PM Relief Fund Donation : PM Cares Fund में कैसे करें दान अकाउंट नंबर, Online डोनेशन

PM CARES Fund Total Collection |  प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन कोष में ऐसे करें दान | PM CARES Fund Online Donation | PM Cares UPI Code | pmcares@sbi | how to donate in PM Cares Fund

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश के नागरिको के लिए प्रधानमंत्री सिटिजन असिस्टेंड एंड रिलिफ यानि PM Cares Fund के तहत आज दिनांक 29 मार्च 2020 आज देश भर में व्यक्ति को कोरोना वारस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा भाग लेने पर एक रहत कोष जारी किया गया है। पीएम केयर फंड के माध्यम से जमा होने वाली राशि के माध्यम से देश की जनता की सहयता की जाएगी। इसी के साथ पीएम केयर फोन में एकत्रित होने वाली धनराशि से इस COVID-19 Virus की आपदा से निपटने के लिए भी आवश्यक क़दम उठाये जायेंगे अगर आप भी भारत देश के एक जागरूक नागरिक हो तो आप इसमें अपना हिस्सा माहिम करना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से पीएम केयर फंड के अंदर दान कर सकते हो।

पीएम केयर फंड (PM-CARES)

how to donate in PM Cares Fund  माननीय प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों एक अपील की गई है की वह PM-CARES में इस अंशदान में सभी लोग आगे और इस कोरोना काल में देश को गंभीर हालातो से बहार निकलने की आपदा करे देश का कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा के अनुसार नागरिक अपनी इच्छा के अनुसार पीएम केयर फंड में कर सकता है और इसके लिए सरकार के द्वारा सभी गूगलपे ,फोनपय,पेटीएम, भीम यूपीआई,आरटीजीएस, एनईएफटी,आइएमपीएस के माध्यम से नागरिको का दान को स्वीकार किया जा रहा है। और इसके साथ ही केंद्र सरकार के द्वारा यह भी घोषणा की गई है की दान किये गए धन पर सरकार के द्वारा आयकर के नियम 80 (जी) के आयकर के तहत छूट भी दी जाएगी।

प्रधानमंत्री सिटिजन असिस्टेंड एंड रिलिफ इन इमरजेंसी सिचुएशन फंड का उद्देश्य

यह सरकार द्वारा एक बहुत ही अच्छी मुहिम है जो देश को इस आपदा से निकलने के लिए पीएम केयर फंड बहुत ही कारगर साबित हो सकती है अगर भारत देश की 137 करोड़ की जनशंख्या अगर चाह तो अपनी इच्छा से अगर एक अंशदान भी करेगी तो केंद्र सरकार के पास रहत कोष के लिए एक अच्छी खासी रकम इकट्ठा हो जाएगी जो देश को  COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग प्रदान करेगी इस मुहीम का मुख्य उद्देश्य देश को इस  आपदा से जल्द से जल्द बहार निकलना है और भारत देश को विकास की और आग्रह करना है और यह निश्चित रूप से एक स्वस्थ भारत का निर्माण करेगी और सरकार के लिए बहुत कारगर साबित होगी।

10 साल तक के बच्चों के लिए स्कूली शिक्षा

  • पात्र बच्चे का नजदीकी केंद्र सरकार के आवासीय विद्याले में उसका दाखिला कराया जायेगा जैसे की ,सैनिक स्कूल ,नवोदय विद्यालय आदि।
  • अगर बच्चा अभिवावक की निगरानी में है तो  इस स्थिति में केंद्र विधालय या निजी स्कूल में बच्चे का एडमिशन डे स्कॉलर के रूप में दिया जायेगा।
  • अगर बच्चा प्राइवेट स्कूल में अपनी पढाई कर रहा है तो आरटीआई नियम के अनुसार फीस का भुकतान पीएम केयर फंड से किया जायेगा।
उच्च शिक्षा के लिए सहायता
  • सभी पात्र बच्चो को शिक्षा के लिए ऋण प्राप्त करने के लिए सहयता की जाएगी। और इस ऋण के ब्याज का भुकतान पीएम केयर फंड से किया जायेगा।
  • एक विकल्प के रूप  पात्र बच्चो को केंद्र या राज्य सरकार की योजनाओं के अंतर्गत स्नातक/ व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के लिए शिक्षण शुल्क/पाठ्यक्रम शुल्क के बराबर ही छात्रवृद्धि प्रदान की जाएगी।
PM Cares Fund Account Number for RTGS, IMPS, NEFT
  • Name Of Account – PM-CARES
  • Account Number – 2121PM20202
  • IFSC Code – SBIN0000691
  • SWIFT कोड- SBININBB104 बैंक का नाम और शाखा- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), नई दिल्ली मुख्य शाखा.
  • UPI ID- pmcares@sbi आप अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, भीम (BHIM),फोन पे, अमेज़न पे, गूगल पे, पेटीएम, मोबीविक, आदि के ज़रिए pmindia.gov.in पर जाकर भी डोनेट कर सकते हैं।
पीएम केयर फंड में ऐसे करें दान

देश का कोई भी व्यक्ति जो इस सामाजिक मुहीम के अंतर्गत दान करना चाहते है तो वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नीचे दिए गए तरीको की तरह ऑनलाइन डोनेशन कर सकते है।

  • Debit Card -एटीएम
  • Credit Card
  • Netbanking
  • यूपीआई (BHIM,Phone Pay,Google Pay, Amazon Pay,Mobiwiki, Paytm Etc.)

PM-Cares fund online paymet 1

प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन कोष

how to donate in PM Cares Fund :- सरकार की इस रहत कोष के अंतर्गत अभी तक कई बड़े बड़े राजनीती दल एवं क्षेत्र के,उद्योग क्षेत्र के शामिल है। टीवी एक्टर अक्षय कुमार के द्वारा इस राहत कोष में 25 करोड़ रुपए दान देने की घोषणा  की गई है और कई देश के राजयसभा एवं लोक सभा के नेताओ के  1 करोड़ रुपए की धनराशि विभिन सरकारी पदों पर  कार्यरत अधिकारियों द्वारा भी 1 दिन का वेतन इस पीएम केयर फंड जो प्रधानमंत्री नागरिक सहयता एवं आपातकालीन कोष है के देने की  घोषणा की है। देश के रतन टाटा एवं अज़ीम प्रेमजी जैसे उद्योग क्षेत्र के बड़े नाम भी कोरोना वायरस से लड़ाई मुहीम में अपना देने की घोषणा कर चुके है।

कांटेक्ट डिटेल्स

दोस्तों हमने इस लेख के माध्यम से आपको पीएम केयर फंड से  से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको प्रदान कर दी है। अगर आप अब भी किसी प्रकार की समस्य का सामना कर रहे है तो नीचे दिए गए संपर्क पर संपर्क करके अपनी समस्य का समाधान कर सकते है। संपर्क विवरण निम्म प्रकार है।

  • Address- Prime minister’s office, South block, New Delhi-110011
  • Telephone- +91-11-23013683
  • Email Id- pmcares@gov.in (domestic donations), pmcares.fcra@gov.in (foreign donations)

Leave a Comment