CIDCO Lottery 2024 Online Registration, Eligibility, Flat Price

मनुष्य को जीवन यापन करने लिए आवास का होना बहुत ज़रूरी है, जिन नागरिको के पास रहने के लिए घर नहीं होता उन्हें बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्हें अपना जीवन यापन झुग्गी-बस्तियों में रह कर करना पड़ता है केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा नागरिको के लिए विभिन प्रकार की कलयाणी योजना का संचालन किया जाता है जिससे उन योजनाओ का लाभ नागरिको प्रदान कर उनके जीवन को बेहतर एवं आसान बनाना है ऐसे ही एक योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई है जिसका नाम CIDCO Lottery है। इस योजना के माध्यम से आर्थिक कमज़ोर नागरिको को रहने के लिए आवास प्रदान किये जाएंगे।

इस योजना का लाभ अतियंत जरूतमंद नागरिको को प्रदान किया जाएगा। तो आज हम आप सभी को CIDCO Lottery 2024 के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जैसे – सिडको लॉटरी क्या है, इसका उद्देश्य, लाभ एवं विशेषता, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आदि। कृप्या हमारे इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े।

CIDCO Lottery 2024

महाराष्ट्र सरकार द्वारा 17 मार्च 1970 को City And Industries Development Corporation [CIDCO] को शुरू किया था। सिडको लाटरी के माध्यम से नवी मुंबई के पास के क्षेत्रों के नागरिको को आवास एवं अन्य सुविधा प्रदान की जाती है का लाभ EWS और LIG वाले नागरिकों को उपलब्ध करवाए जाते है राज्य सरकार द्वारा नागरिको को माकन लाटरी के माध्यम से या बोली पद्धति के ज़रिये प्रदान करती है। जो नागरिक इस योजना लाभ प्राप्त करना चाहता है उन्हें पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा बिना रजिस्ट्रेशन के लाभ प्राप्त करने के योग्य नहीं होंगे। CIDCO Lottery के लिए रजिस्ट्रेशन करना बहुत आसान है नागरिक घर बैठे आसानी से मोबाइल एव कंप्यूटर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है।

Mera Ration Card App

Hightlight of CIDCO Lottery 2024

लेखसिडको लाटरी 2023
राज्यमहाराष्ट्र
लाभ लेने वालेराज्य के EWS व LIG से संबंध रखने वाले नागरिक
उद्देश्यमकान उपलब्ध करवाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन मोड
श्रेणीराज्य सरकारी योजना
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

CIDCO Lottery 2024 का उद्देश्य

महाराष्ट्र सरकार द्वारा सिडको लाटरी को शुरू करने का मुख्य राज्य के आर्थिक कमज़ोर नागरिको को माकन उपलब्ध करवाना है, इस योजना का लाभ राज्य के अतियंत जरूरतमंद नागरिको को प्रदान किया जाता है जिसके पास रहने के लिए घर नहीं होता है और वह अपना जीवन यापन सड़क किनारे, झुग्गी बस्तियों में व्यतीत करते है। इन समस्या को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा CIDCO Lottery को शुरू किया गया है, नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त कर के अच्छे से जीवन यापन कर सकेंगे।

Cidco Lottery Schemes
  • सामूहिक आवास योजना
  • मेघा हाउसिंग योजना
  • पुलिस आवास योजना
  • वैलीस्लिप योजना
  • सीवुडस NRI हाउसिंग स्कीम
  • वास्तुविहार, उत्सव और उन्नति आवास योजना
CIDCO lottery List of new cities
  • न्यू औरंगाबाद
  • नया लातूर        
  • मेघदूत नया नागपुर       
  • न्यू नासिक
  • वालुज महानगर 
  • चिखलदरा हिल स्टेशन  
  • नई नांदेड़          
  • ओरस सिंधुदुर्गा
  • खोपता 
  • वसई विरारी      
  • औरंगाबाद फ्रिंज स्पेस    
  • जालना न्यू टाउन
  • पालघर 

CIDCO लॉटरी के तहत नए शहरों की लिस्ट

न्यू औरंगाबादनया लातूरमेघदूत नया नागपुरन्यू नासिक
वालुज महानगरचिखलदरा हिल स्टेशननई नांदेड़ओरस सिंधुदुर्गा
खोपतावसई विरारीऔरंगाबाद फ्रिंज स्पेसजालना न्यू टाउन
पालघर
सिडको लॉटरी 2024 माहिती – 15000 घरों के लिए आवेदन पत्र

सिडको योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र सरकार के द्वारा आवेदन हेतु एक वेबसाइट सिडको इंडिया https://cidco.maharashtra.gov.in/ का आरम्भं किया है। सरकार के द्वारा इस नवी मुंबई सिडको लॉटरी 2023 के अंतर्गत जल्द ही आवेदन प्रक्रिया को जारी कर दिया जायेगा।
प्रत्येक उम्मीदवार को Pre-Booking के लिए बयाना राशि के रूप में 280 रुपये के अतिरिक्त 5000 रुपये (For EWS) और 25,000 रुपये (For LIG) जमा करने की जरुरत पड़ेगी। यदि आवेदन को किसी प्रकार का घर नहीं दिया जाता है तो आवेदन के द्वारा बयान की राशि को वापस कर दिया जायेगा।

सिडको लॉटरी योजना 2024 के तहत घरों की संख्या नोड वाइज

नवी मुंबई नोड्स घरों की संख्या 
तलोजा (Taloja)7,560
खारघर (Kharghar)1,944
कलांबोली (Kalamboli)888
द्रोणागिरी (Dronagiri)2,400
घंसोली (Ghansoli)1,500
CIDCO Lottery 2024 Important Dates
EventDate
Launch Date of CIDCO Lottery 202426-Jan-24
Registration start date26-Jan-24
Last date to register online26-Mar-24
Online application accepted for draw30-Jan-24
End date of online draw application27-Mar-24
Online payment acceptance (RTGS/NEFT)28-Mar-24
Draft list of approved candidates for draw5-Apr-24
CIDCO Lottery 2024 draw date19-Apr-24

This new CIDCO housing scheme will offer homes in following areas:-

  • Taloja
  • Bamandongri
  • Juinagar
  • Kharghar
  • Panvel
  • Kharkopar
  • Kalamboli

Price of Homes in Upcoming CIDCO Lottery 2024

  • EWS Category – Rs. 17 lakh and Rs. 18 lakh (expected)
  • LIG Category – Rs. 25-26 lakh (expected)
सिडको लॉटरी लाभ एवं विषेशताएं
  • राज्य के आर्थिक कमज़ोर नागरिको के लिए इस योजना को शुरू किया गया है।
  • Cidco Lottery Housing Scheme के अंतर्गत 94 हजार नागरिकों को मकान प्रदान किये जायेंगे, जिसमे 53 हजार घर EWS वाले नागरिको को प्रदान किये जाएंगे और 41 हजार घर LIG के नागरिकों को दिए जायेंगे।
  • इस सिडको लाटरी का लाभ प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • नागरिकों को सस्ती कीमत पर लॉटरी के आधार पर घर बांटे जायेंगे।
  • नागरिक घर बैठे आसानी से मोबाइल एवं कंप्यूटर के माध्यम से आवेदन कर सकते है |

UIDAI New Portal Bhuvan Aadhaar Launched

CIDCO आवास योजना हेतु योग्यता

  • आवेदक महाराष्ट्र राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • महाराष्ट्र राज्य में जो नागरिक EWS  और LIG से संबंध रखते है उन्हें स्कीम के तहत मकान उपलब्ध करवाए जाते है।
  • EWS नागरिक की सालाना आये 25000 से कम होनी चाहिए।
  • LIG नागरिकों की आय 25 हजार से 50 हजार के बीच होनी चाहिए है।
  • नागरिक के पास पहले से कोई भी मकान उपलब्ध नहीं होना चाहिए।

आगामी सिडको लॉटरी 2024 में घरों की कीमत

  • Cidco Lottery 2023 में अलग-अलग वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग फ्लैट होंगे:-
  • ईडब्ल्यूएस श्रेणी – रु। 17 लाख और रु. 18 लाख (उम्मीद)
  • एलआईजी श्रेणी – रु। 25-26 लाख (उम्मीद)
Documents Required
  • आधार कार्ड       
  • वोटर ID कार्ड     
  • पैन कार्ड
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर  
  • अधिवास प्रमाणपत्र        
  • आय प्रमाणपत्र
  • बैंक पास बुक     
  • पासपोर्ट साइज फोटो      
  • राशन कार्ड                    
लॉटरी रिजल्ट घोषित होने के बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट
  • आधार कार्ड       
  • पैन कार्ड           
  • आवंटन पत्र
  • श्रेणी प्रमाणपत्र  
  • सैलरी प्रमाणपत्र
  • सैलरी स्लिप
  • ITR पावती पर्ची  
  • PMAY पंजीकरण           
  • मथाड़ी कार्यकर्ता प्रमाणपत्र (यदि माँगा गया हो)
  • निर्धारित प्रारूप में हलफनामा     
  • विकलांगता प्रमाणपत्र

राष्ट्रीय युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम योजना

CIDCO Lottery 2024 पंजीकरण प्रक्रिया

  • आपको पहले CIDCO City and Industrial Development Corporation of Maharashtra की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। 
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
Cidco Lottery
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Click Here For Estate Online Service के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Cidco Lottery
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको Citizen Portal-Estate Services के कार्नर पर जाकर Submit Online CFC Application के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Cidco Lottery
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आजाएगा।
  • अब इस पेज पर आपसे मालूम की गई जानकारी को दर्ज करना है जैसे: नोड, सेक्टर, ब्लॉक, प्लाट नंबर, स्कीम और सर्विस को सेलेक्ट करना है।
  • सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद apply for services के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह से आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

Leave a Comment