बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, उद्देश्य, मुख्य तथ्य जाने

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi, Kharif Apply Online, बिहार राज्य फसल सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन करे और Bihar Fasal Bima Yojana लॉगिन करे एवं योजना के लाभ, उद्देश्य, मुख्य तथ्य जाने |

बिहार राज्य फसल सहायता योजना के माध्यम से हम आपको बताना चाहते हैं कि,  किस तरह से बिहार सरकार ने लगातार किसान सशक्तिकरण की दिशा में एक से बढ़कर एक कदम उठाए हैं और श्रेणी में उठाया गया दूसरा कदम हैं, “बिहार फसल बीमा योजना 2021”इस योजना का विश्लेषण हम कई परतों के माध्यम से करने वाले हैं जो कि, इस तरह से हैं- बिहार सरकार द्धारा इस योजना को लाने का मकसद क्या हैं और इस योजना की प्रासंगिकता क्या हैं? ये कुछ सीधे-से प्रश्न हैं जो हमारे मन में आते हैं जब हम इस तरह की योजना के बारे में जानते हैं। जहां तक योजना की प्रासंगिकता का प्रश्न हैं तो सीधे-सीधे ये कहा जा सकता हैं |

कि देश में किसानों की क्या हालत हैं और खासकर कृषि राज्य अर्थात् बिहार में किसानो की क्या हालते हैं इसकी जानकारी पूरे देश को हैं। Bihar Rajya Fasal Sahayata YojBihar Rajya Fasal Sahayata Yojanaana किसानों की आय लगातार कम होती जा रही हैं, वे लगातार कृषि को छोड़कर दूसरे काम-धन्धों को अपना रहे औऱ उनकी आर्थिक-सामाजिक स्थिति भी लगातार गिरती जा रही हैं उनकी इसी स्थिति को देखते हुए बिहार सरकार ने,’’ बिहार फसल सहायता योजना ’’ का शुभारम्भ किया हैं।

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2023

Bihar Fasal Bima Yojana को शुरु करने के लिए बिहार में खेती करने वाले किसानों की फसल को प्राकृतिक आपदाएं जैसे – की बाढ़, सूखा पड़ना आदि से बचाने के लिए शुरु किया गया है। अगर किसी किसानो को खेती को किसी प्राकृतिक आपदा के कारण कोई नुकसान पहुंचता है तो उन किसानो को आर्थिक सहयता प्रदान की जाएगी। राज्य फसल सहयता योजना के तहत किसानों की फसल की वास्तविक उत्पादन में 20% तक का होने पर प्रति हेक्टेयर ₹7500 प्रदान किये जायेंगे एवं साथ में अनुदान यदि नुकसान 20% से अधिक होता है तो प्रति हेक्टेयर ₹10000 प्रदान किये जायेंगे।

Bihar Fasal Bima Yojana In Highlights

योजना का नामबिहार राज्य फसल सहायता योजना
विभागसहकारिता विभाग
लाभार्थीराज्य के किसान
ऑनलाइन आवेदन की आरंभ तिथिआरंभ है
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि कोई नहीं
उद्देश्यफसलों में हुआ नुकसान से बचाने के लिए किसान की आत्मनिर्भरता बढ़ाने की लिए राज्य में खेती को बढ़ाबा देने की लिए
सहायता राशि 7500 से 10,000
योजना का प्रकारराज्य सरकार की योजना
आधिकारिक वेबसाइट      https://pacsonline.bih.nic.in/fsy/

फसल निबंधन की अंतिम तिथि

फसल का नामनिबंधन की अंतिम तिथि
गेहूं26 फरवरी
मक्का26 फरवरी
चना31 जनवरी
मसूर15 फरवरी
अरहर28 मार्च
ईख28 फरवरी
प्याज़15 फरवरी
आलू31 जनवरी
राई – सरसो31 दिसंबर

Bihar Fasal Bima Yojana के लाभ

योजना के लाभों को इस तरह से रखा जा सकता हैं जो कि, इस प्रकार हैं-

  • किसान सशक्तिकरण को बढावा मिलेगा,
  • कृषि के प्रति होने वाली उदासीनता में कमी आयेगी,
  • किसानो का आर्थिक सशक्तिकरण होगा,
  • किसानों का सहायता राशि मिलेगी जिससे उन पर कृषि उपकरणों को खरीदने का बोझ कम होगा,
  • किसानो का सामाजिक स्तर भी सुधरेगा आदि।
  • उपरोक्त वे लाभ हैं जो कि, इस योजना से हमारे किसान भाईयों को मिलेगें।

बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक की पासबुक
  • बैंक की भी अनिवार्य है
  • खेती की ज़मीन के कागज़ात
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Bihar Fasal Bima Yojana आवश्यक निर्देश

इस योजना से संबंधित कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गये हैं जो कि, इस प्रकार हैं-

  • हाल ही की तस्वीर होनी चाहिए, 50 के.बी से कम
  • भारत सरकार द्धारा जारी पहचान पत्र, पी.डी.एफ में 400 के.बी से कम
  • बैंक पासबुक का प्रथम पृष्ट, पी.डी.एफ में 400 के.बी से कम
  • निवासीय प्रमाण पत्र, पी.डी.एफ में 400 के.बी से कम होना चाहिए।
बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए जो प्रक्रिया तय कि गाई हैं वो कुछ इस प्रकार हैं-

  • सबसे पहले इस योजना के इच्छुक आवेदकों को इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा जो कि, इस प्रकार हैं
  • बिहार राज्य फसल सहायता निबंधन के लिंक पर जाना होगा,
  • यहां पर कुछ प्रक्रियाओं का पालन आपको करना होगा और अपने और अपनी भूमि से संबंधित प्रत्येक जानकारी आपको दर्ज करनी होगी
  • उपरोक्त प्रक्रियाओ को पूरा करने के बाद आप सरलतापूर्वक इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • अन्त उपरोक्त प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद आप सरलता से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और अपनी आर्थिक-सामाजिक स्तर को सुधार सकते हैं।

Leave a Comment