Nabard Scheme 2022 डेयरी फार्मिंग योजना आवेदन फॉर्म & स्टेटस

Nabard Scheme 2022 | डेयरी फार्मिंग योजना ऑनलाइन | नाबार्ड डेयरी योजना 2021-22 बैंक सब्सिडी | Nabard Dairy Yojana 2022 फार्मिंग योजना | Nabard Yojana Apply

केंद्र सरकार द्वारा देश के नागरिको के लिए समय-समय पर विभिन प्रकार की कल्याणी योजना का संचालन कर नागरिको के जीवन स्तर में वृद्धि करना है इसी क्रम में केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण जिलों के नागरिको के लिए नाबार्ड योजना को शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से डेरी फार्मिंग स्थापना के लिए ग्रामीण जिलों के बेरोजगार नागरिको को बैंक द्वारा कम बियाज़ पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के अंतगर्त पशुपालन विभाग और मत्स्य पालन विभाग द्वारा सभी जिलों में आधुनिक डेयरी स्थापित की जाएगी। देश के ग्रामीण जिलों के जो इच्छुक नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है वह इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े। क्योंकि आज हम आपको Nabard Scheme 2022 से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपके इस योजन का लाभ प्राप्त करने में सहयता प्रदान करेंगी।

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin

Nabard Dairy Farming Scheme

नाबार्ड योजना के माध्यम से देश के ग्रामीण जिलों के बेरोजगार नागरिको को नए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। जिससे नागरिक आसानी से अपना रोजगार कर सके। इस योजना के संचालन से देश में रोजगार के अवसर में बढ़ोतरी होगी। जिससे अधिक से अधिक नागरिक रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। और बेरोजगारी दर में गिरावट देखने को मिलेगी। Nabard Scheme 2022 के माध्यम से देश में डेरी फार्म की स्थापना बढ़ावा मिलेगा। और दूध उत्पादन से लेकर गाय और भैंसों की देखभाल गायों की रक्षा सब कुछ मशीन-आधारित है इस योजना के माध्यम से बेरोजगार नागरिको को खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए लोन उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे नागरिक आसानी से रोजगार कर सके। देश का जो इच्छुक नागरिक नाबार्ड योजना के तहत लोन प्राप्त करना चाहता है उन नागरिको इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। बिना रजिस्ट्रेशन के नागरिक योजना का लाभ प्राप्त करने में असफल रहेगा। 

नाबार्ड योजना

NABARD Scheme 2022 Overview

योजना का नामनाबार्ड योजना 2022
किसके द्वारा शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
विभागपशुपालन विभाग
उद्देश्यनागरिको को बिना ब्याज के लोन देना जिससे वह अपना व्यवसाय शुरू कर सके
लाभार्थीग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक
लाभरोजगार के अवसर को बढ़ावा देना
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

नाबार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है

नाबार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य देश के ग्रामीण जिलों के बरोजगार नागरिको को डेरी फार्मिंग करने के लिए बैंक द्वारा लोन उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके माध्यम से नागरिक आसानी से अपना रोजगार कर आसानी से अपना जीवन यापन कर सके। जैसे के आम तोर पर देखा जाता है ग्रामीण क्षेत्र  अपना जीवन यापन के लिए अधिकतर डेयरी फार्मिंग का कार्य करते है लेकिन सही विवस्था में नहीं होने के कारण नागरिको को अधिक मुनाफा नहीं प्राप्त होता है लेकिन अब Nabard Scheme 2022 के तहत डेरी के उद्योग को व्यवस्थित किया जाएगा और सुचारू रूप से चलाया जाएगा। इस योजना के संचालन नए रोजगार के अवसर उत्पन होंगे और बेरोजगारी दर में गिरावट देखने को मिलेगी।

E Shram Card Nipun Yojana

नाबार्ड योजना 2022 बैंक सब्सिडी

  • अगर कोई नागरिक इस योजना के माध्यम से मशीन खरीदते है जिसकी कुल कीमत 1,320,000 रुपए अति है तो आपको इस कुल कीमत पर 25% यानि 330,000 रुपए का कैपिटल सब्सिडी प्रदान किया जाएगा।
  • जो नागरिक SC/ST वर्ग से सम्बन्ध रखते है उन्हें 440,000 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • नाबार्ड योजना के डीडीएम द्वारा यह जानकारी प्रदान की गयी है कि इस योजना में, लोन राशि बैंक द्वारा अप्प्रोवे की जाएगी और 25% नागरिको द्वारा प्रदान की जाएगी।
  • जो इच्छुक इस योजना से लाभ प्राप्त करना चाहते है वह नागरिक सीधे बैंक से संपर्क करे।
  • यदि कोई नागरिक डेरी शुरू करना चाहता है तो उसको बैंक से 50% सब्सिडी प्रदान की जाएगी। और बकाया 50% अलग-अलग किस्तों में बैंक को भुगतान करना होगा।

Nabard Dairy Yojana Farming

पहली योजना

लाल सिन्धी, साहिवाल, राठी, गिर इत्यादि जैसी देसी दूध देने वाली गायें/ हाइब्रिड गायें/ 10 दुधारू पशुओं जेसे के भैंसों के लिए छोटे डेयरी यूनिट की स्थापना  करना

निवेश – 2 से 10 पशुओ की डेयरी की स्थापना करने लिए 10 वर्षों तक के लिए 5 लाख रुपए

सब्सिडी – सामान्य नागरिक के लिए 25%, 1.25 लाख रुपये और अनुसूचित जाति के किसानों के लिए 33.33%,  1.67 लाख रुपये। 2 पशुओ के लिए ज़्यादा से ज़्यादा अनुमत पूंजी 25 हजार रुपये है और एससी और एसटी किसानों के लिए 33300 रुपए है।

दूसरी योजना

बछिया बछड़ों के पालन 20 बछड़ों के लिए ऊपर – पार नस्ल, स्वदेशी मवेशियों और वर्गीकृत भैंसों दुधारू नस्लों का विवरण

निवेश – 5 से 20 बछड़ों की इकाई के लिए 8000000 रुपए।

सब्सिडी – 20 साल तक की इकाई खोलने पर सामान्य नागरिक के लिए 25%, 1.25 लाख रुपये और अनुसूचित जाति के किसानों के लिए 33.33%, 1.60 रुपए दिए जाएंगे।

तीसरी योजना

वर्मीकंपोस्ट और खाद (दुग्ध पशुओं के साथ इकाई के साथ नहीं जोड़ा जायेगा।

निवेश – 20 हजार रुपए तक

सब्सिडी – सामान्य नागरिक अगर इस योजना के माध्यम से 4.50 लाख रुपये के निवेश पर 25% की सब्सिडी मिलेगी, और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के नागरिक को 600000 रुपए 33.33% की सब्सिडी प्राप्त होती है।

चौथी योजना

दूध परीक्षकों/ दूध निकालने की मशीनों पर खरीद/ अधिक मात्रा में दूध होने पर उसे ठंडा रखने के लिए फ्रिज (जिसकी क्षमता 2000 लीटर तक हो)।

निवेश – 18 लाख रुपए तक है।

सब्सिडी – सामान्य नागरिक अगर इस योजना के माध्यम से 4.50 लाख रुपये के निवेश पर 25% की सब्सिडी मिलेगी, और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के नागरिक को 600000 रुपए 33.33% की सब्सिडी प्राप्त होती है।

पांचवी योजना

स्वदेशी दूध उत्पादों का उत्पादन करने के लिए डेयरी प्रसंस्करण के उपकरण की खरीद।

निवेश –  राशि 12 लाख रुपए है।

सब्सिडी – सामान्य नागरिक अगर इस योजना के माध्यम से 300000 रुपये के निवेश पर 25% की सब्सिडी, और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के नागरिक को 400000 रुपए 33.33% की सब्सिडी प्राप्त हो सकती है।

छठी योजना

डेयरी उत्पाद परिवहन सुविधाएँ और शीत श्रृंखला स्थापना

निवेश: इस योजना के अंतर्गत कम से कम 24 लाख रुपये की निशेष्य करने की ज़रूरत पड़ेगी।

सब्सिडी – सामान्य नागरिक अगर इस योजना के माध्यम से 7.5 लाख रूपए पर 25% की सब्सिडी, और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के नागरिक को 10 लाख रुपये तक 33.33% की सब्सिडी प्राप्त होगी।

सातवीं योजना

दूध और दुग्ध उत्पादों के लिए कोल्ड स्टोरेज की सुविधा।

निवेश: इस योजना के तहत 30 लाख रुपये का निवेश करना होंगे।

सब्सिडी-  अस्पताल खोलने पर कुल खर्च का 25% सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा। और मोबाइल एरिया हेतु सरकार द्वारा 45,000 रुपए की सब्सिडी और स्थिर एरिया के लिए 60,000 रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के नागरिक को 33.33% की सब्सिडी प्राप्त होगी। यदि अस्पताल मोबाइल लोकेशन पर ज़्यादा से ज़्यादा 80,000 रुपए की सब्सिडी और स्थिर होने पर 60,000 तक की सब्सिडी प्राप्त होगी।

PM PRANAM Yojana

आठवीं योजना

निजी पशु चिकित्सा क्लिनिक की स्थापना

निवेश: 2.40 लाख रुपए तक/ स्थित क्लीनिक के लिए 1.80 लाख रुपए तक

सब्सिडी: व्यय का 25% अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के किसानों के लिए 33.33%। मोबाइल और स्थिर क्लीनिकों के लिए 45000 रुपए और 60000 रुपए सब्सिडी एससी/एसटी किसानों के लिए 80000 रुपये और 60000 रुपये।

नवी योजना

डेयरी मार्केटिंग आउटलेट / डेयरी पार्लर

निवेश: 56 हजार रुपए तक।

सब्सिडी: इस योजना के तहत पूंजीगत सब्सिडी विषय व्यय के लिए 25% या 14,000 रुपये एससी / एसटी किसानों के लिए 33.33% सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

नाबार्ड डेयरी फार्मिंग योजना के लाभार्थी

  • उद्यमी
  • किसान
  • कंपनियां
  • संगठित समूह
  • गैर सरकारी संगठन
  • असंगठित क्षेत्र

नाबार्ड योजना के तहत लोन प्रदान करने वाली संस्थाएं

  • व्यवसायिक बैंक
  • क्षेत्रीय बैंक
  • राज्य सहकारी बैंक
  • राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
  • अन्य संस्थान जो नाबार्ड

नाबार्ड योजना 2022 की योग्यता

  • इस योजना के तहत किसान, गैर-सरकारी संगठन, व्यक्तिगत उद्यमी, कंपनियां, असंगठित और संगठित क्षेत्र समूह आदि।
  • इच्छुक नागरिक इस योजना का लाभ सिर्फ एक ही बार प्राप्त कर सकता है।
  • इस योजना का लाभ एक परिवार के अलावा अन्य नागरिक को भी प्रदान किया जा सकता है लेकिन अलग जगह पर अलग इकाईयो के साथ स्थापना पर सहयता प्रदान की जाएगी। इस प्रकार की दो परियोजनाओं के बीच की दूरी न्यूतम 500 mtr होनी चाहिए।
  • इस योजना के तहत अंतगर्त नागरिक सभी घटकों के लिए सहयता प्राप्त कर सकता है लेकिन एक घटक के लिए सिर्फ एक बार योग्य होगा।

Nabard Yojana 2022 Online Registration

  • आपको पहले अपने मोबाइल एवं कम्प्यूटर के इंटरनेट ब्राउज़र में नाबार्ड योजना की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • सीके बाद आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज खुलकर आएगा।
नाबार्ड योजना
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर सुचना केंद्र के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
नाबार्ड योजना
  • इस नए पेज पर आपको योजना के तहत डाउनलोड पीडीऍफ़ के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इस फॉर्म में मालूम की गयी सभी जानकारी को दर्ज करना है।
  • अंत में आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह से आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

Nabard Scheme 2022 Offline Apply

  • किस तरह की डेरी फार्म खोलना चाहते है यह पहले आपको तय करना होगा।
  • जो इच्छुक नागरिक नाबार्ड योजना के तहत डेरी फार्म स्थापित करना चाहता है उनको अपने जिले के नाबार्ड ओफ्फिसिए जाना है।
  • अगर कोई नागरिक छोटा डेयरी फॉर्म स्थापित करना चाहता है तो उसको अपने करीबी बैंक में जाकर जानकारी प्राप्त करनी होगी।
  • बैंक में जाकर आपको आवेदन फॉर्म प्राप्त कर आवेदन करना होगा।
  • लाभ्यर्थी की लोन की राशि अधिक है तो नागरिक को नाबार्ड में अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट को जमा करना पड़ेगा।

Helpline Number

Address: Plot C-24, G Block, Bandra Kurla complex, BKC Road, Bandra East, Mumbai, Maharashtra 400051

Phone – (91) 022-26539895/96/99

Leave a Comment