मानव सम्पदा पोर्टल: ehrms.upsdc.gov.in छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन

आज के बढ़ते युग के साथ आम ज़िन्दगी में डिजिटलकरण का बहुत एहम किरदार देखने को मिलता है विभिन प्रकार की सुविधाएं ऑनलाइन के माध्यम से उपलब्ध की जा रही है ऐसे ही एक योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई है | जिसका नाम मानव सम्पदा पोर्टल है | इस पोर्टल के माध्यम से शिक्षक तथा गैर शिक्षक कर्मचारी छुट्टी लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल का उपयोग कर नागरिक बड़ी ही आसानी से छुट्टी के लिए घर बैठे भी आवेदन कर सकते है कर्मचारी को दफ्तर आने जाने की भी आवशकता नहीं पड़ेगी। तो आज हम आप सभी को Manav Sampada Portal के बारे जानकारी प्रदान करेंगे जैसे- मानव सम्पदा पोर्टल क्या है, इसका उद्देश्य,लाभ एवं विशेषता, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि अगर आप इस पोर्टल की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Manav Sampada Portal 2023

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल को शुरू किया गया है, शिक्षक तथा गैर शिक्षण कर्मचारियों को छुट्टी लेने के लिए पोर्टल पर ऑनलइन आवेदन करना होगा। उत्तरप्रदेश की Education Council द्वारा यह सूचित किया गया के अगर शिक्षक तथा गैर शिक्षण कर्मचारियों को छुट्टी चाहिए है तो उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा इसी बात को धियान रखते हुए यूपी सरकार ने Manav Sampada Portal  को आरम्भ किया गया। आवेदन करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इस पोर्टल पर अवकाश प्रबंध सर्विस बुक के रखरखाव आदि जैसी सुविध उपलब्ध है।

  • चाइल्ड केयर लीव
  • मेटरनिटी लीव
  • मिसकैरेज लीव
  • कैजुअल लीव
  • मेडिकल लीव

Manav Sampada Service Book

राज्य सरकार द्वारा नागरिको के लिए सर्विस बुक सुविधा भी Manav Sampada Portal पर उपलब्ध की जा रही है जो इच्छुक नागरिक सर्विस बुक को देखने की रूचि रखता है वह आसानी से पोर्टल पर जाकर देख सकते है परतनु मानव संपदा सर्विस बुक देखने के लिए शिक्षक तथा गैर शिक्षण कर्मचारियों के पास एम्प्लोयी कोड होना ज़रूरी है। इस Employee Code का उपयोग कर आप सर्विस बुक देख सकते है बिना एम्प्लोयी कोड के आप सर्विस बुक देखने में असमर्थ रहेंगे।

Highlight of Manav Sampada Portal 2023

पोर्टल का नामManav Sampada Portal
किस ने लांच कियाभारत सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यछुट्टी की जानकारी का आवेदन करने के लिए पोर्टल शुरू किया गया
साल2023
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें
मानव सम्पदा पोर्टल का उद्देश्य

मानव सम्पदा पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य शिक्षक तथा गैर शिक्षण कर्मचारियों को छुट्टी लेने के लिए पोर्टल पर ऑनलइन आवेदन करना होगा। इस पोर्टल के शुरू होने से ऑनलाइन के माध्यम नागरिक बड़ी आसानी से आवेदन कर पाएंगे साथ ही समय की बचत होगी और घर रहते भी Manav Sampda Portal का उपयोग कर आवेदन किया जा सकता है दफ्तर आने जाने की भी अवेहकता नहीं पड़ेगी। इस पोर्टल के मदद से सरकार को रिकॉर्ड बनाने में भी आसानी होगी क्योंकि मानव सम्पदा पोर्टल पर कर्मचारी से संबंधित सभी जानकारी डिजिटल मोड में उपलब्ध होती है। सरकार द्वारा शुरू किया गया यह पोर्टल कर्मचारियों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगा।

EHRMS Features

  • जॉइनिंग/रिलीविंग ऑनलाइन
  • ऑनलाइन टूर
  • ऑनलाइन ट्रांसफर
  • डायनामिक ACR
  • ऑनलाइन प्रमोशन
  • ऑनलाइन लीव
  • रोल बेस्ड एक्सेस
  • DPC
  • ऑनलाइन ACR
  • डायनामिक सर्विसेज
  • ऑनलाइन APR
  • जोइनिंग तथा रिलीविंग ऑर्डर
  • डायनेमिक फॉर्म वाइज हेल्प
  • ऑनलाइन पेंशन
  • स्थाई भाषा में मैं न्यूज़ तथा फॉर्म उपलब्ध
  • डैशबोर्ड फॉर डीएसएस
  • ऑनलाइन ग्रीवेंस
  • कस्टमाइज ऑर्डर फॉरमैट at डिपार्टमेंट लेवल
  • यूजर डिफाइंड फॉर्म
  • स्टैंडर्डाइज्ड ऑफ सर्विस बुक फॉरमैट इन 12 फॉर्म्स
  • सेल्फ रजिस्ट्रेशन थ्रू API
  • ऑनलाइन क्वेरी विद इन द डिपार्टमेंट ऑफिशल्स
  • ऑनलाइन वैकेंसी/रिक्रूटमेंट
  • मल्टी लिंगवाल SSRS

कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन सर्विस

इस पोर्टल के माध्यम से कर्मचारी विभिन प्रकार की ऑनलाइन सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकता है आवेदन करने के लिए फॉर्मेट डिपार्टमेंट द्वारा बनाया जाएगा। कर्मचारी द्वारा केवल अपनी डिटेल्स को दर्ज करना होगा और रिपोर्टिंग ऑफिसर को भेजना होगा। अगर रिपोर्टिंग ऑफिसर की तरफ से जवाब नहीं आता तो कर्मचारी आवेदन पत्र में संसोधन करके दोबारा से अपनी रिक्वेस्ट भेज सकता है। जैसे ही आवेदन पत्र रिपोर्टिंग ऑफिसर के द्वारा वेरीफाई हो जाता है फिर बाद में निवेदन उच्चतर प्राधिकारी को भेजा जाता है। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑफिसर निवेदन का जवाब देता है।

  • जीआईएस
  • टीए बिल
  • अप्लाई फॉर कार एडवांस
  • ट्यूशन फीस
  • अप्लाई एलटीसी एडवांस
  • अप्लाई फॉर अकोमोडेशन (हाउस एलॉटमेंट)
  • एनओसी फॉर फॉरेन विजिट
  • रिक्विजिशन फॉर कंस्यूमेबल
  • मेडिकल रीइंबर्समेंट
  • चिल्ड्रन एजुकेशन
  • इश्यू जीपीएफ नंबर
  • अप्लाई फॉर जीपीएफ एडवांस विड्रोल
  • अप्लाई फॉर कंप्यूटर एडवांस
  • डीएल एनकैशमेंट
  • अप्लाई एचबीए
  • एनओसी फॉर हायर स्टडीज
  • अप्लाई फॉर ब्रीफकेस/लेडीस बैग
  • टेलीफोन reimbursement
  • न्यूज़ पेपर reimbursement
  • ट्रांसफर रिक्वेस्ट

Manav Sampada Portal Benefits

  • विभाग द्वारा इस पोर्टल पर सभी कर्मचारियों एवं अफसरों का विवरण दर्ज किया जाएगा इस तरह रिकॉर्ड रखने में आसानी होगी।
  • राज्य के जो भी कर्मचारी छुट्टी प्राप्त करना चाहता है उन्हें इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा।
  • Manav Sampada Portal पर सभी कर्मचारियों और शिक्षकों का पूरा विवरण दर्ज किया जाता है ।
  • मानव संपदा पोर्टल में अपने यहां के डॉक्टरों, कर्मचारियों व अधिकारियों का डाटा दर्ज कराया है। जिस वजह से स्वास्थ्य विभाग को इस पोर्टल से काफी सुविधा हो रही है। इसी को देखते हुए सरकार ने यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में शुरू कर दिया है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से सभी तरह की छुट्टियों  के लिए आवेदन ऑनलाइन स्वीकृत किए जाएंगे
  • उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षक कर्मचारी इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है ।

Manav Sampada Portal Eligibility

  • उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी इस पोर्टल पर आवेदन कर सकते है
  • सरकारी कर्मचारी ही इस पोर्टल का उपयोग कर छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते है
  • इस पोर्टल का उपयोग करने से पहले कर्मचारी को यह सुनिचित करना है, विभाग द्वारा साइट पर पंजीकरण करवा लिया गया है या नहीं।
  • यदि कर्मचारी के विभाग द्वारा पंजीकरण नहीं करवाया गया है तो वह इस पोर्टल पर आवेदन नहीं कर सकता।

मानव सम्पदा पोर्टल पर छुट्टी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया

First Step
  • आपको पहले मानव सम्पदा की ऑफिसियल वेबसाइट ओर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
मानव सम्पदा पोर्टल
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको eHRMS Login के विकल्प पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म खुलकर आएगा ।
मानव सम्पदा पोर्टल
  • इस फॉर्म में आपको Department /  Head Quarter में Directorate Of Basic Education , User ID  आदि का चयन करना होगा
  • फिर आपको अपना पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा
  • इसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा ।
Manav Sampada Portal
  • लॉगिन बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आजाएगा।
  • इसके बाद आपके सामनें एक फार्म खुलेगा
  • लॉग इन करते समय पोर्टल की तरफ से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त किए OTP को दर्ज करना होगा

ऑनलाइन सर्विस रिक्वेस्ट की जानकारी देखने की प्रक्रिया

  • आवेदक को सबसे पहले मानव सम्पदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको अब फीचर्स टैब के अंतर्गत “ऑनलाइन सर्विस रिक्वेस्ट ” के विकल्प पर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • आपको ऑनलाइन सर्विस रिक्वेस्ट से संबंधित सभी जानकारी दिखाई देगी।  आप यहाँ सम्बंधित जानकारी देख सकते है।

Leave a Comment