LIC Dhan Varsha Plan 866 Details, Benfits & Features | LIC धन वर्षा योजना क्या है | Dhan Varsha Plan LIC Premium Chart, Calculator | एलआईसी धन वर्षा प्लान लाभ एवं विशेषताएं
लाइफ इन्शुरन्स कारपोरेशन देश में जानी मानी सबसे बड़ी जीवन बिमा निगम है जिसे आज के समय में लगभग सभी जानते है यह जीवन बिमा निगम देश के नागरिको के लिए समय-समय पर विभन तरह के प्लान लेकर आती है जिससे नागरिको बहुत लाभ पहुँचता है ऐसे ही एक प्लान कुछ समय पहले LIC (Life Insurance Corporation) नागरिको के लिए नया प्लान लेकर आयी है जिसका नाम एलआईसी धन वर्षा प्लान 866 है इस प्लान में बोनस, 10 गुना इंश्योरेंस सहित कई सुविधाओं को नागरिको के लिए रख्खी गई है जिसके माध्यम से नागरिक सिंगल प्रीमियम प्लान से 10 गुना रिस्क कवर पा सकते हैं |
दोस्तों आज हम आपको LIC Dhan Varsha Plan 866 से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपके लिए बहुत लाभकारी साबित होने वाली है इसलिए आप सभी से अनुरोध करते है की हमारे इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े।
LIC Dhan Varsha Plan 866
लाइफ इन्सुरन्स कारपोरेशन देश के नागरिको के लिए एलआईसी धन वर्षा प्लान 866 को शुरू किया गया है जिसके माध्यम से नागरिक सिंगल प्रीमियम प्लान से आप 10 गुना रिस्क कवर प्राप्त कर सकते हैं यह 866 नंबर एलआईसी की तालिका संख्या पर आधारित एलआईसी धन वर्षा प्लान है एलआईसी का यह नया प्लान नॉन पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, सेविंग, सिंगल प्रीमियम जीवन बीमा पॉलिसी है जिससे आप सुरक्षा के साथ सेविंग भी कर सकेंगे। जिसके अंतर्गत आप सिंगल प्रीमियम प्लान से आप 10 गुना रिस्क कवर कर सकते है इसके अलावा आप विभिन तरह की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

नागरिक को इस LIC Dhan Varsha Plan के अंतर्गत सिर्फ एक बार प्रीमियम डिपोसिट करना पड़ेगा। इसमें आपको हर बार जमा करने की ज़रूरत होगी। जिससे नागरिको को बार-बार प्रीमियम जमा करने का कष्ट नहीं उठाना पड़ेगा।
LIC Dhan Varsha Plan 866 Key Highlights
आर्टिकल का नाम | LIC Dhan Varsha Plan 866 |
लांच किया | भारतीय जीवन बीमा निगम LIC |
उद्देश्य | ग्राहकों को 10 गुना रिस्क कवर उपलब्ध कराना |
लाभार्थी | LIC धन वर्षा पॉलिसी खरीदने वाले नागरिक |
साल | 2022 |
एलआईसी धन वर्षा प्लान 866 का उद्देश्य क्या है
LIC Dhan Varsha Plan 866 को शुरू करने का उद्देश्य नागरिको को सुरक्षा के साथ में सेविंग भी प्रदान करना है जिसके अंतर्गत नागरिक एक प्रीमियम जमा करके उसका 10 गुना रिस्क कवर कर सकता है और इसके अलावा नागरिक इस नए प्लान के माध्यम से और काफी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है नागरिक को इस LIC Dhan Varsha Plan के अंतर्गत सिर्फ एक बार प्रीमियम डिपोसिट करना पड़ेगा। इसमें आपको हर बार जमा करने की ज़रूरत होगी। जिससे नागरिको को बार-बार प्रीमियम जमा करने का कष्ट नहीं उठाना पड़ेगा।
10 गुना तक पा सकते हैं रिस्क कवर
LIC के इस नए प्लान में नागरिक डिपोसिट प्रीमियम का दस गुना रिस्क कवर प्राप्त कर सकता है जिसमे आप अपनी प्रीमियम धनराशि का दस गुना तक सम एश्योर्ड ले सकते है यह सम एश्योर्ड वे निश्चित राशि होती है जो बीमा कंपनी द्वारा मैच्योरिटी पर ग्राहकों को प्रदान करने का वादा करती है उदारण के तोर पर अगर आप 1 लाख रुपए के प्रीमियम में पॉलिसी लेते हैं तो आप 1000000 रुपए के सम एश्योर्ड की पॉलिसी ले सकेंगे। इस नए प्लान में आप सिंगल प्रीमियम भुगतान कर सकते है जिसमे आपको दो विकल्प मिलेंगे।
पहला विकल्प– अगर नागरिक पहला विकल्प चुनता है तो जमा प्रीमियम की तुलना में 1.2 गुना सम एश्योर्ड प्राप्त होगा। मतलब कि अगर किसी नागरिक ने 10 लाख सिंगल प्रीमियम लिए है और उस नागरिक की मृत्यु हो जाती है तो नागरिक के परिवारवालों को 12.5 लाख रुपए गारंटीड एडिशन बोनस के साथ प्रदान किए जाएंगे।
दूसरा विकल्प– अगर नागरिक दूसरा विकल्प चुनता है तो नागरिक को जमा प्रीमियम का 10 गुना रिस्क कवर प्रदान किया जाएगा। मतलब की अगर नागरिक मृत्यु हो जाती है तो 10 गुना कैश सपोर्ट मिलेगा। मतलब की अगर 10 लाख सिंगल प्रीमियम दिया गया था। तो नॉमिनी या फिर नागरिक के परिवार वालो को 1 करोड़ रुपए गारंटीड बोनस के साथ प्रदान किए जाएंगे। आपके मन में यह सवाल चल रहा होगा कि पहला विकल्प चुनने से बेहतर दूसरे विकल्प में 10 गुना रिस्क कवर का पैसा प्राप्त हो रहा है आपकी जानकारी के लिए बतादे कि पहला विकल्प चुनने पर दूसरे की तुलना में आपको अधिक बोनस प्राप्त होगा।
एलआईसी धन वर्षा प्लान कैसे प्राप्त करे
जो इच्छुक नागरिक एलआईसी धन वर्षा प्लान ऑनलाइन परचेस करना चाहते है उन्हें बतादे आप यह प्लान ऑनलाइन के माध्यम से नहीं प्राप्त कर सकते है यह प्लान सिर्फ ऑफलाइन ही उपलब्ध है और वह भी सिर्फ दो टर्म में उपलब्ध है पहला टर्म 10 वर्ष का और दूसरा टर्म 15 वर्ष का होगा। अब आप अपनी इच्छानुसार कोई भी टर्म चुन सकते है सिंगल प्रीमियम के साथ गारंटीड बोनस का विकल्प अच्छा माना जाता है गारंटीड बोनस आप के चुने हुए विकल्प और टर्म के आधार पर बनेगा।
पहला बोनस विकल्प- अगर नागरिक पहला विकल्प के साथ 7 लाख से अधिक का बीमा धन 10 वर्ष टर्म के लिए लेते हैं तो नागरिक को 70 रुपए प्रति हजार का गारंटीड बोनस प्राप्त होगा और अगर 7 लाख या फिर उससे ज़्यादा का बीमा धन 15 वर्ष के टर्म के साथ लेते हैं तो आपको 75 रुपए प्रति हजार का गारंटीड बोनस प्राप्त होगा।
दूसरा बोनस विकल्प- अगर नागरिक दूसरा विकल्प को चुनने के साथ 10 वर्ष टर्म लेते हैं तो नागरिक को 35 रुपए प्रति वर्ष आपको गारंटीड बोनस प्राप्त होगा। अगर इसी के साथ 15 वर्ष का टर्म चुनने पर 40 रुपए प्रति हजार का गारंटीड बोनस प्रदान किया जाएगा। इस विकल्प में आपको कम बोनस मिल रहा है क्योंकि इस विकल्प में आपको 10 गुना रिस्क कवर प्राप्त होगा।
एलआईसी धन वर्षा प्लान किस आयु तक ले सकते है
- 15 वर्ष का टर्म प्लान लेने पर पॉलिसी लेने की कम से कम उम्र 3 वर्ष होगी।
- 10 वर्ष का टर्म प्लान लेने पर पॉलिसी लेने की 8 वर्ष होगी।
- अगर नागरिक इस प्लान में आप पहला विकल्प चुनने पर आपको 60 वर्ष पॉलिसी लेने की ज़्यादा से ज़्यादा आयु होगी।
- अगर आप 10 गुना रिस्क कवर प्राप्त कर रहे हैं तो 40 की उम्र तक आप 10 वर्ष के टर्म के साथ इस प्लान में शामिल हो सकेंगे।
- दूसरे विकल्प लेने में आप 15 वर्ष का टर्म लेते हैं तो ज़्यादा से ज़्यादा उम्र 35 वर्ष होगी।
एलआईसी धन वर्षा योजना 866 के लाभ एवं विशेषताएं
- अगर नागरिक इस नए प्लान को लेते है तो उन्हें लोन और सरेंडर की सुविधा प्रदान की जाएगी।
- इससे मिलने वाला धन नॉमिनी एक साथ या फिर क़िस्त के माध्यम से पेंशन के रूप में भी प्राप्त कर सकता है।
- यह धन वर्षा प्लान एक नॉन पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, सेविंग, सिंगल प्रीमियम जीवन बीमा पॉलिसी है जिससे नागरिक सुरक्षा के साथ में सेविंग की भी सुविधा भी प्रदान की जाती है।
- पहला विकल्प– अगर नागरिक पहला विकल्प चुनता है तो जमा प्रीमियम की तुलना में 1.2 गुना सम एश्योर्ड प्राप्त होगा। मतलब कि अगर किसी नागरिक ने 10 लाख सिंगल प्रीमियम लिए है और उस नागरिक की मृत्यु हो जाती है तो नागरिक के परिवारवालों को 12.5 लाख रुपए गारंटीड एडिशन बोनस के साथ प्रदान किए जाएंगे।
- अगर नागरिक इस प्लान में दूसरा विकल्प चुनता है तो ग्राहक को जमा प्रीमियम का 10 गुना रिस्क कवर प्राप्त होगा।
- LIC की Dhan Varsha प्लान में आपको हर बार जमा करने की ज़रूरत होगी। जिससे नागरिको को बार-बार प्रीमियम जमा करने का कष्ट नहीं उठाना पड़ेगा।