यूपी पुलिस पे स्लिप | UP Police Pay Slip @uppolice.gov.in Download Salary Slip

UP Police Pay Slip Download 2022 | UP Police Salary Slip Online @ uppolice.gov.in | उत्तर प्रदेश पुलिस सैलरी स्लिप (वेतन पर्ची) |

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के पुलिस अधिकारियो के लिए UP पुलिस पे स्लिप को शुरू किया गया है इस पोर्टल के ज़रिये से पुलिस कर्मी अपने पे स्लिप का विवरण एवं अन्य भुगतान की जानकारी ऑनलाइन देख सकते है इस पोर्टल का उपयोग करने के लिए पुलिस अधिकारियों को अपने मोबाइल एवं कंप्यूटर से ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद पुलिस कर्मी आसानी से अपनी हर महीने की पे स्लिप एवं नॉमिनल रोल का विवरण आसानी से ऑनलाइन देख सकते है प्यारे दोस्तों आज हम आप सभी को UP Police Pay Slip 2022 से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। अगर आप uppolice.gov.in से सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य।

UP Police Pay Salary Slip

UP Police Pay Salary Slip 2022

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के पोलिस कर्मियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया गया है इस पोर्टल को शुरू करने से उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बना है जो राज्य की सभी पुलिस कर्मियों को हर महीने UP Police Pay Salary Slip को ऑनलाइन देखने की सुविधा प्रदान कर रहा है इस पोर्टल का उपयोग कर राज्य के सभी रैंक या पद के अधिकारी/कर्मचारी आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते है जिसकी वजह से पुलिस कर्मियों को पे स्लिप और नॉमिनल रोल की जानकारी प्राप्त करने के लिए कार्यालय जाने की आवशकता नहीं पड़ेगी।

इस पोर्टल का उपयोग कर पुलिस कर्मी सरलता से जानकारी प्राप्त करने के साथ यूपी पुलिस पे स्लिप 2022 को डाउनलोड भी कर सकते है इस नयी प्रणाली के माध्यम से पुलिस कर्मियों के पैसे एवं समय दोनों की बचत होगी। राज्य सरकार की UP Police Salary Slip 2022 नयी प्रणाली बहुत ही लाभकारी साबित होगी।

उत्तर प्रदेश पुलिस नॉमिनल रोल सिस्टम ”बायो-डाटा इनफार्मेशन”

उत्तर प्रदेश राज्य में कार्य कर रहे है कर्मचारी व अधिकारियो को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस नॉमिनल रोल नंबर मुहैया कराया जाता है। इस रोल नंबर को सभी सरकारी कर्मचारियों को ध्यानपूर्वक संभाल कर रखना पढता है। क्योकि इस रोल नंबर के माध्यम से कार्य कर रहे पुलिस कर्मी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आरम्भ किए गए आधिकारिक पोर्टल पर मौजूद सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ सुविधाजनक से प्राप्त कर सकते है। इसी के साथ सरकार के द्वारा इस नॉमिनल नंबर से सभी पुलिस कर्मियों को ट्रैक भी किया जा सकता है। सरकार कर्मचारी इस नंबर का उपयोग पंजीकरण नंबर एवं लॉगिन आईडी के रूप में करते है।

UP FIR Status

UP Police Pay Slip 2022 Highlights

आर्टिकल का विषयUP Police Pay Slip
सेवा शुरू की गईउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
संबंधित पोर्टलउत्तर प्रदेश पुलिस पोर्टल
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के पुलिस सेवा में भर्ती सभी पद एवं रैंक के अधिकारी
उद्देश्यहर महीने की पे स्लिप एवं अन्य भुगतान से जुड़ी जानकारी‌ को ऑनलाइन प्रदान करना
साल2022
ऑफिसियल पोर्टलयहाँ क्लिक करे
उत्तर प्रदेश पुलिस पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं
  • यूपी पुलिस स्लिप 2022
  • नॉमिनल रोल लॉगिन
  • मंथली सैलरी स्लिप / स्टेटमेंट
  • अल्लोनसेस एंड पर्क डिटेल्स
  • कांस्टेबल मंथली सैलरी

यूपी पुलिस पोर्टल (uppolice.gov.in ) के लाभ

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी पुलिस पे स्लिप सुविधा को शुरू किया गया है
  • इस सुविधा का लाभ राज्य के हर एक कर्मचारी/ अधिकारी अपनी यूपी पुलिस पे स्लिप 2022 से जुड़ी सभी सेवाओं को आसानी से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस पोर्टल का उपयोग करने के लिए पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने मोबाइल एवं कंप्यूटर से ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इस पोर्टल के ज़रिये से पुलिस कर्मी अपने पे स्लिप का विवरण एवं अन्य भुगतान की जानकारी ऑनलाइन देख सकते है
  • राज्य के पुलिस कर्मियों को UP Police Salary Slip और नॉमिनल रोल की जानकारी प्राप्त करने के लिए कार्यालय जाने की आवशकता नहीं पड़ेगी।
  • इस पोर्टल का उपयोग कर पुलिस कर्मी सरलता से जानकारी प्राप्त करने के साथ  पे स्लिप को डाउनलोड भी कर सकते है
  • इस नयी प्रणाली के माध्यम से पुलिस कर्मियों के पैसे एवं समय दोनों की बचत होगी।
उत्तर प्रदेश पुलिस पोर्टल के तहत योग्यता
  • इस पोर्टल का उपयोग उत्तर प्रदेश के पुलिस सर्विस में काम करने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी ही कर सकते है
  • इस पोर्टल का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के सभी रैंक या पद के अधिकारी/कर्मचारी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना ज़रूरी है।
ज़रूरी दस्तावेज
  • यूपी पुलिस नाममात्र
  • लॉगइन आईडी नंबर
  • पर्सनल इनफॉरमेशन
UP Police Pay Slip डाउनलोड करने की प्रक्रिया 
  • आपको पहले यूपी पुलिस कि Official Website पर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
UP Police Pay Slip
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर पर्सनेल के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यहां से आपको पी पी एस के विकल्प पर जाना है और जेनेरेट पे स्लिप के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा
  • इस फॉर्म पर आपको पर्सनल नंबर, महीना व साल को दर्ज करना है।
UP Police Pay Slip
  • दर्ज करने के बाद आपको शो रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने सम्बन्धी जानकारी का विवरण खुलकर आजाएगा।
  • आप चाहे तो इस स्लिप को डाउनलोड भी कर सकते है
Uttar Pradesh Police Pay Salary Slip पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जाने
  • आपको पहले यूपी पुलिस कि Official Website पर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन और साइन अप के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस नए पेज पर रजिस्ट्रेशन के लिए लॉगइन आईडी विवरण दर्ज करना है।
  • फिर इसके बाद आपको पासवर्ड बनाना है
  • अब आपको मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी एवं कैप्चा कोड दर्ज करना है।
  • फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा उस ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना है।
  • ओटीपी को ओटीपी बुक्स में दर्ज करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा होजाएगा।
  • इस तरह से आप आसानी से लॉगिन कर सकते हैं और पोर्टल की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।
उत्तर प्रदेश पुलिस पोर्टल पर लॉगइन कैसे करे
  • आपको पहले यूपी पुलिस कि Official Website पर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर लॉगिन के विकल्प पर किक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस पेज पर यूजरनेम, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इस तरह से आप आसानी से  पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।

नोट – इस पोर्टल पर अनाधिकार लॉगइन करने का प्रयास दंडनीय अपराध है।

पासवर्ड रिसेट करने की प्रक्रिया
  • आवेदक को सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात पासवर्ड रिसेट पेज खुल कर आ जायेगा।
  • इस पेज पर आपको फॉरगेट पासवर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपसे इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे – लॉगिन आईडी, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड आदि भरना होगा।
  • इसके पश्चात आपको प्रोसेड के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी रजिस्टर ईमेल आईडीई पर आपका पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा।
  • इस प्रकार आप पासवर्ड रिसेट कर सकते है।
उत्तर प्रदेश पुलिस नॉमिनल रोल सिस्टम (बायो-डाटा इनफार्मेशन)

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के यूपी पुलिस विभाग में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस नॉमिनल रोल नंबर प्रदान किया जाता है जिसे पुलिस कर्मियों को यह नॉमिनल रोल नंबर बहुत ही संभल कर रखना पड़ता है इस नॉमिनल रोल नंबर का बहुत ही महत्पूर्ण कार्य होता है जिसके माध्यम से पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग इस नॉमिनल रोल नंबर का का उपयोग कर सभी पुलिस कर्मचारियों/अधिकारियों को ट्रैक किया जा सकता है इस नंबर का सहयता से जिस्ट्रेशन नंबर व लॉगिन आईडी के रूप भी कार्य करता है |

इस नंबर के उपयोग से पुलिस कर्मचारी/अधिकारी के व्यक्तिगत विवरण जैसे-कर्मचारी/अधिकारी का नाम, रैक का नाम, माता पिता का नाम, सेवा में जॉइनिंग करने की तिथि, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, जन्मतिथि, लिंग एवं श्रेणी आदि की जानकारी को भी प्राप्त की जा सकता है।

UP Police Pay Salary Slip 2022 Rank Wise Details

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में पुलिस कर्मियों को उनकी पोस्ट एवं रैंक के हिसाब से सैलरी प्रदान की जाती है यह सैलरी उन्हें उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर प्राप्त पोस्ट के अनुसार प्रदान की जाती है जैसे- ऊंची पोस्ट पर नियुक्त पुलिस अधिकारियों को उनके पद अनुसार वेतन, भत्ता एवं अन्य लाभ मिलते हैं और छोटी पोस्ट पर नियुक्त अधिकारियों को उसी की रैंक के अनुसार सैलरी प्रदान की जाती है उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग मे किस पोस्ट व रैंक के आधार पर प्रदान की जाने वाली सैलरी का विवरण हम आपको नीचे सूची की मदद से से प्रदान कर रहे हैं।

पोस्ट का नामयूपी पुलिस पे स्लिपग्रेड पे
यूपी पुलिस कांस्टेबल मंथली सैलरीअप टू रूपीस 20,200₹  7200
हेड कांस्टेबल              5200 से 20,200 रुपये₹ 9400
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर5200 से 20,200 रुपये₹ 10400
यूपी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर9300 से 34,800 रुपये₹ 12600
इंस्पेक्टर9300 से 34,800 रुपये₹ 13800
असिस्टेंट कमांडेंट15,600 से 39,100 रुपये₹ 16200
डिप्टी कमांडेंट15,600 से 39,100 रुपये₹ 19800
सेकंड-इन-कमांडेंट39,100 रुपये₹ 22800
कमांडेंटअप टू रूपीस 67,000₹ 26100
DIG (डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल)अप टू रूपीस 67,00₹ 30000
IG (इंस्पेक्टर जनरल)37,400 से 67,000 रुपये_
ADG (एडिशनल डायरेक्टर जनरल)79,000 रुपये_
SDG (स्पेशल डायरेक्टर जनरल)75,500 से 80,000 रुपये_
DG (डायरेक्टर जनरल)अप टू रूपीस 80,000_
7 वें वेतन आयोग के बाद यूपी पुलिस कर्मचारी/अधिकारी सैलरी
सीरियल नंबरकर्मचारी पदसातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी
1यूपी पुलिस कांस्टेबल मंथली सैलरीअप टू रूपीस 60,600
2हेड कांस्टेबल              15,600 से 60,600 रुपये
3असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टरअप टू रूपीस 60,600
4यूपी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर27,900 से 1,04,400 रुपये
5इंस्पेक्टर27,900 से 1,04,400 रुपये
6असिस्टेंट कमांडेंट46,800 से 1,17,300 रुपये
7डिप्टी कमांडेंट46,800 से 1,17,300 रुपये
8सेकंड-इन-कमांडेंट1,17,300 रुपये
9कमांडेंटअप टू रूपीस 2,01,000  
10DIGअप टू रूपीस 2,01,000  
11IG1,12,000 से 2,01,000 रुपये  
12ADGअप टू रूपीस 2,25,000  
13SDG2,25,000 से 2,30,300 रुपये  
14DG2,50,000 रुपये

Leave a Comment