Manav Sampada Portal: ehrms.upsdc.gov.in Login, मानव सम्पदा पोर्टल

Manav Sampada Portal Login & Registration @ ehrms.upsdc.gov.in | मानव सम्पदा पोर्टल छुट्टी के लिए आवेदन करे और Manav Sampada Portal e-Service Book डाउनलोड करे

आज के बढ़ते युग के साथ आम ज़िन्दगी में डिजिटलकरण का बहुत एहम किरदार देखने को मिलता है विभिन प्रकार की सुविधाएं ऑनलाइन के माध्यम से उपलब्ध की जा रही है ऐसे ही एक योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई है | जिसका नाम मानव सम्पदा पोर्टल है | इस पोर्टल के माध्यम से शिक्षक तथा गैर शिक्षक कर्मचारी छुट्टी लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल का उपयोग कर नागरिक बड़ी ही आसानी से छुट्टी के लिए घर बैठे भी आवेदन कर सकते है कर्मचारी को दफ्तर आने जाने की भी आवशकता नहीं पड़ेगी। तो आज हम आप सभी को Manav Sampada Portal के बारे जानकारी प्रदान करेंगे जैसे- मानव सम्पदा पोर्टल क्या है, इसका उद्देश्य,लाभ एवं विशेषता, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि अगर आप इस पोर्टल की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े।

मानव सम्पदा पोर्टल 2022

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल को शुरू किया गया है, शिक्षक तथा गैर शिक्षण कर्मचारियों को छुट्टी लेने के लिए पोर्टल पर ऑनलइन आवेदन करना होगा। उत्तरप्रदेश की Education Council द्वारा यह सूचित किया गया के अगर शिक्षक तथा गैर शिक्षण कर्मचारियों को छुट्टी चाहिए है तो उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा इसी बात को धियान रखते हुए यूपी सरकार ने Manav Sampada Portal  को आरम्भ किया गया। आवेदन करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इस पोर्टल पर अवकाश प्रबंध सर्विस बुक के रखरखाव आदि जैसी सुविध उपलब्ध है। यूपी पंचामृत योजना क्या है जाने पूरी डिटेल्स क्लिक करके

  • चाइल्ड केयर लीव
  • मेटरनिटी लीव
  • मिसकैरेज लीव
  • कैजुअल लीव
  • मेडिकल लीव

Digi Shakti Portal

Manav Sampada Service Book

राज्य सरकार द्वारा नागरिको के लिए सर्विस बुक सुविधा भी Manav Sampada Portal पर उपलब्ध की जा रही है जो इच्छुक नागरिक सर्विस बुक को देखने की रूचि रखता है वह आसानी से पोर्टल पर जाकर देख सकते है परतनु मानव संपदा सर्विस बुक देखने के लिए शिक्षक तथा गैर शिक्षण कर्मचारियों के पास एम्प्लोयी कोड होना ज़रूरी है। इस Employee Code का उपयोग कर आप सर्विस बुक देख सकते है बिना एम्प्लोयी कोड के आप सर्विस बुक देखने में असमर्थ रहेंगे। मेरा राशन कार्ड एप डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे

Highlight of Manav Sampada Portal 2022

पोर्टल का नाममानव संपदा पोर्टल 2022
किस ने लांच कियाभारत सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यछुट्टी की जानकारी का आवेदन करने के लिए पोर्टल शुरू किया गया
साल2022
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें
Manav Sampada Portal Statistics
Registered Departments80
Department administrators191
Registered employees1210679

UP CM Fellowship Yojana

मानव सम्पदा पोर्टल का उद्देश्य

मानव सम्पदा पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य शिक्षक तथा गैर शिक्षण कर्मचारियों को छुट्टी लेने के लिए पोर्टल पर ऑनलइन आवेदन करना होगा। इस पोर्टल के शुरू होने से ऑनलाइन के माध्यम नागरिक बड़ी आसानी से आवेदन कर पाएंगे साथ ही समय की बचत होगी और घर रहते भी Manav Sampda Portal का उपयोग कर आवेदन किया जा सकता है दफ्तर आने जाने की भी अवेहकता नहीं पड़ेगी। इस पोर्टल के मदद से सरकार को रिकॉर्ड बनाने में भी आसानी होगी क्योंकि मानव सम्पदा पोर्टल पर कर्मचारी से संबंधित सभी जानकारी डिजिटल मोड में उपलब्ध होती है। सरकार द्वारा शुरू किया गया यह पोर्टल कर्मचारियों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगा।

EHRMS Features

  • जॉइनिंग/रिलीविंग ऑनलाइन
  • ऑनलाइन टूर
  • ऑनलाइन ट्रांसफर
  • डायनामिक ACR
  • ऑनलाइन प्रमोशन
  • ऑनलाइन लीव
  • रोल बेस्ड एक्सेस
  • DPC
  • ऑनलाइन ACR
  • डायनामिक सर्विसेज
  • ऑनलाइन APR
  • जोइनिंग तथा रिलीविंग ऑर्डर
  • डायनेमिक फॉर्म वाइज हेल्प
  • ऑनलाइन पेंशन
  • स्थाई भाषा में मैं न्यूज़ तथा फॉर्म उपलब्ध
  • डैशबोर्ड फॉर डीएसएस
  • ऑनलाइन ग्रीवेंस
  • कस्टमाइज ऑर्डर फॉरमैट at डिपार्टमेंट लेवल
  • यूजर डिफाइंड फॉर्म
  • स्टैंडर्डाइज्ड ऑफ सर्विस बुक फॉरमैट इन 12 फॉर्म्स
  • सेल्फ रजिस्ट्रेशन थ्रू API
  • ऑनलाइन क्वेरी विद इन द डिपार्टमेंट ऑफिशल्स
  • ऑनलाइन वैकेंसी/रिक्रूटमेंट
  • मल्टी लिंगवाल SSRS

कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन सर्विस

इस पोर्टल के माध्यम से कर्मचारी विभिन प्रकार की ऑनलाइन सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकता है आवेदन करने के लिए फॉर्मेट डिपार्टमेंट द्वारा बनाया जाएगा। कर्मचारी द्वारा केवल अपनी डिटेल्स को दर्ज करना होगा और रिपोर्टिंग ऑफिसर को भेजना होगा। अगर रिपोर्टिंग ऑफिसर की तरफ से जवाब नहीं आता तो कर्मचारी आवेदन पत्र में संसोधन करके दोबारा से अपनी रिक्वेस्ट भेज सकता है। जैसे ही आवेदन पत्र रिपोर्टिंग ऑफिसर के द्वारा वेरीफाई हो जाता है फिर बाद में निवेदन उच्चतर प्राधिकारी को भेजा जाता है। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑफिसर निवेदन का जवाब देता है।

  • जीआईएस
  • टीए बिल
  • अप्लाई फॉर कार एडवांस
  • ट्यूशन फीस
  • अप्लाई एलटीसी एडवांस
  • अप्लाई फॉर अकोमोडेशन (हाउस एलॉटमेंट)
  • एनओसी फॉर फॉरेन विजिट
  • रिक्विजिशन फॉर कंस्यूमेबल
  • मेडिकल रीइंबर्समेंट
  • चिल्ड्रन एजुकेशन
  • इश्यू जीपीएफ नंबर
  • अप्लाई फॉर जीपीएफ एडवांस विड्रोल
  • अप्लाई फॉर कंप्यूटर एडवांस
  • डीएल एनकैशमेंट
  • अप्लाई एचबीए
  • एनओसी फॉर हायर स्टडीज
  • अप्लाई फॉर ब्रीफकेस/लेडीस बैग
  • टेलीफोन reimbursement
  • न्यूज़ पेपर reimbursement
  • ट्रांसफर रिक्वेस्ट

यूपी खेत तालाब योजना

Manav Sampada Portal Benefits

  • विभाग द्वारा इस पोर्टल पर सभी कर्मचारियों एवं अफसरों का विवरण दर्ज किया जाएगा इस तरह रिकॉर्ड रखने में आसानी होगी।
  • राज्य के जो भी कर्मचारी छुट्टी प्राप्त करना चाहता है उन्हें इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा।
  • Manav Sampada Portal पर सभी कर्मचारियों और शिक्षकों का पूरा विवरण दर्ज किया जाता है ।
  • मानव संपदा पोर्टल में अपने यहां के डॉक्टरों, कर्मचारियों व अधिकारियों का डाटा दर्ज कराया है। जिस वजह से स्वास्थ्य विभाग को इस पोर्टल से काफी सुविधा हो रही है। इसी को देखते हुए सरकार ने यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में शुरू कर दिया है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से सभी तरह की छुट्टियों  के लिए आवेदन ऑनलाइन स्वीकृत किए जाएंगे
  • उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षक कर्मचारी इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है ।

Manav Sampada Portal Eligibility

  • उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी इस पोर्टल पर आवेदन कर सकते है
  • सरकारी कर्मचारी ही इस पोर्टल का उपयोग कर छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते है
  • इस पोर्टल का उपयोग करने से पहले कर्मचारी को यह सुनिचित करना है, विभाग द्वारा साइट पर पंजीकरण करवा लिया गया है या नहीं।
  • यदि कर्मचारी के विभाग द्वारा पंजीकरण नहीं करवाया गया है तो वह इस पोर्टल पर आवेदन नहीं कर सकता।

यूपी आसान किस्त योजना

मानव सम्पदा पोर्टल पर छुट्टी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया

First Step
  • आपको पहले मानव सम्पदा की ऑफिसियल वेबसाइट ओर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
मानव सम्पदा पोर्टल
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको eHRMS Login के विकल्प पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म खुलकर आएगा ।
मानव सम्पदा पोर्टल
  • इस फॉर्म में आपको Department /  Head Quarter में Directorate Of Basic Education , User ID  आदि का चयन करना होगा
  • फिर आपको अपना पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा
  • इसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा ।
Manav Sampada Portal
  • लॉगिन बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आजाएगा।
  • इसके बाद आपके सामनें एक फार्म खुलेगा
  • लॉग इन करते समय पोर्टल की तरफ से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त किए OTP को दर्ज करना होगा
Second Step
  • आपको अब यहाँ पर ऑनलाइन लीव{ Online Leave} फिर लीव अप्लाई {Apply Leave} के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Manav Sampada Portal
  • इसके पश्चात आपको अब सिलेक्टेड रिपोर्टिंग ऑफिसर { Selecet Reporting Officer} के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Manav Sampada Portal
  • फिर आपको Add A Reporting Officer पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपके सामने एक फार्म खुलकर आएगा
  • इस फॉर्म आपको Online Service में Leave  Select करना होगा ।Destination में Block Education Officer select करना है
Manav Sampada Portal
  • Reporting Officer में सम्बंधित अधिकारी का नाम पर क्लिक करे और Save कर दे
  • अब वापस Online Leave पर जाकर Apply Leave पर जाएँ
Manav Sampada Portal
  • Leave Type में  Leave Select करे
  • कब से छुट्टी चाहिए उसकी Date Select करे
  • कब तक के लिए छुट्टी चाहिए उसकी Date Select करे
  • Leave Days अपने आप हिसाब होकर आ जायेंगे
  • Ground जिस कारण आपको छुट्टी चाहिए वो लिखना होगा |
Manav Sampada Portal
  • Address During Leave छुट्टियों में रहनें का पता बताये
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आपका प्रार्थना पत्र ऑनलाइन सबमिट होजाएगा
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही स्वीकृत या अस्वीकृत की सुचना प्राप्त होगी।
Manav Sampada Portal login Process
  • आपको पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको eHRMS लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको विभाग का चियन करना होगा।
  • इसके बाद आपको यूजर आईडी पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अंत में आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आप आसानी से लॉगइन कर पाएंगे।
मानव संपदा सर्विस बुक देखने की प्रक्रिया
  • आपको पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको eHRMS लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने ने बाद आपके सामने अगले पेज पर लॉगिन फॉर्म खुलकर आजाएगा।
  • इस फॉर्म में यूज़र नाम,पासवर्ड ,यूजर डिपार्टमेंट और कैप्चा कोड दर्ज करना है
  • इसके बाद आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक  होगा
  • इसके बाद एम्प्लोयी डेशबोर्ड कर पहुंच जायेगे।
  • फिर आपको एम्प्लोयी सर्विस बुक डिटेल्स का लिंक दिखाई देगा आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
Manav Sampada Portal
  • क्लिक करने के बाद आपको अपना eHRMS कोड दर्ज करना होगा और मालूम की गई सभी जानकारी जैसे स्टेट नाम , Parent Department ,Present Posting Office State , Present Posting District , Employee Code/Name , Captcha Text , Enter Above Captcha Solution को दर्ज करना होगा
  • सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Search के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप मानव संपदा सर्विस बुक डाउनलोड कर सकते है।
Manav Sampada Portal

Manav Sthapana Mobile App Download

  • आपको पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Download mSthapana के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आजाएगा।
  • इस पेज पर आप mSthapana मोबाइल ऍप डाउनलोड कर सकते है।
Manav Sampada Portal Important Downloads
मानव सम्पदा लागू करने की प्रक्रियायहां क्लिक करें
मानव सम्पदा में डिपार्टमेंट एडमिनिस्ट्रेटर्स द्वारा किए जाने वाले कार्ययहां क्लिक करें
मानव सम्पदा में विभागीय पंजीकरण का फॉर्मयहां क्लिक करें
मानव सम्पदा में कर्मचारी पंजीकरण का फॉर्मयहां क्लिक करें
सेवा पुस्तिका डेटा संग्रह फॉर्मयहां क्लिक करें
परफॉर्मेंस आधारित स्थानांतरण प्रक्रियायहां क्लिक करें
अरुणाचल प्रदेशयहां क्लिक करें
असमयहां क्लिक करें
बिहारयहां क्लिक करें
चंडीगढ़यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़यहां क्लिक करें
दादर एंड नगर हवेली एंड दमन एंड दिउयहां क्लिक करें
दिल्लीयहां क्लिक करें
गोवायहां क्लिक करें
गुजरातयहां क्लिक करें
हिमाचल प्रदेशयहां क्लिक करें
HRMS डेमों स्ट्रेटयहां क्लिक करें
झारखंडयहां क्लिक करें
महाराष्ट्रयहां क्लिक करें
मिजोरमयहां क्लिक करें
पुडुचेरीयहां क्लिक करें
पंजाबयहां क्लिक करें
सिक्किमयहां क्लिक करें
तेलंगानायहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेशयहां क्लिक करें
उत्तराखंडयहां क्लिक करें

Feedback भेजने की प्रक्रिया

  • आपको पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
Manav Sampada Portal
  • होम में आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको फीडबैक के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने फीडबैक फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • अब इस फॉर्म में मालूम की गई सभी जानकरी जैसे- Feedback, Name, Email ID, Mobile Number को दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आफ सफलतापूर्वक फीडबैक दर्ज कर पाएंगे।
CONTACT DETAILS

Technical Support:-(Software Problems)

NIC, Manav Sampada Technical Support Team –

Email ID- ehrms-up@gov.in

Other Support:-(Data Entry / Modification)

Contact your Establishment office Manav Sampada Nodal Officer.

Leave a Comment