Patanjali Store कैसे ओपन करे, Patanjali Store Kaise Khole Online

Patanjali Store Kaise Khole :- आज के समय में पतंजलि के उत्पादों को कौन नहीं जानता है देश भर में प्रसिद्ध पतंजलि के उत्पादों की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जारही है,क्योकि इस कंपनी का उद्देश्य नवीनतम तकनीक और प्राचीन ज्ञान के साथ आयुर्वेद के अनुरूप समन्वय स्थापित करना है। पतंजलि कपनी रिटेल आउटलेट की सहायता से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अपने प्रोडक्ट को अफॉर्डेबल कीमत पर उपलब्ध कराती है

देश नागरिक कम कीमत पर अच्छा और क्वालिटी प्रोडक्ट खरीदने की कोशिश करते है,पतंजलि कंपनी अपने उत्पादों को अफॉर्डेबल कीमत पर अच्छा और क्वालिटी दोनों प्रदान करती है,जिसकी की वजह से पतंजलि के उत्पादों की आवशकता दिन-प्रीतिदिन बढ़ती जारही है। जिसकी वजह से देश भर में पतंजलि के नए-नए Patanjali Store खुल रहे है। अगर आप भी पतंजलि रिटेल आउटलेट प्राप्त करना चाहते है,तो इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े।

CSC Dak Mitra Portal 

Patanjali Store Kaise Khole

पतंजलि एक कंपनी है जिसके अंतर्गत उपभोक्ता वस्तुओं का उत्पादन किया जाता है। वर्ष 2006 में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की शुरुआत बाबा रामदेव ने बालकृष्ण के साथ की थी। पतंजलि का महत्व नई तकनिकी और प्राचीन ज्ञान के साथ अनुरूप समन्वय स्थापित करना था। समय के साथ पतंजलि ने उत्पादों को बनाना शुरू कर दिया। पतंजलि का महत्व मुनासिब कीमत पर अच्छा और क्वालिटी उत्पाद उपभोक्ता को प्रदान करना था जिसकी वजह से पतंजलि लोगो के बिच तेज़ी से प्रसिद्ध हो गए। पतंजलि के उत्पादों की बढ़ती मांग को देख शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पतंजलि स्टोर कैसे खोले आवेदन आमंत्रित किये गए।

पतंजलि स्टोर कैसे खोले
पतंजलि स्टोर कैसे खोले

पतंजलि आयुर्वेद क्या है?

पतंजलि एक आयुर्वेदिक कंपनी है,इस कंपनी की शुरुआत बाबा रामदेव ने बालकृष्ण के साथ मिलकर 2006 में की थी। पतंजलि का मुख्यालय देश के उत्तराखंड राज्य के स्तिथ है,पतंजलि की शुरुआत होने से देश के इतिहास में आयुर्वेद फिर से दोहराया जा रहा है,जिसकी वजह से आयुर्वेद उत्पादों का उपयोग  तेज़ी से बढ़ रहा है,पतंजलि का मुख्य कार्य देश के हर एक नागरिक तक पतांजलि का उत्पाद पहुंचना है,और आयुर्वेद को बढ़ावा देना है। इस उद्देश्य से पतंजलि देश के हर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में PatanJali Store Kaise Open Kare साथ ही पतंजलि के उत्पादों को ऑनलाइन भी बेचा जा रहा है।

 CSC Center कैसे खोले

पतंजलि स्टोर खोलने के लिए कितने निवेश की आवशकता होगी

कोई भी कारोबार करने के लिए निवेश की ज़रूरत होती ही है,इसी को पूंजी का नाम दिया गया है। पतंजलि स्टोर खोलने के लिए कितने निवेश की आवशकता होगी इसकी सम्पूर्ण जानकारी से आप सभी को अगवत करंगे

  • कोई भी कारोबार करने के लिए निवेश की ज़रूरत होती ही है,इसी को पूंजी का नाम दिया गया है।
  • वयापार के नज़रिए से देखा जाये तो पूंजी को कुंजी कहा जाता है इसके माध्यम से ही वयापार को चलाया जा सकता है
  • अगर आप पतंजलि की डीलरशिप प्राप्त करना चाहते है तो आपको कम से कम 04 से 05 लाख रूपए निवश करने होंगे।

CSC Certificate Download

पतंजलि स्टोर में कोन कोन से प्रोडक्ट उपलब्ध होते हैं?

आयुर्वैदिक पतंजलि स्टोर में प्रोडक्ट को चार भाग में बाटा गया है।

  • Home Care Products– इस भाग में पतंजलि कंपनी काफी होम्योपैथिक प्रोडक्ट है जैसे – डिटर्जेंट पाउडर, अगरबत्ती आदि शामिल किया गया है।
  • Natural food Products– इस भाग में भी आयुर्वैदिक पतंजलि प्रोडक्ट शामिल है जैसे – चावल, दाल, बादाम, मुरब्बा, आटा बिस्कुट आदि शामिल है।
  • Natural Beverage Products– पतंजलि प्रोडक्ट में काफी प्रोडक्ट शामिल है जैसे – एप्पल जूस, मैंगो जूस, गुलाब शरबत, जलजीरा आदि प्रोडक्ट शामिल है।
  • Natural Personal Care Products– इस भाग में भी पतंजलि के काफी प्रोडक्ट शामिल है जैसे – हर्बल फेस वाश, फेस स्क्रब, बॉडी लोशन, बॉडी शॉप आदि

Patanjali Store का उद्देश्य किया है

पतंजलि का मुख्य उद्देश्य देश भर में हर जगह अपने प्रोडक्ट को पहुंचना साथ ही नागरिको के लिए मुनासिब कीमत पर अच्छा और क्वालिटी उत्पाद उपभोक्ता को प्रदान करना करना है,पतंजलि के प्रोडक्ट अच्छे एवं भरोसेमंद होने के वजह से देश के बहार विदेशो में भी बिक रहे है,मुनासिब कीमत पर अच्छा और क्वालिटी होने के वजह से पतंजलि के उत्पादों की मांग दिन-प्रतदिन बढ़ती जा रही है। यदि आप पतंजलि का स्टोर खोलने की सोच रहे हो तो यह एक अच्छा विकल्प है क्योकि पतंजलि की अधिक मांग की वजह से आपका यह स्टोर अच्छा खासा चलेगा। जिसके माध्यम से आपकी अच्छी आये की प्राप्ति होगी। जिससे आप की आर्थिक स्तिथि में सुधर आएगा।

पतंजलि स्टोर की डीलरशिप प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रोसेस ?

पतंजलि स्टोर कैसे खोले
  • वेबसाइट के होमपेज में आपको डाउनलोड सेक्शन में से Patanjali Store लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुलकर आजाएगा।
  • फॉर्म में मालूम की जानकारी को दर्ज करना होगा।
PatanJali Store Kaise Open Kare
  • फॉर्म में आपसे पतंजलि स्टोर के लिए स्थान, इन्वेस्टमेंट, स्टोर का एरिया आदि जानकारी को उपलब्ध करना होगा।
  • इसके बाद आपके फॉर्म की जांच कंपनी के अधिकारियों द्वारा की जाएगी।
  • सभी जानकारी सही पाए जाने पर पतंजलि स्टोर डीलरशिप,फ्रैंचाइज़ी प्रदान की जाएगी।
  • इस तरह से आप आसानी से पतंजलि डीलरशिप, फ्रैंचाइज़ी के प्राप्त कर सकते है।
कांटेक्ट अस
  • आपको पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको कांटेक्ट अस के विकल्प पर क्लिक करना है।
PatanJali Store Kaise Open Kare
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने  कांटेक्ट अस की जानकारी खुलकर आजाएगी। 
Know the location of your nearest Patanjali Store on Google Map
पतंजलि फ्रैंचाइज़ी में मार्जिन कितना है?

अगर आप पतंजलि प्रोडक्ट बेचने पर मार्जिन से जुडी जानकारी या और कसी भी तरह की परेशानी का सामना कर रहे है तो आप Patanjali Ayurved Ltd के टोल फ्री हेल्पलाइन 1800 180 4108 संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है। साथ ही कार्यालय के पते पर जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

City nameStore location
Patanjali Store Lucknowलोकेशन देखे
Patanjali Store in Meerut लोकेशन देखे
Patanjali Store in Greater Noida लोकेशन देखे
Patanjali Store in Noida लोकेशन देखे
Patanjali Store in Moradabad लोकेशन देखे
Patanjali Store in Gaur City लोकेशन देखे
Patanjali Store Indirapuram लोकेशन देखे
Patanjali Store Kamla Nagar Agra लोकेशन देखे
Patanjali Store in Agra लोकेशन देखे
Patanjali Store in Kanpur लोकेशन देखे
Patanjali Store in Barelliy लोकेशन देखे

Patanjali Ayurveda Contact Number

अगर आप पतंजलि स्टोर से संबंधित किसी भी प्रकार के मार्जन , टैक्स या किसी अन्य योजना से संबंधित समस्या का समाधान करना चाहते हैं तब आप इस योजना के माध्यम से जारी किये गए टोल फ्री नंबर 1800-180-4108 नंबर से संपर्क कर अपनी सभी समस्य का समाधान कर सकते हो। इसके साथ ही आप अपने जिले के पतंजलि कार्यालय के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पतंजलि टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर – 1800-180-4108
  • Office Address- पतंजलि योगपीठ हर्बल पार्क, विलेज पदार्था, लक्सर रोड – हरिद्वार (उत्तराखंड)
  • पिन कोड (Pin Code) – 249402
  • फोन नंबर (Phone Number) – 01334- 240008

Leave a Comment