eCourts Status | कोर्ट केस स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें

eCourt Case Status In Hindi :- जैसे के हम सभ जानते है आज के डिजिटल युग में सरकार द्वारा विभिन प्रकार की सुविधाओं को ऑनलाइन शुरू किया जा रहा है जिससे नागरिक अपने घर बैठे उन सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सके। ऐसे केंद्र सरकार द्वारा कोर्ट कचहरी सम्बन्धी कार्य जानकारी जैसे- eCourts Services उनके द्वारा दिये गये आदेश, वकील का नाम, केस की तारीख, केस का निर्णय आदि जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल एवं ऍप को शुरू किया है जिससे नागरिक अपने घर बैठे आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकता है और कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से eCourts Status से सम्बन्धी जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपको इसका लाभ प्राप्त करने में सहायता करेगी। इसलिए आपसे निवेदन है कृप्या इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े।

E Ganna App Download

services.ecourts.gov.in Online Case Status Check Highlight

ऑनलाइन पोर्टलservices.ecourts.gov.in
एप डाउनलोडAndroid App, IOS App
किसने लॉंच कीनरेंद्र मोदी
कब लॉंच की गईनवंबर 2018
किसके लिए लॉंच की गईभारतीय जनता
कौनसा विभाग इसे संचालित करेगान्यायिक विभाग

ऑनलाइन केस की जानकारी चेक करने की प्रक्रिया

  • CNR नंबर द्वारा
  • पार्टी नाम के द्वारा
  • केस नंबर द्वारा
  • फ़ाइलिंग नंबर द्वारा
  • एडवोकेट के नाम द्वारा
  • एफ़आईआर नंबर द्वारा
  • एक्ट के प्रकार द्वारा
  • इनमे से किसी भी तरीके से आप अपने केस से संबंधी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल के जरिये निकाल सकते हैं ।

CNR नंबर के द्वारा अपने केस की जानकारी प्राप्त करें : [By CNR Number]

  • आपको पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
eCourt Case Status In Hindi
  • अब आपको इस होम पेज पर सर्च बय CNR नंबर के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना CNR नंबर को दर्ज करना है।
  • फिर आपको कॅप्टचा कोड को दर्ज करके सर्च के विकल्प क्लिक करना है।

ऑनलाइन पोर्टल के जरिये केस का स्टेटस कैसे चेक करें

  • आपको पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा। 
  • फिर आपको मेनू के नीचे केस स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • फिर बाद में ड्राप बॉक्स में अपने राज्य का नाम जिले का नाम एवं कोर्ट का नाम पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद मालूम की गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है।
  • फिर आपको कॅप्टचा कोड दर्ज करके गो के विकल्प पर क्लिक करना है।

ऑनलाइन कोर्ट के ऑर्डर कैसे पढे

  • आपको पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा। 
  • फिर आपको इस होम पेज पर लेफ्ट साइड में कोर्ट आर्डर के लिंक पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस नए पेज पर प्रदेश, जिला एवं कोर्ट का नाम दर्ज करना है।
  • इसके बाद पार्टी नंबर, केस नंबर, कोर्ट नंबर, ऑर्डर डेट को दर्ज करना है।
  • फिर नीचे डाटा के स्लॉट को भरके गो के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अन्य जानकारी जैसे कॉज़ लिस्ट एवं केवेट सर्च आदि के लिए भी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर उसमे सर्च मेनू में जाकर निर्देश अनुसार डाटा भरे।

कोर्ट की जानकारी के लिए एप कैसे डाउनलोड करें

जो इच्छुक नागरिक कोर्ट ऍप डाउनलोड करना चाहता है वह नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके ऍप को डाउनलोड कर सकता है जिसके बाद वह इसपर उपलब्ध सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है नीचे दिए लिंक दो प्रकार के है जिसमे एण्ड्रोइड यूसर एवं आइ फोन यूसर शामिल है। 

  • डाउनलोड eCourts सर्विस एंड्रोइड एप
  • Download e-Courts Services IPhone App

इस ऍप एवं पोर्टल के लाभ जानिए

  • नागरिक इस ऑनलाइन कोर्ट की सर्विसेज से अपने घर बैठे कोर्ट के आदेश को डिटेल्स में पढ़ सकेंगे समाज सकेंगे।
  • इस ऑनलाइन सुविधा के शुरू होने से नागरिको कोर्ट कच्चेरी के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
  • इस डिजिटलकरण के माध्यम से काम करने के तरीके में बदलाव आएगा जिससे क्षेत्र का विकास होगा।
  • इस ऑनलाइन सुविधा के माध्यम नागरिको के जीवन स्तर में सुधर आएगा।

Leave a Comment