Epos Bihar 2023 | बिहार राशन कार्ड विवरण तथा लाभार्थियों का लिस्ट देखें

Epos Bihar – जैसे के हम सभ जानते है भारत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया बनाने के लिए विभिन प्रकार की सेवाएं एवं सुविधाएं ऑनलाइन किया जा रहा है जिससे कार्य आसान एवं कम समय में किए जा रहे है इसी क्रम में बिहार सरकार द्वारा अपने राज्य के नागरिको के लिए इपोस बिहार पोर्टल को शुरू किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक राशन कार्ड से सम्बन्धी विभिन प्रकार की सुविधा एवं जानकारी ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे। साथ में राशन कार्डधारको को विभिन्न खाद्य सामग्री जैसे-गेहू, चावल, चीनी आदि एवं केरोसिन आदि को सरकारी राशन की दुकान से कम कीमत पर प्रदान किया जाता है दोस्तों आज हम आपको epos Bihar Ration Card से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो इच्छुक नागरिक इस पोर्टल से सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करना चाहता है वह हमारे इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े।

epos Bihar Ration Card 2023

बिहार सरकार द्वारा राज्य के नागरिको को राशन कार्ड से सम्बन्धी सुविधाएं एवं जानकारी प्रदान करने के लिए EPOS Bihar पोर्टल की शुरुआत की गयी है इस पोर्टल का उपयोग कर राज्य के नागरिक ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे राशन वितरण का स्टॉक रजिस्टर, स्टॉक डिटेल, शॉप वाइज लेन-देन तथा डेट वाइज लेंन-देन आदि के बारे में सभी ज़रूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। साथ में राशन कार्डधारको को विभिन्न खाद्य सामग्री जैसे-गेहू, चावल, चीनी आदि एवं केरोसिन आदि को epos Bihar Ration Card सरकारी राशन की दुकान से कम कीमत पर प्रदान किया जाता है राज्य सरकार द्वारा राज्य के राशन कार्ड धारक, सरकारी विक्रेताओं एवं कोटेदार को ही लाभ प्रदान किया जाएगा। 

Key Of Highlights Epos Bihar Portal

नामEpos Bihar Portal
आरम्भ की गयीबिहार सरकार द्वारा
वर्ष2023
लाभार्थीराज्य के राशन कार्ड धारक नागरिक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन मोड
उद्देश्यराशन कार्ड धारको को किफायती दर पर राशन प्रदान करना
लाभ ऑनलाइन पोर्टल सुविधा
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

ईपीओएस बिहार का उद्देश्य क्या है

बिहार सरकार द्वारा ईपीओएस बिहार को शुरू करने का उद्देश्य राज्य के आर्थिक कमज़ोर नागरिको को राशन से जुडी सुविधाएं एवं जानकारी प्रदान करना है। इस पोर्टल की सहयता से नागरिक घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से जानकारी एवं सुविधा का लाभ उठा सकता है इससे पहले नागरिको को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे जिसकी वजह से नगरिकों के समय और पैसे दोनों बर्बाद होते थे लेकिन epos Bihar Ration Card की शुरुआत से नागरिको के समय एवं धन दोनों की बचत होगी। साथ में यह पोर्टल कार्य में पारदर्शिता भी आएगी

CFMS Bihar Portal 

PDS Transaction Statistics in April 2023

टोटल राशन कार्ड1,88,59,850
लाभ उठाये कार्ड72,78,093
पोर्टेबिलिटी कार्ड31,97,781
कुल दुकान51,328
एक्टिव शॉप्स16,705
मासिक लेनदेन %38.59
मासिक लेनदेन73,05,102
आज का लेनदेन4,77,903
PMGKAY कार्ड        0

AePDS Full Form

ए.ई.पी.डी.एस (AePDS) का पूरा नाम Aadhaar enabled Public Distribution System है, इसे हिंदी में आधार सक्षम सार्वजनिक वितरण प्रणाली के नाम से भी जाना जाता है।

epos Bihar पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएँ

  • PMGKAY
  • FPS Status
  • RC Details
  • Detailed Transactions
  • प्रधानमंत्री कल्याण गरीब अन्न योजना
  • Stock Register
  • RC Transfer
  • Member Verification
  • Nominee Abstract
  • Beneficiary Verification
  • Distribution Status

UIDAI एवं ePOS एरर कोड

  • 300:- बायोमेट्रिक डेटा का मिलान नहीं हुआ (Biometric data did not match)
  • 510:- अमान्य प्रमाणीकरण एक्सएमएल प्रारूप, यूआईडी के कारण 12 अंकों से कम है (Invalid Auth XML format, because of UID is less than 12 digits)
  • 811:- दिए गए आधार नंबर के लिए CIDR में बायोमेट्रिक डेटा गुम होना (Missing biometric data in CIDR for the given Aadhaar Number)
  • 996:- आधार रद्द (Aadhaar Canceled)
  • 997:- आधार निलंबित (Aadhaar Suspended)
  • 998:- अमान्य आधार संख्या अथवा आधार डेटा की अनुपलब्धता (Invalid Aadhaar Number or Non Availability of Aadhaar data)
  • 999:- अज्ञात त्रुटि (Unknown error)

एईपीडीएस बिहार पोर्टल के फायदे एवं गुण

  • राज्य सरकार द्वारा इपोस बिहार पोर्टल माध्यम से राशन कार्ड धारको को लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इस पोर्टल के तहत राज्य के राशन कार्ड उपभोग्ताओ को राशन वितरण किया जाएगा।
  • बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया EPOS Bihar का सुचारु संचालन खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलें विभाग एवं खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा किया जाता है।
  • राज्य के नागरिक राशन कार्ड से सम्बन्धी सुविधाएं एवं जानकारी इस पोर्टल के तहत ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। 
  • इस पोर्टल के शुरू होने से नागरिको को किसी सरकारी दफ्तर आने जाने ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इससे नागरिकों के समय एवं पैसे दोनों की बचत होगी एवं प्रणाली में पारदर्शिता भी आएगी।

epos bihar gov in Portal पर लॉगिन कैसे करे

  • आपको पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
epos bihar gov in Login
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
epos bihar gov in Login
  • इस पेज पर मालूम की गयी सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है।
  • इसके बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप आसानी से लॉगिन कर सकते है।

विस्तृत लेनदेन कैसे देखे

  • आपको पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर रिपोर्ट्स के विकल्प में से डिटेल्ड ट्रांसजेक्शनस के विकल्प पर क्लिक करना है।
epos bihar gov in Login
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको जिस तरह की लेन देन देखना चाहते है उसे दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लीक करने के बाद आपके सामने सम्बन्धी जानकारी का विवरण खुलकर आ जाएगा।

RC Details Check

  • आपको पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर रिपोर्ट्स के विकल्प में से RC Details के विकल्प पर क्लिक करना है।
epos bihar gov in Login
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • इस नए पेज पर आपको अपने आवश्यकतानुसार महीने, वर्ष एवं आरसी नंबर के विवरण दर्ज कर देने होंगे।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लीक करने के बाद आपके सामने सम्बन्धी जानकारी का विवरण खुलकर आ जाएगा।

पीएमजीकेएवाई (PMGKAY) विवरण कैसे देखे

  • आपको पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर पीएमजीकेएवाई क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा।
इपोस बिहार पोर्टल
  • अब आपको जिस जिस महीने एवं वर्ष के विवरण देखना चाहते है उसे विकल्प पर करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लीक करने के बाद आपके सामने सम्बन्धी जानकारी का विवरण खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको अपनी इच्छानुसार किसी एक जिले के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने चयनित जिले के सभी गाँव की जानकारी खुलकर आजाएगी एवं PMGKAY से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी देख सकेगें।

स्टॉक रजिस्टर कैसे देखे

  • आपको पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर रिपोर्ट्स के विकल्प में से स्टॉक रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना है।
इपोस बिहार पोर्टल
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको आवश्यकतानुसार महीने, वर्ष एवं एफपीएस नंबर के विवरण दर्ज कर देने होंगे।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लीक करने के बाद आपके सामने सम्बन्धी जानकारी का विवरण खुलकर आ जाएगा।

एफपीएस स्टेटस देखने की प्रक्रिया

  • आपको पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर रिपोर्ट्स के विकल्प में से एफपीएस स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना है।
इपोस बिहार पोर्टल
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब इस नए पेज पर आपको अपनी एफपीएस आईडी के विवरण दर्ज कर देने होंगे।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लीक करने के बाद आपके सामने एफपीएस स्टेटस सम्बन्धी जानकारी का विवरण खुलकर आ जाएगा।

AePDS Bihar पोर्टल पर शिकायत कैसे करे

  • आपको पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर ग्रीवांस के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने पर एक ग्रीवांस पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
इपोस बिहार पोर्टल
  • अब आपको इस फॉर्म में मालूम की गयी जानकारी जैसे:- ग्रीवांस प्रकार, श्रेणी, आपका नाम, जिला, पता आदि दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको रजिस्टर के विकल्प पर किक करना है
  • अब आप एपोस बिहार पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।

RC details AEPDS Bihar

  • आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको “RC Details” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात फिर एक नया पेज खुल कर आ जायेगा।
epos Bihar Ration Card
  • इस पेज पर आपको महीना, साल, और RC number नंबर दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के बाद आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

FPS Status जांचने की प्रक्रिया

  • आवेदनकर्ता को सबसे पहले epos Bihar Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • विजिट करने के पश्चात आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको Reports सेक्शन में FPS Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको FPS I’d दर्ज करके Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
epos Bihar Ration Card
  • अब आप जैसे ही सबमिट के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने FPS Status खुलकर आपके सामने आपकी कंप्यूटर या एंड्राइड मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा।

संपर्क विवरण

टोल फ्री नंबर:- 1800-3456-194

ईमेल:- sfcpgrms@gmail.in

Leave a Comment