Yojana Sanchalan Portal 2024: राजस्थान योजना संचलन पोर्टल रजिस्ट्रेशन & लॉगिन

Yojana sanchalan portal :- आज के समय में देश के युवाओ को डिजिटलकरण में बढ़ावा देने के लिए हर जगह पर हर कंपनी के द्वारा पेमेंट का भुगतान कैशलेस करने का कर्ज किया जा रहा है। जिसके लिए ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए विभिन तरह के प्लाट फॉर्म को लांच किया जा रहा है जिसके तहत सभी नागरिक आसानी से ऑनलाइन भुकतान कर सके। इसलिए हालि में राजस्थान सरकार के द्वारा नागरिको को कैशलेस पेमेंट करने के लिए Yojana Sanchalan Portal को लांच किया गया है। sanchalan.rajasthan.gov.in के माध्यम से राजस्थान के सभी नागरिक ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। यदि आप राजस्थान योजना संचालन पोर्टल से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो आप हमारे इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल 

Yojana Sanchalan Portal

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए योजना संचालन पोर्टल की शुरुआत की गई है इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक ऑनलाइन पेमेंट भुगतान कर सकेंगे। राज्य के नागरिक इस पोर्टल के माध्यम से वेंडर बिल पेमेंट आदि कर सकते है जिससे उन्हें काफी सरलता प्राप्त होगी। राज्य सरकार द्वारा इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से एजेंसी, कॉम्पोनेन्ट, स्कीम, SNA प्रक्रिया को शामिल किया है इन सभी से सम्बन्धी जानकारी आपको हम बताएँगे। जिससे आप आसानी से इस नई सुविधा का लाभ प्राप्त कर सके।

Yojana sanchalan portal

योजना संचालन पोर्टल Highlight

सेवा का नामSanchalan Portal Login
Full FormSingle Nodal Account
द्वारा प्रायोजितराज्य सरकार
राज्य का नामRajasthan
आधिकारिक वेबसाईटsanchalan.rajasthan.gov.in
आवेदन का मोडऑनलाइन
सेवा का स्टेटसअभी चालू है
Departmentमहिला एवं वाल विकाश विभाग

SNA के तहत योजनाएं

  • स्वास्थ्य योजनाएं
  • शिक्षा योजनाएं
  • किसानों के लिए योजनाएं
  • छात्रवृत्ति योजनाएं
  • महिलाओं के लिए योजनाएं
  • विकास योजनाएं

Agency

PFMS एवं SNA के शामिल कर एजेंसी को मैपिंग की जाएगी। जिससे आगे की भुगतान प्रक्रिया के लिए वर्चुअल राशि सिमा मिल जाएगी। इसके बाद वह बिल की आवंटन कर सकते है इसके अलावा इस पोर्टल पर SNA प्लेटफॉर्म अपने स्तर पर वेरिफिकेशन करेगी जो पूर्ण तरह से SNA के द्वारा संचालित की जाएगी।

Component

कॉम्पोनेन्ट एक तरह से भुगतान है जो SNA के द्वारा प्राप्त किया जाएगा। SNA, PFM कोड के साथ IFMS मैप करने एवं श्रेणियों के अनुसार भुगतान प्रक्रिया का संचालन करेगा। भुगतान कॉम्पोनेन्ट और श्रेणी शीर्ष निष्पादित किया जाएगा।

Scheme

राजस्थान सरकार द्वारा संगठित योजनाओ का सञ्चालन किया जाता है जिसको सामाजिक कल्याण के तैयार किया जाता है इस योजनाओ के माध्यम से सामाजिक एवं आर्थिक समस्याओ का निवारण किया जाता है इस पोर्टल के माध्यम से सभी तरह के भुगतान को कैशलेस और पेपरलेस बनाया जाता है।

SAN( सिंगल नोडल अकाउंट )

सिंगल नोडल अकाउंट जो एक ऑनलाइन भुगतान प्लेटफॉर्म है इसकी सहायता से सरकारी योजना और कार्यान्वयन एजेंसियों के बीच PFMS सिस्टम के साथ में किया जाता है सभी प्रक्रिया SNA यानि ( सिंगल नोडल अकाउंट ) द्वारा संचालित की जाती है जो भी बैंक नामित है उन एजेंसियों खाते ओपन किये जाते है जिन्हे IFMS के साथ मैपिंग की जाती है SNA एजेंसियों के लिए एक साथ समय सीमा तय करेगा। जिससे एजेंसीयों को आगे भुगतान के लिए राशि प्राप्त होगी।

राजस्थान योजना संचलन पोर्टल से जुड़े विभाग

  • सहकारिता विभाग
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
  • राजस्व विभाग
  • ग्रामीण विकास
  • प्रशासनिक सुचना विभाग
  • जान जाति क्षेत्रीय विकास विभाग
  • खान एवं भूविज्ञानं विभाग
  • ऊर्जा विभाग
  • प्राथमिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग आदि

Single Nodel Account द्वारा संचालित योजनाए

  • स्वास्थ्य योजना
  • महिलाओ के लिए योजनाए
  • शिक्षा सम्बन्धी योजना
  • विकास योजनाए
  • छात्रवृति योजना

राजस्थान योजना संचालन पोर्टल 2024 पर लॉगिन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको अब लॉगइन का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा।
  • इसके बाद नेए पेज पर आपको यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर देना है
  • दर्ज करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आप राजस्थान योजना संचालन पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।

योजना संचलन पोर्टल पंजीकरण

  • राजस्थान योजना संचालन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर साइन अप या रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण फॉर्म में सभी अनिवार्य विवरण सही-सही भरें।
  • नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक पूरा हो गया है।
  • आपके सफल पंजीकरण का ईमेल आपके पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा।

Leave a Comment