पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2022 | Post Office Savings Scheme क्या है और डाकघर बचत योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर लाभ उठाये एवं योजना का इंटरेस्ट रेट, समय अवधि व रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जाने
जैसे की हम सब जानते है की आज के समय में सेविंग करना हर नागरिक के लिए आवश्यक हो गया है। इसलिए सरकार एवं बैंको के द्वारा विभिन प्रकार की सेविंग स्कीम को लांच किया जाता है। ऐसी ही एक योजना डाकघर के द्वारा शुरु की गई है जिसका नाम पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2022 है। इस योजना के माध्यम से लोगो के पैसो की बचत होगी साथ ही सेविंग भी होगी। आपको आज हम अपने इस लेख के माध्यम से Post Office Saving Scheme 2022 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है। यदि आप भी इस पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम से सम्बंधित जानकारी को प्राप्त करना चाहते हो तो आपसे अनुरोध है की आप हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।
डाकघर बचत योजना 2022
आज के समय में हम सब ने बैंक के नाम तो काफी सुना है लेकिन बहुत कम ही नागरिक है जो डाकघर सेविंग स्कीम के बारे में जनता है। इंडिया पोस्ट देश की डाक श्रृंखला को नियंत्रित करती है। डाकघर को नियंत्रित करने के लिए इंडिया पोस्ट निवेशकों के लिए काफी सारे डिपॉजिट सेविंग का संचालन किया जाता है। जिसको हम सब नागरिक पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम या फिर डाकघर बचत योजना के नाम से जाना जाता है। इस डाकघर में निवेश करने के साथ साथ निवेशकों को सेविंग स्कीम के द्वारा उच्च ब्याज दर प्रदान किया जाता है। कर में छूट इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 C के अंतर्गत दी जाती है। डाकघर के द्वारा विभिन प्रकार की योजनाओ का संचालन किया जाता है जैसे – पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट आदि योजनाओ का संचालन किया जाता है।
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम का उद्देश्य
डाकघर द्वारा शुरु की गई पोस्ट सेविंग स्कीम का मुख्य उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिको के अंदर बचत करने की भावनाओ को बढ़ावा देना है। इन सब के लिए सरकार के द्वारा Post Office Saving Scheme 2022 में निवेश करने के लिए निवेशकों को उच्च दर का ब्याज के साथ साथ कर में भी छूट प्रदान की गई है। इस योजना का लाभ प्राप्त करके राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिक मज़बूत बनेंगे। जैसे की हम सब जानते है डाकघर बचत योजना में विभिन प्रकार की स्कीम होती है जिनको देश के सभी वर्ग के नागरिको को देखते हुए उसका लाभ दिया जायेगा। जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोग डाकघर पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम निवेश करे। ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे।
Key Highlights of Post Office Saving Scheme 2022
आर्टिकल किसके बारे में है | पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम |
किस ने लांच की स्कीम | भारत सरकार |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
उद्देश्य | लोगों के अंदर बचत करने की आदत को उच्च ब्याज दर तथा कर में छूट प्रदान करके बढ़ावा देना। |
ऑफिशियल वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
साल | 2022 |
स्कीम उपलब्ध है या नहीं | उपलब्ध |
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम फीस
Dublicate Passbook | ₹50 |
Account Statment & Deposit | ₹20 |
खोई हुई या फिर कटे-फटे प्रमाण पत्र के बदले पासबुक जारी करना | ₹10 |
Name | ₹50 |
Signature Of Owner | ₹100 |
pledge of account | ₹100 |
Issue of check book in savings bank account | 10 चेक तक कोई फीस नहीं उसके बाद ₹2 प्रति चेक। |
Charges on Dis-Owner of Check | ₹100 |
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के लाभ तथा विशेषताएं
- राष्ट्रीय बचत पत्र पर निवेश करने वाला व्यक्ति अपना टैक्स को बचा सकता है। यह एक टैक्स फ्री सेविंग स्कीम है।
- NSC राष्ट्रीय बचत पत्र ब्रांड को खरीदने की कोई सीमा नहीं है।
- आप इसमें एक लाख रुपए तक के निवेश पर आयकर के अधिनियम 80C के तहत आप अपना टैक्स को बचा सकते है।
- राष्ट्रीय बचत पत्र के ब्रांड की कीमतों में अब 2012 के अच्छा उछाल आया है।
- राष्ट्रीय बचत पत्र के ब्रांड अब 100 रुपए की बजाय 137.61 में इनको खरीदा जा सकता है।
- आप अब नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट को देश भर में किसी भी अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर करवा सकते हो।
- आपको इसमें नॉमिनी (Nominee) बनाने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
- आपके सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज दर से कई गुना ब्याज दर है।
- NSC योजना के तहत इसमें आपको डेढ़ लाख टैक्स में पूरी छूट है।
- गुम हो जाने या डिस्ट्रोये हो जाने पर नया Issue हो सकता है।
- आप अपने पैसे को बचा भी सकते एवं उस पैसे को सुरक्षित भी रख सकते हो।
डाकघर बचत योजना की पात्रता
- आपको डाकघर बचत योजना में आवेदन करने के लिए भारत का निवासी होना चाहिए।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- निवास का प्रमाण
राष्ट्रीय बचत पत्र की मैच्योरिटी
National Saving Certificate Maturity NSC :- राष्ट्रीय बचत पत्र की मैच्योरिटी पांच साल की होती है। अगर आप डाकघर की कुछ शर्तो को पूरा करते है तो 1 साल की परिपक्वता के बाद आप अपने खाते की राशि को निकल सकते हो। राष्ट्रीय बचत पत्र में ब्याज दर हर 3 महीने बदली या निर्धारित की जाती है। इसलिए निवेशको को घटते एवं बढ़ते ब्याज दरों के साथ निवेश राशि भी बदलाव करना चाहिए। राष्ट्रीय बचत पत्र में आप न्यूनतम 100 रुपये और फिर और इसी राशि के गुणांक में 100, 500, 5,000, 10,000 रुपए तक की राशि निवेश कर सकते हो। आपको बता दे की इसमें निवेश की कोई सीमा नहीं है। सर्विस प्लस पोर्टल क्या है एवं इसका लाभ कैसे प्राप्त करे जाने पूरी जानकारी।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट खरीदने के लिए योग्यता
Eligibility for Purchasing National Saving Certificate – राष्ट्रीय बचत पत्र खरीदने के लिए निवेशकर्ता के पास निम्म योगिता होना जरुरी है।
- सर्टिफिकेट को खरीदने वाला व्यक्ति भारत देश का नागरिक होना चाहिए।
- निवेशकर्ता की आयु 18 वर्ष अधिक होनी चाहिए।
- कोई भी एक पहचान पत्र होना चाहिए जैसे – (Original Voter Card, Aadhaar Card, Driving License etc)
- और अपने पते का प्रमाण (Address Proof) होना चाहिए।
- और अगर आप अपनी कंपनी के नाम पर एनएससी खरीदना चाहते हैं तो बिलकुल भी नहीं खरीद सकते हो।
NSC राष्ट्रीय बचत पत्र कैसे खरीदें?
How to buy National Saving Certificate (NSC) – राष्ट्रीय बचत पत्र को खरीदना बहुत हुई सरल है। इसको आप किसी भी पोस्ट ऑफिस से खरीद सकते है। इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस में आवश्यक दस्तावेज ले जाने होंगे और साथ में एक फॉर्म भरना होगा। जिसमे में आपको निवेश की राशि के बारे में अच्छे से बताना होगा। इसका भुकतान आप चेक या कॅश दोनों तरीको से कर सकते हो। इस योजना की सबसे खाश बात यह की इसमें आपको टैक्स बचत का विकल्प बी दिया गया होता है। आयकर अधिनियम 80 सी के तहत ग्राहक को इसमें टैक्स में छूट प्रदान की जाएगी और साथ में टीडीएस नहीं कटेगा।
NSC के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
- एनएससी आवेदन पत्र I
- पासपोर्ट साइज़ फोटो I
- पहचान प्रमाण
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड, वोटर आईडी आदि।
- इन्वेस्ट की जाने वाली राशि नकद या चेक में I
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र(NSC) में निवेश कैसे करें?
जैसे की हम सब जानते है की इस NSC को ऑनलाइन नहीं ख़रीदा जा सकता है। KYC डाक्यूमेंट्स को जमा करके इसको अपने डाकघर से ख़रीदा जा सकता है आप इसको इस प्रकार से खरीद सकते हो।
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी डाकघर जाना होगा इसके पश्चात आपको वह से NSC एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- अब आपको इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा नहीं तो आप इस फॉर्म को ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हो।
- इस फॉर्म के साथ आपको अब अपने आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी अटैच करनी होगी। आपको अपने
- ओरिजिनल डॉक्यूमेंट भी रखने है जो आपके वेरीफाई के समय काम आएंगे।
- इस योजना के अंतर्गत आप कॅश या चेक के भुकतान से निवेश कर सकते हो।
समय से पहले पैसे निकालना (प्रीमैच्योर विड्रॉल)
इस योजना के अंतर्गत NSC VIII के द्वारा 5 साल तक की अवधि निर्धारित की गई है। जिसमे अंतर्गत आपको समय से पहले पैसे निकलने की अनुमति सिर्फ विशिष्ट मामलों में होती है।
- एनएससी नागरिक की मृत्यु होने पर,
- एक गिरवीदार जो राजपत्रित सरकारी अधिकारी भी है, के द्वारा जब्त किए जाने पर
- फिर एनएससी को समय से पहले वापस लेने के लिए अदालत के आदेश परI
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्रों के बदले लोन
यदि आप राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र के बदले लोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ नियमो का पालन करना होगा।
- भारतीय ही एनएससी के बदले लोन के लिए प्राप्त कर सकते है।
- यह सुविधा कुछ प्रमुख निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अंतर्गत मुहैया कराई जा रही है।
- एनएससी पर मिले लोन की भुगतान अवधि NSC की मैच्योरिटी में बची शेष अवधि पर निर्भर करता है।
- NSC के बदले दिए जाने वाले लोन की ब्याज दर लोन आवेदक की क्रेडिट फाइल पर निर्भर करता है।