से सभी जानकारी यह से ले सकते हे इससे उनका आने वाला कल अच्छा  साबित होगा |

यूपी पंख पोर्टल पर छात्रों के लिए उपलब्ध सेवाएं

  • राज्य के छात्र करियर सम्बंधित सभी जानकारी इस पोर्टल पर ले सकते है |
  • uppankh in portal की मदद से छात्र कोई भी स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते हे  बशर्ते स्कालरशिप की योग्यता पूरी होनी चाहिए |
  • छात्र अपने एडमिशन के लिए किसी भी कॉलेज को चुन  सकते हे
  • इस पोर्टल पर छात्रों के कॉलेज   सिलेक्शन का ऑप्शन भी रखा गया ह जिससे वह अपना एडमिशन किसी भी कॉलेज  में ले सकते हे
  •  uppankh in portal पर विद्यार्थी अपने करियर से जुडी सभी तरह की जानकारी व्यावसायिक कोर्स ,कौशल से  सम्बंधित जानकारी,स्कॉलर्शिप और परीक्षा से  जूसी जानकारी आदि  प्राप्त कर सकेंगे
  • छात्र अनेक तरह की  सुविधाओं  का  लाभ  इस पोर्टल पर उठा सकते हे जैसे कौशल से जुडी सेवाओं में भी अपना भविष्य उज्जवल बना सकते है

उतर प्रदेश पंख  पोर्टल के लिए पात्रता

  • आवेदक छात्र उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • लाभार्थी छात्र  इस पोर्टल का लाभ लेने केलिए सरकारी स्कुल में पढता हो
  • राज्य कक्षा 9  से 12   तक के छात्र छात्राओ  के लिए  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना ज़रूरी हे

UP Pankh Portal Online  Registration Kaise Kare

  • प्रदेश के जो इच्छुक छात्र यूपी पंख पोर्टल का लाभ प्राप्त करना चाहते हो तो उन्हें सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने official website का होम पेज खुलकर आ  जायगा |
uppankh in portal
  • फिर आपको वेबसाइट के होम पेज पर से प्रवेश के ऑप्शन पर क्लिक करना  हे|
  • इसके बाद आपके सामने इस तरह का पेज खुलकर आ जायगा .
uppankh in portal
  • इसके पश्चात अब आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • लॉगिन करने के पश्चात आपको यूनिक आईडी और पासवर्ड भरना होगा।
  • यूनिक आईडी और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए आपको अपने विधयलय के प्रिंसिपल के पास विजिट करना होगा।
  • ब आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करने के बाद लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने करियर का पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर विभिन तरह के करियर संबंधी विकल्प दिखाई देंगे।

आईडी नंबर एवं पासवर्ड कैसे प्राप्त करें

uppankh in portal के अंतर्गत यदि लॉगिन करना है और आपको अपनी लॉगिन आईडीई पासवर्ड नहीं पता है तो आपको आप अपने स्कूल/ कॉलेज के संबंधित टीचर या प्रिंसिपल से संपर्क करके अपना आईडी नंबर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं इसके पश्चात आप सफलतापूर्वक लॉगिन कर सकते हैं

FAQs

यूपी पंख पोर्टल के लिए “छात्र यूनिक आई.डी.” एवं पासवर्ड कहां से प्राप्त करें

यूपी पंख पोर्टल के लिए “छात्र यूनिक आई.डी.” व “पासवर्ड” के लिए आपको अपने कॉलेज या स्कूल के अध्यापक या प्रिंसिपल से प्राप्त करना होगा।

Leave a Comment