पीएम किसान सीएससी – New Registration Farmer Link | @ pmkisan.gov.in Login

पीएम किसान सीएससी लॉगिन 2022 | PM Kisan CSC Login New Registration @ pmkisan.gov.in | PM Kisan CSC Farmer Login Direct Link

केंद्र सरकार द्वारा देश भर के किसानो के लिए समय समय पर विभिन प्रकार की सुविधाएं संचालन की जाती है जिससे किसानो के कार्य को सरल किया जा सके। इसी दिशा केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना के अंतर्गत एक नई तकनीक का शुभारम्भ किया गया है जिसका नाम पीएम किसान सीएससी है इस तकनीक के माध्यम से किसान अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन खुद कर सकेंगे। साथ में मैहतपूर्ण दस्तावेज़ को अपलोड भी कर सकेंगे। जैसे किसान की तरफ से रजिस्ट्रेशन पूरा किया जाता है उसके बाद केंद्रीय स्तर पर अपलोड दस्तावेज़ों की जांच शुरू की जाती है फिर आखिर अनुमति प्राप्त करने के लिए दस्तावेजों को राज्य विभागों में भेज दिया जाता है |

अनुमति प्राप्त होने पर बकाया राशि के साथ रकम को लाभ्यर्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है आज हम आप सभी को PM Kisan CSC Login से सम्बन्धी महत्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे जा रहे है जो आपको इस योजना का लाभ प्राप्त करने में सहयता प्रदान करेगी। इसलिए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

किसान सम्मान निधि योजना खाता आधार से लिंक कैसे करें

PM Kisan Yojana Application Form

केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सीएससी लॉगिन के पोर्टल पर बंद पड़े पंजीकरण प्रक्रिया को दोबारा से शुरू कर दिया गया है जिससे देश भर के किसान अपना रजिस्ट्रेशन खुद कर सके। लेकिन अधिक लोगो की वजह से आपको रजिस्ट्रेशन करने में समस्या का सामना करना पढ़ सकता है परन्तु सरकार द्वारा जल्द ही इस समस्या का निवारण कर दिया जाऐगा। PM Kisan Yojana के पोर्टल पर बिना किसी शुल्क का भुगतान किए किसान अपना रजिस्ट्रेशन खुद कर सकते है लेकिन अगर किसान जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना पंजीकरण करवाते है तो किसानो को शुल्क का भुगतान करना होगा। अब किसान आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन कर 2000 रुपए से अधिक की आर्थिक सहयता की धनराशि प्राप्त कर सकेंगे।

Overview of PM Kisan CSC Login

Article aboutPM Kisan CSC
Launched ByCentral Government
Year2022
BeneficiariesSmall and Marginal Farmers of the Country
Application ProcedureOnline
ObjectiveProviding EKYC Facility to the Beneficiary Farmers
BenefitsEKYC Facility
CategoryCentral Government Schemes
Official Websitehttps://fw.pmkisan.gov.in/

पीएम किसान योजना ज़रूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • मोबाइल नंबर

E Shram Card Nipun Yojana

प्रधानमंत्री किसान योजना की योग्यता

  • आवेदक भारत का निवासी योजना चाहिए। 
  • यदि कोई नागरिक रिटायर्ड पेंशनर्स से 10 हज़ार या उससे ज़्यादा पेंशन प्राप्त करता है तो वह नागरिक इस योजना के लाभ के लिए योग्य नहीं है।
  • टैक्स जमा करने वाला नागरिक योग्य नहीं है।
  • किसान जो खेती योग्य भूमि का मालिक तथा पति, पत्नी और नाबालिग बच्चो के साथ परिभाषित हो वह योजना में लाभ प्राप्त कर सकता है।
  • बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक हुआ हो।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

केंद्र सरकार द्वारा देश भर के लघु एवं सीमांत किसानो के लिए विभिन प्रकार की योजनाओ को शुरू किया जाता है जिससे किसान की आय में बढ़ोतरी के साथ  उनकी आर्थिक स्तिथि को मजबूत किया जा सके। इसी दिशा में एक महत्पूर्ण कदम बढ़ाते हुए केंद्र सरकार द्वारा देश के आर्थिक कमज़ोर एवं सीमांत किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को शुरू किया गया था इस योजना के माध्यम से किसानो को आर्थिक मदद प्रदान कर उनकी आर्थिक स्तिथि को मजबूत करना है जिससे वह बेहतर तरह से खेती किसानी कर सके। जिससे उनकी आय में वृद्धि प्राप्त होगी साथ ही वह आर्थिक मजबूत बन सकेंगे।

Pradhan Mantri Kisan Yojana EKYC

केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना के लाभ्यर्थीयो के लिया ई केवाईसी प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया गया है जिसके अंतर्गत किसानो को 10वी क़िस्त प्राप्त करने के लिए ई केवाईसी करना ज़रूरी हो गया है इस लिए जिन किसानो ने अभी तक  EKYC नहीं करवाई है वह जल्द अपनी ई केवाईसी करवले अथवा वह किसान दसवीं क़िस्त के लाभ से वंचित रह जाएंगे। किसान भाई बिना कही जाए घर बैठे आसानी से खुद ई केवाईसी कर सकते है और आगे भी योजा का लाभ प्राप्त कर सकते है।

पीएम किसान सीएससी ऑनलाइन पंजीकरण

  • आवेदक किसान को सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हे।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आजाएगा।
पीएम किसान सीएससी
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर नई फार्मर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना है।
पीएम किसान सीएससी
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • इस नए पेज पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है साथ ही कॅप्टचा कोड को दर्ज कर क्लिक हेरे टू कंटीन्यू के विकल्प पर क्लिक करना है।
पीएम किसान सीएससी
  • जैसे आप आधार कार्ड नंबर दर्ज कर देते है अगर आपकी जानकारी पहले दर्ज किए हुए हो तो आपकी जानकी खुलकर आजाएगी। अन्यथा विवरण न मिलने पर यह बताया जाएगा कि आप नया पंजीकरण करना चाहते है इसके बाद आपको आपको यस और नो के विकल्प में से यस के विकल्प पर क्लिक करना है।
पीएम किसान सीएससी
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आजाएगा।
  • फॉर्म में मालूम की गयी सभी जानकारी दर्ज करने साथ आपको ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करने है।
पीएम किसान सीएससी
  • अंत में आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आप आसानी से योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

PM KISAN E-KYC के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

यदि आप पीएम किसान सीएससी लॉगिन पोर्टल के तहत आवेदन करना चाहते हो तो आपको अपना आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना आवश्यक है। यदि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो आप पीएम किसान के अंतर्गत अपना Ekyc करवाना चाहते हैं! तो हम आपको Offline Process के बारे में जानकारी देने जा रहे है। इसके लिए आपको फिर से Pm Kisan Ekyc के लिए आवेदन करना होगा। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए CSC Center जाना होगा इसके पश्चात आपको अब सेंटर से अपना पीएम किसान Ekyc करवाना होगा! CSC Center पर आपका Ekyc Finger Print के माध्यम से आपका Offline Ekyc सफलतापूर्वक कर दिया जायेगा।

पीएम किसान योजना सीएससी लॉगिन कैसे करे

  • आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हे।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आजाएगा।
पीएम किसान सीएससी लॉगिन
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर सीएससी लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • इस नए पेज पर आपको यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करके साइन इन के विकल्प पर क्लिक करना है
पीएम किसान सीएससी लॉगिन
  • क्लिक करने के बाद आप लॉगिन हो जाएंगे।

पीएम किसान सीएससी ई-केवाईसी कैसे पूरा करें?

  • आवेदक को सबसे पहले पीएम किसान सीएससी ईकेवाईसी के अंतर्गत आवेदन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अब अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर PM Kisan Kyc करवाना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सीएससी की सुविधा से पीएम किसान ईकेवाईसी आधार लिंक प्राप्त करना एक सरल प्रक्रिया है।
  • वह पर आपके फिंगरप्रिंट मशीन पर, आपकी केवाईसी प्रक्रिया आखिरकार पूरी हो जाएगी।

संपर्क करे

अगर किसी नागरिक को रजिस्ट्रेशन करते समय किसी भी समस्या का सामना करना पढ़ रहा है तो वह नागरिक इन PM-Kisan Helpline No: 011-24300606,155261 पर संपर्क कर समस्या का समाधान कर सकते है या फिर राज्यनुसार ईमेल के जरिये अधिकारी से संपर्क कर अपनी समस्याओ का समाधान पा सकते है।

क्रं. सं.राज्य का नामई-मेल आईडी
1.अंडमान एंड निकोबार आईसलैंडdirpanch@gmail.com
2.आंध्र प्रदेशababu@ias.nic.in
3.अरुणाचल प्रदेशagri-arn@gov.in
4.असमagri-dept@nic.in
5.बिहारdiragri-bih@nic.in
6.चंडीगढ़radhika1.official@gmail.com
7.छत्तीसगढ़hinanetam@gmail.com
8.डडरांद नगर हवेलीdistrictpanchayat0003@gmail.com
9.दमनन्द दिउahvs-dmn-dd@nic.in
10.दिल्लीjdagridelhi@gmail.com
11.गोवाdir-agri.goa@nic.in
12.गुजरातgssca80@gmail.com
13.हरियाणाadswmhry@gmail.com
14.हिमाचल प्रदेशdlr-hp@nic.in
15.जम्मू एंड कश्मीरmgopals1974@gmail.com
16.झारखण्डagrisoil123@gmail.com
17.कर्नाटकagricommr.kar@nic.in
18.केरलाaddldirext.agri@kerala.gov.in
19.लक्षद्वीपgibrahimmcy@gmail.com
20.मध्य प्रदेशanay.dwivedi@nic.in
21.महाराष्ट्रpmkisan-mh@gov.in
22.मणिपुरpuiimcs@gmail.com
23.मेघालयagri-meg@nic.nic
24.मिजोरमagrimizoram@gmail.com
25.नागालैंडagrilan-ngl@gov.in
26.ओड़ीशाdiragri.or@nic.in
27.पांडुचेरीdiragri.py@gov.in
28.पंजाबagricultures58@gmail.com
29.राजस्थानreg.coop@rajasthan.gov.in
30.सिक्किमdirector.agrisikkim@gmail.com
31.तमिलनाडुdiragri@tn.nic.in
32.तेलंगानाagriculture.telangana@gmail.com
33.त्रिपुराkrishibhawantripura@gmail.com
34.उत्तर प्रदेशdirag@nic.in
35.उत्तराखंडboardofrevenue-uk@gov.in
36.वेस्ट बंगालwbdir.pmkisan@gmail.com
पीएम किसान की किस्त का पैसा नहीं आया तो इन नंबरों पर करें शिकायत
  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
  • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
  • पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
  • पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
  • ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

Leave a Comment