Indira Gandhi Free Smartphone Yojana eKYC :- आपको आज हम अपने इस लेख के माध्यम से इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत फ्री स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी करने की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। जैसे हम सब जानते है की इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत फ्री स्मार्टफोन का वितरण 10 अगस्त 2023 से किये जायेंगे। इस योजना के माध्यम से प्रथम चरण में चिरंजीवी योजना से जुडी पात्र महिलाओ को इंदिरा गांधी स्मार्ट फ़ोन योजना का लाभ मुहैया कराया जायेगा। 10 अगस्त से राज्य के सभी जिलों में शिविर लगाए जाएंगे और इन शिविरों में स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा। राज्य सरकार के द्वारा राजस्थान के हर जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाए जायेंगे।
Indira Gandhi Free Smartphone Yojana eKYC
Indira Gandhi Free Smartphone Yojana eKYC के अंतर्गत लाभार्थियों को 6125 रुपए तक की कीमत का स्मार्टफोन प्रदान किये जायेंगे। जोकि आवेदक के लिए बिलकुल फ्री होगा स्मार्टफ़ोन के ऊपर होने वाले खर्चे को सरकार के द्वारा वाहन किया जायेगा। सरकार के द्वारा मुफ्त स्मार्टफ़ोन योजना के साथ साथ बालिकाओ को फ्री इंटेरनारे कनेक्शन भी अपलोड कराया जायेगा। यानी की सरकार द्वारा 675 रुपए रिचार्ज हेतु उपलब्ध कराए जाएंगे। आपको इस योजना के अंतर्गत ई-वॉलेट ई-केवाईसी की प्रकिया को पूरा करना होगा। लाभार्थियों को इसके लिए Jan Aadhar eWallet App डाउनलोड करना होगा। ई-केवाईसी करना काफी जरुरी है।
Rajasthan Free Mobile Yojana Official Website
Highlights Of Indira Gandhi Free Smartphone Yojana eKYC
योजना का नाम | इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना |
लाभार्थी | प्रदेश की पात्र महिलाए और बालिकाए |
प्रथम चरण में लाभ | 40 लाख लाभार्थियों को |
योजना की शुरुआत | 10 अगस्त 2023 से |
लाभार्थियों को मुफ्त में दिए जाने वाले स्मार्टफोन की कीमत | 6125 रुपए |
ई-केवाईसी के लिए एप्प | जन आधार ई-वॉलेट एप्प |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
फ्री स्मार्ट फोन योजना का पैसा कौनसे एप्प में आएगा ?
राजस्थान की जो पात्र महिला फ्री स्मार्ट फोन प्राप्त करना चाहती है तो उन्हें सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में ई वॉलेट एप्प डाउनलोड करके e KYC करनी होगी। क्योकि सरकार के द्वारा फ्री स्मार्ट फोन के अंतर्गत मिलने वाली 6800 की राशि जन आधार ई वॉलेट अकाउंट में भेजे जायेंगे।इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत प्राप्त धनराशि लाभार्थी महिलाओं के जन आधार ई वॉलेट एप्प में बने अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा.
राजस्थान इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना e kyc के फायदे
- ekyc करवाने के बाद आवेदक को eWallet में पैसे भेजे जायेंगे।
- सरकार के द्वारा सही आवेदक की पहचान करके लाभ दिया जायेगा।
- सरकारी डिजिटल एप की सुविधा भी उपलब्ध करवाना है।
- इस एप में ऑनलाइन मनी ट्रांसफर एवं मोबाइल रिचार्ज जैसी सुविधा उपलब्ध होगी।
- मोबाइल के लिए 6125 रूपए की आर्थिक मदद प्रदान करना
- रिचार्ज के लिए सरकार 675 रूपए प्रदान करेगी
इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना ईकेवाईसी के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पेन कार्ड
- eWallet App
ekyc Kaise Kare || Indira Gandhi Smart Phone Yojana ekyc कैसे करे
- आवेदनकर्ता को सबसे पहले jan aadhar eWallet app Download करना होगा।
- इसके पश्चात आप अब एप को इनस्टॉल करेंगे और अपना अकाउंट बनाएंगे।
- जिसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है। और वहां पर आपको Search Box में Jan Aadhaar eWallet App लिखकर सर्च कर लेना होगा।
- इसके बाद आपके सामने Jan Aadhaar eWallet App खुल कर आ जाएगा जिसे आप Install कर लें.
- इसके पश्चात आपको एप इनस्टॉल करके मोबाइल नंबर दर्ज करके अकाउंट बनाना होगा।
- आप जैसे ही अकाउंट बना लेते हो तो आपको upgrad and eKyc का विकल्प दिखाई देगा।
- इसके बाद आपको जन आधार कार्ड आधार और मोबाइल नंबर से ekyc करना पूरा करना होगा। अब आपकी स्क्रीन पर ekyc पूरा होता हुआ दिखाई देगा।
Indira Gandhi Free Smartphone Yojana eKYC- सारांश
आपको हमने अपने इस आर्टिकल में Indira Gandhi Free Smartphone Yojana eKYC से सम्बंधित जानकारी विस्तारपूर्वक समझाई है फ्री स्मार्टफोन के लिए ई-केवाईसी बेहद जरुरी, इसके बिना नहीं मिलेगा स्मार्टफोन, जानिए कैसे करे ई-केवाईसी? आशा करता हूँ हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी रहा होगा। यदि आप किसी प्रकार की कोई समस्य का सामना कर रहे हो तो आप हमसे कमेंट बॉस में अपनी समस्य बता कर उसका समाधान कर सकते है।