MSME Loan Eligibility – एमएसएमई बिजनेस लोन स्कीम 2022 Apply Online

एमएसएमई बिजनेस लोन स्कीम | MSME Business Loan Scheme 2021 Apply Online | msme loan for new business | एमएसएमई लघु उद्योग लोन योजना ऑनलाइन फॉर्म | एमएसएमई बिजनेस लोन स्कीम 2022

नमस्कार दोस्तों आज हम अपने लेहक के माध्यम से एमएसएमई (MSME) बिजनेस लोन स्कीम के बारे में बात करेंगे और इस योजना से जुडी पूरी जानकारी आपको प्रदान करेंगे और साथ ही ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया भी बताएँगे। जबसे हमारे देश में सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम (एमएसएमई) कर्ज मिलने की समस्य से जूझ रहा है। तब देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक ऐसा पोर्टल लांच किया जो मात्र एमएसएमई को केवल 59 मिनट में 1 करोड़ रुपए मंज़ूरी देगा। देश के केंद्रीय मंत्री श्री अरुण जेटली जी ने एमएसएमई क्रेडिट स्पेस के लिए 59 मिनट में एमएसएमई बिजनेस लोन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया एवं ऑनलाइन और त्वरित ऋण की सुविधा को शुरु किया है। अरुण जेटली जी ने इस सुविधा को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक वेब पोर्टल लांच किया – psbloansin59minutes.com | इस पोर्टल के माध्यम से देश के सभी इच्छुक एवं योग्य व्यक्तियों के लिए इन-सिद्धांत स्वीकृति को प्राप्त करने के सक्ष्म किया जायेगा। MSME Business Loan Scheme के अंतर्गत अगर देश का कोई व्यक्ति नया कारोबार खोलना चाहता है तो वह इस लोन को मात्र 59 मिनट में 1 करोड़ रुपए का लोन उपलब्ध कराया जायेगा।

MSME Business Loan Scheme 2022 In Hindi

दोस्तों जैसे हमने आपको ऊपर बताया है अपने इस लेहक के माध्यम से की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने MSME Loan Subsidy Scheme के अंतर्गत एक ऐसा पोर्टल को लॉच किया गया है। जो केवल  एमएसएमई को केवल 59 मिनट में 1 करोड़ रुपए के कर्ज को मंज़ूरी देगा। पीएम मोदी ने कहा था इस पोर्टल को लांच करते समय व्यक्ति को अपने घर से ऑफिस पहुंचने तक लगने वाले समय में व्यक्ति लोन प्राप्त कर सकता है। पीएम मोदी ने कहा था की अपने प्राइवेट पायलट प्रोजेक्ट चलाया था जिसमे पीएम मोदी के द्वारा 72,000 एमएसएमई को जोड़ने का लक्ष्य रखा था। आज के समय में इसमें 72743 एमएसएमई शामिल किये जा चुके है।

MSME-Loan-bussines scheme

योजना का नाम MSME Business Loan Scheme 2022
शुरू किया गया By PM Narendra Modi
लांच वर्ष 2017
योजना प्रकार बिजनेस लोन (Loan)
सम्बंधित विभाग/मंत्रालय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय
आधिकारिक वेबसाइट psbloansin59minutes
आर्टिकल श्रेणी Central Goverment

एमएसएमई बिजनेस लोन योजना के लाभ क्या है?

Benefits of MSME Business Loan Scheme – पीएम नरेंद्र मोदी जी का कहना है की जीएसटी रजिस्‍टर्ड इकाई के लिए जीएसटी पोर्टल पर ही लोन आवेदन करने विक्लप उपलब्ध कराया है। मोदी ने कहा की जब आप जीएसटी रिटर्न फाइल भरते हो ,जब आपसे ,मालूम किया जायेगा क्या आप लोन लेना चाहते हो। जीएसटी रजिस्‍टर्ड इकाई को कर्ज की ब्याज दर पर 2 प्रतिशत की रियायत भी साथ में दी जाएगी। पीएम मोदी का कहना की आपके पास जीएसटी का एक हिस्सा होना ईमानदार करदाता होना है।
एमएसएमई बिजनेस लोन योजना के लिए की गयी ये 9 घोषणाएं

  • 59 मिनट लोन पोर्टल देशव्यापी लांच किया जायेगा।
  • जीएसटी के तहत पंजीकृत एमएसएमई इकाइयों को एक करोड़ रुपए तक के नई ब्याज दर पर दो प्रतिशत की छूट है।
  • निर्यातकों को निर्यात से पहले और बाद की सभी जरूरतों पर कर्ज के लिए ब्याज सहयता 3% से बढ़ाकर 5% प्रतिशत कर दी गयी है।
  • एमएसएमई से सार्वजनिक कंपनी के लिए अनवार्य खरीद को 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 25प्रतिशत करने का फैसला लिया है।
  • सभी अपनी Vendors-MSME’s प्लेटफार्म को पंजीकृत कराएँगे। जिससे उनके द्वारा खरीद में MSMEs ज़्यादा ज़्यादा लाभ मिलेगा।
  • भारत सरकार ने कंपनी अधिनियम 2013 में बहुत बड़ा बदलाव कर , MSMEs को कानूनी जटिलताओं राहत दी थी।
  • सरकार आप पर भरोसा करके Self-Certification पर आपके रिटर्न स्वीकृत करेगी। Labor Department की तरह पर्यावरण के Routine Inspection समाप्त होंगे फिर 10 प्रतिशत MSMEs का निरीक्षण होगा।
  • वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण कानूनों के तहत MSME के लिए दोनों एक एक कर करके ,अब सिर्फ एक ही Consent अनिवार्य होगा।

MSME Business Loan Scheme के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • जीएसटी पहचान संख्या (GSTIN),
  • आयकर ई फाइलिंग पासवर्ड और एक्सएमएल प्रारूप में नवीनतम 3 वर्षों के लिए निवेश / जन्म या आईटीआर की तिथि
    वर्तमान ए/सी – नेट बैंकिंग पिछले 6 महीनों के लिए उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड या बैंक स्टेटमेंट
  • निदेशक/ मालिक विवरण: मूल, व्यक्तिगत, शैक्षिक और स्वामित्व विवरण
एमएसएमई बिजनेस लोन योजना के अंतर्गत 12 घोषणाएं की गई है।
  • सरकार के द्वारा 59 मिनट लोन पोर्टल का देशव्यापी एप लांच किया जायेगा।
  • जीएसटी के साथ पंजीकृत एमएसएमई इकाइयों को एक करोड़ रुपए तक के कर्ज पर ब्याज दर में 2 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।
  • निर्याताओं के लिए ब्याज दर बढ़ाकर 3% से बढ़ाकर 5% कर दी गई है।
  • एमएसएमई से सार्वजनिक कंपनियों के लिए अनिवार्य खरीद को 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने का फैसला लिया गया है।
  • केंद्र सरकार के द्वारा अब GeM की सदस्यता लेना जरुरी कर दिया गया है।
  • वह सभी Vendors-MSME’s को इस पर पंजीकृत कराएंगे।
  • अब देश की MSME सेक्टर की फार्मा कंपनियों को बिजनेस करने में आसानी होगी।
  • अधिनियम 2013 में बहुत बड़ा बदलाव कर, MSMEs को कानूनी जटिलताओं फैसला लिया गया है।
  • आप सरकार पर भरोसा करके अपनी elf-Certification पर आपके रिटर्न स्वीकृत कर सकते है। Labor Department की तरह
  • पर्यावरण के Routine Inspection समाप्त होंगे और सिर्फ 10 प्रतिशत MSMEs का निरीक्षण किया जायेगा।
  • वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण कानूनों के तहत MSMEs के लिए दोनों एक एक करके एक ही Consent अनिवार्य किया जायेगा।
केवल 59 मिनट में एमएसएमई बिजनेस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
  • Apply Online for MSME Business Loan in 59 Minutes Only – एमएसएमई बिजनेस लोन के तहत ऑनलाइन पंजीकरण करने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गयी है।
  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाना होगा।
  • आपको होम पेज पर , एमएसएमई बिजनेस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पंजीकरण भरे।
  • नाम, ई-मेल आईडी और मोबाइल फोन नंबर जैसे आवश्यक विवरण भरे।
  • उसके बाद आपके पास ओटीपी प्राप्त होगा इसे दर्ज करे और “Proceed” पर क्लिक करे।
  • अब आप अपना पासवर्ड बदले। एमएसएमई बिजनेस लोन ऑनलाइन फॉर्म खोलने के लिए नए व्यवसाय के लिए फण्ड की आवश्यकता है” के रूप में अपनी आवश्यकता चयन करे।
  • आपको यहाँ अपना विवरण दर्ज करना होगा और अपनी भागीदारों चयन करना होगा।
  • इन सब के आपका ऋण को मंज़ूर करने की मंज़ूरी मिल जाएगी।

PSB-Loans-in-59-Minutes-Online-Application-Form

ऋण आवेदन जमा करने के बाद,वेब पोर्टल ऋण अनुमोदन से पहले बैंक इसकी जांच करेगा। यह वेबपोर्टल धोखाधड़ी और ऋण की मंज़ूरी से पहले उत्पादों की जांच के लिए कॉर्पोरेट मामले एवं क्रेडिट सुचना बूयरो मंत्रालय से जुड़ा हुआ है आपको अपनी बैंक स्टेटमेंट के साथ साथ अपना जीएसटी और आयकर (IT) जमा करना होगा।

MSME Business Loan Scheme Helpline
  • हेल्पलाइन नंबर: (079) 4105-5999 / (+91) 95120-15768
  • आधिकारिक ईमेल आईडी: support@psbloansin59minutes.com
  • सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय अधिकारी वेबसाइट: https://msme.gov.in/

1 thought on “MSME Loan Eligibility – एमएसएमई बिजनेस लोन स्कीम 2022 Apply Online”

Leave a Comment