Nikshay Poshan Yojana 2024 | निक्षय पोषण योजना एप्लीकेशन फॉर्म

देश मे टीबी‌ की बीमारी से पीड़ित नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए लक्ष्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने निक्षय पोषण योजना को नियोजित किया है। केंद्र सरकार इस योजना के तहत टीबी से पीड़ित नागरिकों को पौष्टिक आहार के लिए ₹500 प्रतिमाह उपलब्ध कराएगी। क्योंकि मरीज को टीबी जैसी गंभीर बीमारी में उपचार करवाने के साथ-साथ पौष्टिक आहार लेने की बहुत आवश्यकता होती है। लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिक पैसों की तंगी के कारण इस गंभीर बीमारी में पौष्टिक आहार नहीं ले पाते हैं। जिसके कारण उनकी मृत्यु हो जाती है। परंतु अब भारत सरकार Nikshay Poshan Yojana 2024 के द्वारा इन मरीजों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इस योजना से जुड़ी ओर अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Nikshay Poshan Yojana 2024

केंद्र सरकार द्वारा Nikshay Poshan Yojana 2024 के तहत देश के लगभग 13 लाख टीबी के मरीजों को लाभान्वित किया जाएगा। क्योंकि मरीज को टीबी की बीमारी में दवाईयां खाने के साथ-साथ पौष्टिक आहार खाने की अत्यधिक आवश्यकता होती है। इसलिए केंद्र सरकार टीबी की बीमारी से पीड़ित मरीजों को पौष्टिक आहार के लिए ₹500 प्रतिमाह प्रदान करेगी। सरकार का यह कदम बहुत ही सराहनीय है। क्योंकि इसके माध्यम से देश मे टीबी की बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या में कमी आएगी।

निक्षय पोषण योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बीमार को स्वास्थ्य केंद्रों पर पंजीकरण व नामांकन करवाना होगा। यह पंजीकरण उन्हें उस स्वास्थ्य केंद्र पर करवाना है जहां उनका इलाज चल रहा है। इस योजना के अंतर्गत टीबी मरीजों को मदद की पेशकश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत की जाएगा।

Nikshay Poshan Yojana 2024

योजना का नामNikshay Poshan Yojana 2024
शुरू की गईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
लाभार्थीदेश के टीबी से ग्रस्त मरीज
उद्देश्यटीबी के मरीजों को पौष्टिक आहार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
आर्थिक सहायता₹500 प्रतिमाह
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://nikshay.in/

Nikshay Poshan Yojana 2024 का उद्देश्य

Nikshay Poshan Yojana 2024 को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य टीबी की बीमारी से ग्रस्त मरीजों को 500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करना है। यह आर्थिक सहायता मरीजों को बीमारी के दौरान पौष्टिक भरण पोषण करने के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। क्योंकि टीवी जैसी गंभीर बीमारी में मरीजों को अच्छे भरण-पोषण की आवश्यकता होती है। लेकिन पैसों की तंगी के कारण कुछ मरीज अच्छे से अपना भरण-पोषण नहीं कर पाते हैं जिसके कारण उनकी मृत्यु हो जाती है। इसलिए अब Nikshay Poshan Yojana 2024 के द्वारा टीबी के मरीजों का जबतक  इलाज चलेगा तब तक उन्हें प्रतिमाह  ₹500 प्रदान किए  जाएंगे। यानी मरीज को अनुदान की राशि ठीक होने तक मुहैया कराई जाएगी।केंद्र सरकार का यह निर्णय इस गंभीर बीमारी से लड़ने वाले मरीजों के लिए एक जीवनदायिनी के रूप में कार्य करेगा। जो बहुत ही सराहनीय है।

केंद्र सरकार द्वारा मरीजों की श्रेणी के आधार पर किए जाने वाले भुगतान की अनुसूची

मरीजों की श्रेणीप्रथम प्रोत्साहनद्वितीय प्रोत्साहनतृतीय प्रोत्साहनचतुर्थ प्रोत्साहन
नये मरीजनामांकन के साथआईपी फॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 2 महीने के लिएफॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 6 महीने के लिएNA
औपचारिक रूप से रोगियों का ईलाजनामांकन के साथआईपी फॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 3 महीने के लिएईलाज के बाद 5 महीने के लिएफॉलो – अप क्लिनिकल एग्जामिनेशन के बाद 8 महीने के लिए
टीबी से पीड़ित व्यक्तिनामांकन के साथफॉलो – अप एग्जामिनेशन के 2 महीने के लिएक्लिनिकल एग्जामिनेशन के बाद 4 महीने के लिएफॉलो – अप सेशन के समय 6 महीने के लिए

निक्षय पोषण योजना 2024 के मुख्य तथ्य

  • टीबी के मरीजों को इस योजना के तहत ₹500 प्रतिमाह पौष्टिक आहार के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के तहत लगभग 13 लाख से भी अधिक टीबी के मरीजों को शामिल किया जाएगा।
  • Nikshay Poshan Yojana 2024 के तहत नामांकन करने वाले सभी मरीजों के डाटा को रिकॉर्ड करने के लिए केंद्र सरकार के संबंधित विभाग द्वारा आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
  • इस योजना के तहत नामांकित मरीजों की संख्या 13 लाख तक पहुंच गई है।
  • केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के तहत एक डेटाबेस बनाया जाता है। इस डेटाबेस में सभी मरीजों के लिए आवश्यक रिकॉर्ड समय समय पर तैयार किया जाता रहता है।
  • टीबी के मरीजों को मदद की पेशकश इस योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत की जाएगी।
  • अगर बीमार का स्वयं का बैंक खाता नहीं है तो इस स्थिति में वह धनराशि प्राप्त करने के लिए किसी अन्य व्यक्ति के खाते नंबर का भी उपयोग कर सकता है। लेकिन इसके लिए लाभार्थियों द्वारा स्वयं का प्रमाणित एक सहमति पत्र दिया जाना जरूरी है।
  • नया मरीज या औपचारिक रूप से मरीज का इलाज हो रहा है तो ऐसे में उसे 2 महीने के लिए अतिरिक्त उपचार और थेरेपी पर ₹1000 मिलेंगे। अर्थात बीमार को प्रतिमाह उपचार के लिए ₹500 प्राप्त होंगे।

निक्षय पोषण योजना 2024 के तहत पात्रता मापदंड

  • केवल टीबी की बीमारी से पीड़ित मरीज ही इस योजना का लाभ लेने का पात्र है।
  • जो मरीज अधिकारिक निक्षय पोर्टल के तहत पंजीकृत है उन्हें ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • पहले से ही टीबी का इलाज ले रहे नागरिक इस योजना के पात्र हैं।

पंजीकरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

  • आवेदक को निर्धारित फॉर्मेट में ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • आवेदक की राशि सीधे उसके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • अगर किसी व्यक्ति के पास अपना कोई भी बैंक खाता नहीं है तो वह व्यक्ति अपने किसी भी घर के सदस्य में अपनी राशि मंगा सकते है।
  • 2 व्यक्ति एक ही खाते में लाभ की राशि प्राप्त नहीं कर सकते है।
  • बैंक विभाग के द्वारा व्यक्ति के खाते की डिटेल्स को वैलिड करना होगा।
  • बैंक खाता विवरण डीटीओ के माध्यम से अप्रूव किया जायेगा।

आवश्यक दस्तावेज

  • मेडिकल प्रमाण पत्र (डॉक्टर द्वारा प्रमाणित किया हुआ)
  • बीमार को अपना आवेदन पत्र भी जमा करना है।
  • बैंक खाता विवरण

निक्षय पोषण योजना 2024 में आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले आवेदक को Ministry Of Health & Family Welfare Government Of India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको लॉगइन फॉर्म दिखाई देगा।
  • यदि आप पहले से ही रजिस्टर है तो आपको सीधा लॉगइन करना है।
  • यदि आप रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको लॉगइनफॉर्म के नीचे New Health Facility Registration के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
nishya-poshan-yojana
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपसे पूछी गई जानकारियां जैसे कि स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, प्रोफाइल सर्विस प्रोवाइडेड आदि दर्ज कर देना है।
  • अब आपको कंटिन्यू के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपको एक यूनिक आईडी कार्ड दिखाई देगा। जिसे आप सुरक्षित रखे।
  • सफल पंजीकरण के बाद आपको लॉगइन करना है। लॉगइन करने के बाद आपको होमपेज पर जाना है।
  • होम पेज पर आपको लॉगइनफॉर्म दिखाई देगा।
  • इस फॉर्म में आपको अपना यूजरनेम एवं पासवर्ड दर्ज करके लॉगइन के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार से आपके हेल्थकेयर सेंटर की इस निक्षय पोषण योजना में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो कर सकते हैं।

Leave a Comment