Jharkhand Migrant Registration | झारखंड यात्रा पंजीकरण पत्र ऑनलाइन फॉर्म

Jharkhand Migrant Registration :- जैसे के हम सभ जानते है कोरोना वायरस के वजह से सरकार द्वारा पूर्ण देश में लॉक डाउन लगा दिया गया। जिसकी वजह से बहुत से नागरिक ऐसे है जो अन्य राज्यों में फसे हुए है लेकिन अब वह वापिस अपने राज्य झारखण्ड आना चाहते है इसके लिए झारखण्ड सरकार द्वारा झारखण्ड माइग्रेंट रेजिट्रेशन को शुरू किया है जिसके माध्यम से नागरिक अब राज्य में आने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है प्रवासी मजदुर और अन्य नागरिको राज्य आने लिए अपना पंजीकरण करना ज़रूरी है दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Jharkhand Migrant Workers Online Application / Registration Form से सम्बन्धी जानकारी को प्रदान करने जा रहे है जो आपको अपना पंजीकरण करने में सहायता करेगी । इसलिए आपसे निवेदन है कृप्या इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े। यह भी पढ़े झारखंड किसान कर्ज माफी लिस्ट ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया

Jharkhand Pravasi Yatra Panjikaran

झारखण्ड सरकार द्वारा प्रवासी मजदुर और अन्य नागरिको के लिए झारखण्ड माइग्रेंट रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है जो इच्छुक नागरिक अपने राज्य झारखण्ड आना चाहता है वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता है राज्य के बहुत से नागरिक ऐसे है जो अन्य राज्यों में फसे हुए है परन्तु लोखड़ौन की वजह से अब वह अपना राज्य आना चाहते है लेकिन उन्हें वापिस के लिए प्रवासी यात्रा पंजीकरण करना होगा। इसलिए जो इच्छुक नागरिक आपिस अपने राज्य आना चाहते है उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट जाकर अपना आवेदन फॉर्म दर्ज करना होगा। जिसके बाद ही वह अपने राज्य वापिस लोट सकते है Migrant Registration Service के माध्यम से उमेदवार आसानी से अपना आवेदन कर अपने राज्य लोट सकता है।

Jharkhand Migrant Registration Highlight

सेवा का नामझारखंड यात्रा पंजीकरण
राज्य का नामJharkhand
आधिकारिक वेबसाईटjharkhandpravasi.in
बेनेफिशरीमाइग्रेंट
आवेदन मोडऑनलाइन
पंजीकरण साल2022
स्टैटसइनएक्टिव

Jharkhand Migrant Registration Online

  • आवेदक को पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के अब्द आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर मैं झारखंड जाना चाहता हूं (I wish to travel to Jharkhand)” सेक्शन के तहत हाँ/ Yes के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • हाँ/ Yes के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको नेक्स्ट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • जैसे आप क्लिक करते है आपके सामने झारखण्ड माइग्रेंट रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इमेज
  • अब आप इसमें मालूम की सभी जानकारी को सही से दर्ज कर नेक्स्ट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • लेटेस्ट अपडेट: झारखंड सरकार द्वारा अगली सूचना तक प्रवासी पंजीकरण प्रक्रिया को बंद कर दिया है फ़िलहाल आप वेबसाइट पर जाकर माइग्रेंट स्कीम के लिए आवेदन नहीं कर सकते है।

कौन भर सकता है प्रवासी यात्रा पंजिकरण फॉर्म

  • प्रवासी मजदूर
  • विद्यार्थी
  • अन्य पेशेवर
  • पर्यटक

प्रवासी श्रमिक पंजीकरण फॉर्म कैसे दर्ज करें

  • आपको प्रवासी श्रमिक पंजीकरण करने के लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर प्रवासी श्रमिक के पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलकर आएगा।
  • अब आपसे मालूम की सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है।
  • सभी जानकारी को सही से दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।

Migrant Registration Service Jharkhand

झारखण्ड सरकार द्वारा इस पोर्टल का आरम्भ कोरोना वायरस महामारी के चलते प्रवासी के लिए शुरू किया था जो प्रवासी इस पोर्टल पर आरम्भ करते है उन्हें कुछ नियमो का पालन करना होगा।

Self Isolation

  • आपको 14 दिन तक के लिए घर में रहना है जब आपने वायरस के चल रहे प्रसार के साथ एक क्षेत्र छोड़ा था।
  • अगर आप ठीक होने तक हलके लक्षणों के साथ भी अस्वस्थ महसूस करना शुरू करते हैं।
  • अगर आपको बुखार, खासी और सास लेने में समाया हो रही है तो आपको चिकित्सा सलाह लनी है।

सोशल डिस्टन्सिंग

  • जो नागरिक बीमार है उन्हें बच कर रहना है।
  • आपको अपने या किसी अन्य के खांसने या छींकने के बीच न्यूतम 1 मीटर दुरी रखनी है।
  • जब आप खासे या छीके तो आपको टिश्यू या रुमाल का उपयोग करना है।

हाथ धोएं (Hand Wash)

  • जब आप किसी सावर्जनिक जगह से आये तो आपको अपने हाथ कम से कम 20 सेकंड तक ज़रूर धोने है।
  • अगर किसी वजह से पानी या साबुन उपलब्ध नहीं है तो आपको हैंड सेनिटिज़ेर का उपयोग कर हाथो को साफ रखना है।
  • आपको अपनी आंखों, नाक और मुंह को अनचाहे हाथों से छूने से बचें रहना है।

Leave a Comment