Vivad Se Vishwas Scheme विवाद से विश्वास स्कीम क्या है | Complete Details

विवाद से विश्वास योजना 2022 क्या है | Nirmala Sitharaman Vivad Se Vishwas Scheme | Vivad Se Vishwas Scheme 2022 आवेदन प्रक्रिया | Vivad Se Vishwas Yojana

देश की वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण द्वारा विवाद से विश्वास योजना का एलान 1 फ़रवरी 2020 को केन्द्री बजट पेश करते समय की गयी है जिसके माध्यम से टैक्स से जुड़े प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष विवादों की समाया को समाप्त करना है इस योजना के माध्यम से आयकर विभाग योग्यता को पूरा कर उद्योगपतियों, कारोबारी वियक्ति को रहत पहुंचाई जाएगी। जिसके ज़रिये उद्योगपतियों, कारोबारी वियक्ति टैक्स पे लगने वाले बियाज़ और सजा से मुक्त किए जाएंगे। आज हम आपको Vivad Se Vishwas Scheme से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो इच्छुक नागरिक विवाद से विश्वास स्कीम से सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो वह इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े। क्योंकि इस लेख में उपलब्ध महत्पूर्ण जानकारी आपके लिए बहुत लाभकारी साबित होने वाली है।

Skill India Portal 

विवाद से विश्वास योजना 2022

केन्द्री मंत्री श्रीमती सीतारमण द्वारा देश के कारोबारी, उद्योगपतियों के लिए विवाद से विश्वास योजना को शुरू किया गया था जिसक माध्यम से जो कारोबारी, उद्योगपति टैक्स नहीं भरने के वजह से विवादों में फसे हुए है उन्हें इस योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा। जो कारोबारी टैक्स से सम्बन्धी विवादों के कारन अदालत के चाकर लगा रहे है उन्हें Vivad Se Vishwas Scheme के माध्यम से अपना बचा हुआ टैक्स बिना किसी अर्थदंड लगे हुए चुका सकते है जिसमे आप 31 March 2021 तक आवेदन कर सकते है जिन कारोबारियों ने अपना टैक्स अभी तक जमा नहीं किया या फिर किसी वजह से टैक्स जमा करने में असमर्थ है उन्हें फिर से निर्धारित समय दिया गया है इस योजना के माध्यम से कारोबारी नागरिक टैक्स के बियाज़ को नहीं भरना पड़ेगा। जो इच्छुक करदाता इस योजना का लाभ प्राप्त करना छाते है उन्हें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से प्राथनापत्र लेकर आवेदन करना होगा। साथ ही करदाता की पहचान गोपनीय राखी जाएगी।

विवाद से विश्वास

Vivad Se Vishwas Scheme Details

योजना का नामVivad Se Vishwas Scheme, विवाद से विश्वास स्कीम
वर्ष2022
आरम्भ की गईवित्त मंत्री निरमला सीतारमण के द्वारा
लाभार्थीकरदाता
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यकर मामलो का निपटारा
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

विवाद से विश्वास स्कीम का उद्देश्य क्या है

Vivad Se Vishwas Scheme 2022 को शुरू करने का उद्देश्य टैक्स सम्बन्धी विबादो में फसे कारोबारियों को टैक्स से जुड़े प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष विवादों की समाया को समाप्त करना है जो कारोबारी टैक्स से सम्बन्धी विवादों के कारन अदालत के चाकर लगा रहे है उन्हें Vivad Se Vishwas Scheme के माध्यम से अपना बचा हुआ टैक्स बिना किसी अर्थदंड लगे हुए चुका सकते है जिसमे आप 31 March 2021 तक आवेदन कर सकते है जो इच्छुक करदाता इस योजना का लाभ प्राप्त करना छाते है उन्हें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से प्राथनापत्र लेकर आवेदन करना होगा। साथ ही करदाता की पहचान गोपनीय राखी जाएगी।

नरेगा जॉब कार्ड नई लिस्ट

Vivad Se Vishwas Scheme योजना डिक्लेरेशन के संशोधन की अनुमति

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस योजना के माध्यम से समय के साथ ज़रूरत के हिसाब से डिक्लेरेशन के लिए मंज़ूरी प्रदान कर रहा है इस योजना के माध्यम से उन विवादों को सुलझाया जाएगा जिनमे करदाता किसी कारणवश अपना टैक्स सम्पूर्ण चुकाने में असमर्थ है इस के अंतर्गत एक लिस्ट जारी किया गया है जिसमे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आम नागरिको द्वारा इस योजना से सम्बन्धी सवालों का जवाब दिया है जिसके अनुरूप इच्छुक आवेदक इस योजना का लाभ तब तक नहीं प्राप्त कर सकते है जब तक आयकर निपटान विभाग के सामने उसकी कार्यवाही पेंडिंग है।

  •  मंज़ूरी के हिसाब से विवादित दोनों पक्ष में से कोई एक या फिर दोनों ही कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नहीं है तो इस स्तिथि में इस स्थिति में दोनों पक्ष स्कीम में आवेदन कर सकते है लेकिन इस स्तिथि में दोनों पक्षों का केस पूरी तरह से सुप्रीम कोर्ट या अन्य कोर्ट में किसी भी प्रकार से पेंडिंग न हो। ऐसी स्थिति में सरकार आपको योजना के अंर्तगत लाभ प्रदान करेगी अगर किसी भी प्रकार से पेंडिंग केस है, उसमे नहीं।
  • जो इच्छुक करदाता इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है लेकिन किसी वजह से आवेदन के लिए असमर्थ रहे। उनको बतादे इस योजना की समय सीमा 31 दिसंबर 2020 से बढ़ाकर 31 March 2021 तक कर दी है। 

Vivad Se Vishwas Scheme Registration

केंद्र सरकार द्वारा विवाद से विश्वास योजना के लिए आवेदन सम्बन्धी किसी भी तरह की जानकारी को सावर्जनिक नहीं किया गया है आयकर विभाग से प्राथनापत्र प्राप्त कर आवेदन कर सकते है इसके अतिरिक्त अभी तक इस विषय में कोई भी जानकारी विभाग दुवारा प्रदान नहीं की गयी है इस विषय में कोई भी जानकारी गलत है अभी तक कोई ऐसी जानकारी जारी नहीं की गयी है अभी आप किसी भी तरह से आवेदन नहीं कर सकते है जैसे ही आवेदन से सम्बन्धी कोई भी जानकारी सावर्जनिक की जाती है हम आपको इस लेख के माध्यम से अगवत करेंगे। इसलिए हमारे इस लेख के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment