ग्राम संतोष पॉलिसी 2023: Gram Santosh Policy Online Registration Form

ग्राम संतोष पॉलिसी 2022 | Gram Santosh Policy 2023 | How to apply for Gram Suraksha (Endowment Assurance) Rural Postal Life Insurance, Required Document And Eligibility| 

जैसे की हम सब जानते है की पोस्ट ऑफिस के द्वारा विभिन प्रकार की योजनाओ का संचालन किया जाता है जिससे देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिको को लाभ प्रदान किया जा सके। हालि में ऐसी ही एक पॉलिसी पोस्ट ऑफिस के द्वारा शुरु की गई जो लाइफ इंश्योरेंस ‘ग्राम संतोष’ है एवं इसके अनेक प्रकार के फायदा है। यदि आप भी इस Gram Santosh Policy से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है एवं ग्राम संतोष पॉलिसी से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो आपसे अनुरोध है हमारे इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े।

ग्राम संतोष पॉलिसी

ग्राम संतोष बीमा पॉलिसी क्या हैं ?

ग्राम संतोष बीमा पालिसी भी एक पोस्ट लाइफ इंश्योरेंस एक ही प्रकार की पॉलिसी है जिसको पोस्ट ऑफिस लाइफ इंश्योरेंस के द्वारा शुरु किया गया है। जिसका नाम ग्राम संतोष निर्धारित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत निवेश करने वालो की आयु 35 वर्ष , 40 वर्ष , 45 वर्ष , 50 वर्ष , 55 वर्ष और 58 वर्ष और 60 वर्ष के लिए Gram Santosh Beema अपना पैसा निवेश कर सकते है। न्यूनतम सम एश्योर्ड 10000 रूपये से 1000000 रूपये तक निवेश कर सकते हैं आपकों बता दें ग्रामीण क्षेत्र के लोग आसानी से निवेश कर सकते है।

National Post Office Saving Scheme

स्कीम में कितना कर सकते हैं निवेश

ग्राम संतोष स्कीम में ग्रामीण एवं शहरी नागरिको के लिए निवेश की शुरुआत 10,000 रुपये से शुरु की गई है। इसी के साथ इस स्कीम में 10 लाख रूपए तक का निवेश किया जा सकता है एवं इसी के साथ इस स्कीम यदि आप सरेंडर करना चाहते हो तो आप इस योजना को तीन साल के अंदर सरेंडर भी किया जा सकता है। यदि किसी बीमाधारक की मौत होने पर नॉमिनी को अर्जित बोनस के साथ बीमित राशि का पूरा भुकतान होता है। पोस्ट ऑफिस के द्वारा इस ग्राम संतोष पालिसी स्कीम के अंतर्गत नॉमिनी बदलने की सुविधा भी प्रदान की है।

Key Of Features Gram Santosh Policy Details 2023

बीमा का नामग्राम सुरक्षा ( Endowment Assurance ) ग्रामीण डाक जीवन बीमा
विभागपोस्ट ऑफिस
लाभार्थीभारतीय ग्रामीण क्षेत्र के लोग
न्युनतम सम एश्योर्ड10000 रूपये
अधिकतम सम एश्योर्ड10,00,000 रूपये
न्यूनतम आयु सीमा19 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा55 वर्ष
पॉलिसी मैच्योरिटी आयु35 , 40 , 45, 50, 55 , 58 और 60 वर्ष

ग्राम संतोष पॉलिसी 2023 Online Registration

  • ग्राम संतोष पॉलिसी 2023 के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाना होगा।
  • आपको ग्राम संतोष बीमा योजना 2023 आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा,
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा
  • इसके बाद आपको अब इस फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज दर्ज करने होंगे।
  • आपको अपने सभी दस्तावेजो को व आवेदन फॉर्म को उसी पोस्ट ऑफिश मे ले जाकर जमा करना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।
ग्राम संतोष बीमा पॉलिसी में लोन कब ले सकते हैं ?

ग्राम संतोष बीमा पॉलिसी में लोन लेने की सुविधा उपलब्ध है लेकिन पोस्ट ऑफीस के द्वारा इस योजना के यदि आप लोन प्राप्त करना चाहते हो तो आपको पहले अपना बीमा तीन साल की अवधि तक चलाना होगा। जिस बीमाधारक की पालिसी को 3 साल हो जायेंगे वह बीमाधारक के अंतर्गत लोन मुहैया कराया जायेगा।

Gram Santosh Policy
ग्राम संतोष बीमा पॉलिसी सरेंडर कब कर सकते है | Surrender Facility

ग्राम संतोष बीमा को सरेंडर करने की सुविधा उपलब्ध है बीमाधारक स्कीम शुरू होने के 3 साल बाद सरेंडर भी कर सकते हैं । ध्यान रहें 5 वर्ष पूरे होने पर बीमाधारक को किसी प्रकार का कोई बोनस नहीं प्रदान किया जायेगा।

Gram Santosh Policy Bonus

  • पोस्ट ऑफिस के द्वारा ग्राम संतोष बीमा पालिसी के अंतर्गत 48 रूपये प्रति 1000 रूपये में बोनस मिल सकता है।
  • प्रति वर्ष बीमित राशि को बोनस मिलता है।

Leave a Comment