CG Bihan Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के जीवन स्तर में सुधार करने के लिए समय-समय पर विभिन प्रकार की योजना को शुरू किया जाता है जिससे नागरिक एक बेहतर जीवन यापन कर सके। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जैसे छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ को शरू किया जा रहा है जिसके माध्यम से राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में अलग-अलग तरह के रोजगार सृजन व आजीविका के नए साधन शुरू किये जा रहे है जिससे नागरिको रोजगार प्रदान किया जाएगा। तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Bihan Yojana से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है जैसे-CG Bihan Ajivika Mission क्या है इसका उद्देश्य, लाभ एवं विशेषता, आवेदन प्रक्रिया आदि। इस लेख में उपलब्ध जानकारी आपको इस योजना का लाभ लेने में सहायता करेगी। इसलिए आपसे निवेदन है कृप्या इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।
Bihan Yojana 2023
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए बिहान योजना को शुरू किया है जिसके माध्यम से राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के में रहने वाली महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बना कर रोजगार में बढ़ावा दिया जाएगा। राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा इस छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को संचालित किया जा रहा है इस योजना को भारत सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समर्थन तथा सहायता प्राप्त होती है जिसके माध्यम से राज्य में रहने वाली महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बना कर रोजगार की दिशा में आगे बढ़ाया जाता है Bihan Yojana के तहत सरकार द्वारा NRLM के अंतर्गत राज्य के सभी जिलों में अधिकारी और कर्मचारी की नियुक्ति कर दी है ताकि महिलाओं को मार्गदर्शन कराया जा सके।
CG Bihan Gramin Ajivika Mission 2023 के उद्देश्य क्या है
- इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिको की आय में वृद्धि करना है।
- बिहान योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में विकास एवं रोजगार के लिए ज़रूरी अधोसरंचना उपलब्ध कराना है।
- इस योजना के तहत राज्य के हर एक निर्धन परिवार से कम से कम एक महिला को इस योजना के तहत संचालित स्वयं सहायता समूह में शामिल करना है।
- स्वयं सहायता समूहों की ग्रामीण महिलाओं का सर्व भौमिक सामाजिक संगठन तथा सामुदायिक संस्थाओं का गठन करके उनका मार्गदर्शन करना।
- इस योजना के तहत समहू का संघ बनाकर महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है।
- बिहान बाजार जैसे कार्यक्रमों के जरिये महिलाओं को उत्पादन तथा बिक्री के लिए स्थान उपलब्ध कराना।
- Bihan Yojana के तहत नए-नए रोजगार उपलब्ध करना है।
Bihan Bazar Kya Hai
बिहान योजना के तहत राज्य में बिहान बाजार को संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों के द्धारा बनाए गए उत्पाद और डेली के जीवन में उपयोग होने वाले सामान की बिक्री की जाती है Bihan Bazar छत्तीसगढ़ ग्रामीण आजीविका मिशन के द्धारा वित्त पोषित होते है इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं स्वयं सहायता समूहों रोजगार मुहैया कराया जाता है जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आए साथ में वह आर्थिक मजबूत बन सके। इस योजना का लाभ प्राप्त कर लाभ्यर्थी एक खुशहाल जीवन यापन कर सकेंगे। साथ ही उन्हें आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Bihan Yojana Vacancy की जानकारी
- रूबर्न विशेषज्ञ
- डाटा इंट्री ऑपरेटर सह लेखपाल
- क्षेत्रीय समन्वयक भर्ती पद
- भृत्य पात्र
- लेखा सह एम.आई.एस
- कार्यालय सहायक डाटा इंट्री ऑपरेटर आदि
बिहान योजना CG के तहत आजीविका संबंधी रोजगार
- कृषि सखी
- पशु सखी
- महिला किसान क्रेडिट कार्ड
- बैंक सखी
- बकरी पालन समूह
- मधुमक्खी पालन समूह
- न्यूट्री गार्डन प्रमोशन समूह
- बैंक मित्र
Bihan Yojana सामाजिक सशक्तीकरण के 6 सूत्र क्या हैं
- स्वच्छ समूह
- सुशिक्षित समूह
- नशा मुक्त समूह
- स्वस्थ समूह
- सुपोषित समूह
- सशक्त समूह (ग्राम सभा में सहभागिता)
बिहान मिशन के अंतर्गत पांच सूत्र स्वयं सहायता समूहों के लिए
- नियमित साप्ताहिक बैठक
- नियमित साप्ताहिक बचत
- 3 नियमित आंतरिक लेनदेन
- सही हिसाब किताब
- नियमित उधार वापसी
बिहान योजना के तहत साप्ताहिक बचत के लाभ जानिए
- सामान्य रूप से हफ़्तेवार की बचत करने से समहू को निमन लाभ प्राप्त होगा।
- हफ़्तेवार बचत की प्रक्रिया ज़रूरी होने से बचत के लिए खूब अवसर प्राप्त होते है।
- समहू की महिलाएं बचत कर सकती है जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा।
- साप्ताहिक बचत करने से समूह के कोष में भी वृद्धि होती है।
- महाजन, सेठ, साहूकार के शोषण से मुक्ति मिल जाती है।
- हफ्ते के हिसाब से बचत करने से समहू आर्थिक मजबूत बनते है।
- इस तरह से बचत करने से फ़िज़ूल खर्च में कटौती आती है।
Bihan Yojana चक्रिय निधि कौन पा सकता है
इस योजना के अंतर्गत वह ऐसे समहू जिन्होंने 12 साप्ताहित बैठकें की हो और पंचसूत्र का ज़्यादा पालन किया हो। वह सभी चक्रिय निधि को प्राप्त करने के हक़दार है इसके अलावा वह महिलाएं जिन्होंने खुद का बैंक खाता खुलवाया हुआ है वह महिलाएं चक्रिय निधि के लिए योग्य मानी जाएगी। समहू ग्रेडिंग में जिन्होंने 60% प्राप्त किये है उन सदस्य ज़्यादा से ज़्यादा 15 हजार रूपये अनुदान प्रदान किया जाता है।