Chambal River Front Registration 2023: पंजीकरण एवं टिकट बुकिंग

Chambal River Front Registration 2023: राजस्थान सरकार द्वारा 14 सितंबर से राज्य के नागरिको के लिए चम्बल रिवर फ्रंट को देखने के लिए अनुमति प्रदान कर दी गई है जिसके माध्यम से नागरिक बिना कोई शुल्क भुगतान किये फ्री में चम्बल रिवीर को देख सकते है राज्य के नागरिक बहुत बेसब्री से इस पल का इंतज़ार कर रहे थे। जो अब जाकर खत्म हुआ है राज्य के कोई भी नागरिक ऑनलाइन टिकट बुक करके चम्बल रिवर को देख सकते है अगर आप भी उनमे से एक है जो चम्बल रिवर देखना चाहते है लेकिन ऑनलाइन टिकट बुक करने की प्रक्रिया से वंचित है तो आप को परेशान होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Chambal River Front Online Ticket Booking से जुडी जानकरी प्रदान करने जा रहे है जो आपको इस अपना टिकट बुक करने में सहायता करेगी।

 Chambal River Front Registration

Chambal River Front Registration

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की आम जानते के लिए चम्बल रिवर फ्रंट को शुरू कर दिया गया है राज्य के नागरिक बिना कोई शुल्क भुगतान किये आसानी से चम्बल रिवर देख सकेंगे। जो इच्छुक नागरिक चम्बल रिवर फ्रंट देखना चाहता है उन्हें इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसके बाद आप अपने लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हो। Chambal River Front Registration कर आसानी से टिकट बुक किये जा सकते है ताकि कोई भी व्यक्ति आसानी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर चंबल रिवर फ्रंट का मज़ा उठा सके।

Rhreporting.nic.in 2023-24 New List

Chambal River Front Ticket Booking Short Details

लेख का नामChambal River Front Online Ticket Booking
शुरू किया गयाराजस्थान सरकार द्वारा
कब शुरू हुआ14 सितंबर, 2023 के दिन
उद्देश्यलोगों को चंबल रिवर फ्रंट का नज़ारा देखने की अनुमति देना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
Ticket Priceनिशुल्क
चंबल रिवर फ्रंट टिकट बुक कैसे करेंऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.chambalriverfrontkota.in/

Chambal River Front Registration के लिए दिशा निर्देश

  • राज्य के नागरिको चम्बल रिवर फ्रंट देखने के लिए कोई भुगतान नहीं देना है लेकिन भविष्य में बदलाव किया जा सकता है।
  • चम्बल रिवर फ्रंट देखने का समय सुबह 10 से रात्रि 10 बजे तक का है।
  • पर्यटक साथ में खाद्य सामग्री या फिर किसी तरह का तंबाकू या गुटखा साथ लेकर नही जा सकता।
  • जैसे आप रजिस्ट्रेशन कर लेते है आपको एक QR Code मिलेगा जिसे आपको संभल कर रखलेना है।
  • एंट्री के दौरान प्रति दिन मैक्सिमम 2000 पर्यटकों को ही घूमने की अनुमति दी जाएगी।
  • सुबह 10 बजे केवल नयापुरा घाट और बैराज गार्डन जो की पूर्व की ओर है वहां से ही एंट्री मिल सकेगी।
  • जो नागरिक घूमने आएंगे उनके पास कोई एक आईडी प्रूफ होना जरूरी है।

चंबल रिवर फ्रंट में घूमने लायक 22 स्थलो की लिस्ट

  • जंतर मंतर घाट
  • गणेश पोल
  • जवाहर घाट
  • शांति घाट
  • शौर्य घाट
  • राजपूताना घाट
  • विश्व मैत्री घाट
  • महात्मा गांधी सेतु
  • फव्वारा घाट
  • साहित्य घाट
  • सिंह घाट
  • नयापुरा गार्डन
  • उत्सव घाट
  • रंगमंच घाट
  • कनक महल
  • हाड़ोती घाट
  • हाथी घाट
  • नंदी घाट
  • मुकुट महल
  • मरू घाट
  • जुडनू घाट
  • गीता घाट

Chambal River Front Ticket Booking के लिए पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज

  • राजस्थान के सभी नागरिक चम्बल रिवर फ्रंट जाने के लिए पात्र है।
  • किसी भी धर्म या वर्ग आधार पर भेदभाव नहीं होगा।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद दिया गया QR Code साथ ले जाना ज़रूरी है।
  • गवर्नमेंट आईडी प्रूफ
  • मोबाइल नंबर

Chambal River Front Registration Online Ticket Booking

  • आपको पहले चम्बल रिवर फ्रंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर चम्बल रिवर फ्रंट टिकट बुकिंग फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको मालूम की गई सभी जानकरी को सही से दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको सबमिट कर देना है।
  • सबमिट करने के बाद QR Code दिया जाएगा इसकी सहायता से आप आसानी से एंट्री ले सकते है।
  • नोट: हर रोज़ सिर्फ 2000 लोगो को ही एंट्री दी जाती है।

Leave a Comment