पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2022: डाकघर बचत योजना ऑनलाइन आवेदन : पंजीकरण फॉर्म

senior citizen savings scheme in post office | वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ब्याज दर 2022| वरिष्ठ नागरिकों के लिए डाकघर ब्याज दरों की जाँच करें

जैसे की हम सब जानते है की हमारे देश में बैंक के अलावा पोस्ट ऑफिस भी विभिन प्रकार की सेविंग स्कीम को शुरु करता रहता है। इन सेविंग स्कीम के माध्यम से देश के लोगो को पैसे बचत  करने में काफी आसानी होती है। आपको हम अपने इस लेख के माध्यम से इस पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2021 से जुड़ी है सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है। जैसे – पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में आवेदन करने की प्रक्रिया, उद्देश्य, पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के प्रकार, पात्रता, लाभ आदि जानकारी विस्तार में बताने वाले है। अगर आप Post Office Saving Scheme 2022 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त करना चाहते हो तो अतः आप हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े।

डाकघर बचत योजना 2022

जैसे ही हम सब जानते ही इंडिया पोस्ट ऑफिस के बारे में हम सब ने इसका काफी नाम सुना है। इंडिया पोस्ट देश की डाक श्रृंखला को नियंत्रित करती है। डाक श्रृंखला को नियंत्रित करने करने के साथ साथ ही इंडिया पोस्ट निवेशकों के लिए विभिन प्रकार की बहुत सारी डिपॉजिट सेविंग चलाती है। जिसको हम पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम या फिर डाकघर बचत योजना के नाम से भी जानते है। इस डाकघर बचत योजना में निवेश करके निवेशको को उच्च ब्याज दर के साथ साथ लाभ भी प्रदान किया जाता है। इसमें नागरिको को इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 C के अंतर्गत छूट प्रदान की जाती है। यह डाकघर विभिन प्रकार की बचत स्कीम चलाता है।

scss-yojana-300x160

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के अंतर्गत ऑनलाइन लेन-देन की सुविधा

जैसे की हम सब जानते है की समान्य खातों की तरह सुकन्या समृद्धि पब्लिक प्रोविडेंट फंड समेत सरकार की विशेष बचत योजनाओ के तहत खुलवाए गए खातों में ऑनलाइन पैसा जमा किया जा सख्त है। आवेदक के द्वारा यह पैसे मोबाइल एप के माध्यम से भी जमा किये जा सकते है। पोस्ट ऑफिस स्कीम किसी भी स्कीम जैसे की इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक, रिकरिंग डिपॉजिट, सुकन्या समृद्धि अकाउंट या पब्लिक प्रोविडेंट फंड खाते में यह पैसे आसानी से जमा किये जा सकते है। एप के माध्यम से पैसे जमा करने के लिए खाता धारक के पास आईपीपीबी मोबाइल डाउनलोड होना आवश्यक है। इस एप के माध्यम से अब खाता धारक किसी के भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

डाकघर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की जानकारी

Post-Office Senior Citizen Savings Scheme Details – वरिष्ठ नागरिक बचत खाता भी भारत सरकार की लागु बचत खातों में से एक है ,जो बुजुर्ग नागरिकों (60 साल से ऊपर) को ध्यान में रखकर यह स्कीम को बनाया गया है। सरकार अपनी सभी लागु बचत योजना पर हर तीन महीने के भीतर एक नई ब्याज दर की घोषणा करती है।  वरिष्ठ नागरिक बचत योजना भी इस  श्रेणी की सरकारी बचत योजना है। इस ब्याज दर के बदलाव के मामले में एक बात हमेशा ध्यान में रखे किसी भी परिवर्तन का असर पुराने खाते पर नहीं पड़ता है। जब आप खाते खुलवाते है समय जितने ब्याज दर चल रही होगी आपको अगले पांच साल तक इतने ब्याज दर मिलती रहेगी।

एनआरआई और एचयूएफ को इस योजना में निवेश करने की अनुमति नहीं है। सबसे  पहले लोग SCSS ब्याज दर की चार्ट की अच्छे से जांच कर सकते है। और सभी योजनाओ के साथ तुलना भी कर सकते है। इस केंद्र सरकार की योजना का लाभ उठाने के लिए उमीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम का उद्देश्य

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम उदेश्य का मुख्य उदेश्य देश के नागरिको को बचत करने की भावना को बढ़ावा देना है। इन सब के लिए केंद्र सरकार ने Post Office Saving Scheme 2022 में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए उच्च ब्याज दर दर के साथ साथ छूट में प्रावधान किया जायेगा। इस योजना के माध्यम से निवेशक काफी मज़बूत बनेंगे। डाकघर बचत योजना में एक ही स्कीम नहीं इसके अलावा काफी वर्ग की स्कीम को लोगो के लिए शुरु किया गया है। देश के सभी नागरिको के लिए कोई न कोई निवेश करने वाली स्कीम का प्रयास किया जायेगा।

Key Highlights of Post Office Saving Scheme 2022
आर्टिकल किसके बारे में है पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम
किस ने लांच की स्कीम भारत सरकार
लाभार्थी भारत के नागरिक
उद्देश्य लोगों के अंदर बचत करने की आदत को उच्च ब्याज दर तथा कर में छूट प्रदान करके बढ़ावा देना।
ऑफिशियल वेबसाइट यहां क्लिक करें
साल 2022
स्कीम उपलब्ध है या नहीं उपलब्ध
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम फीस
डुप्लीकेट पासबुक जारी करना ₹40
अकाउंट की स्टेटमेंट लेना या फिर डिपॉजिट रिसिप्ट लेना ₹15
खोई हुई या फिर कटे-फटे प्रमाण पत्र के बदले पासबुक जारी करना ₹10
नाम रद्द करना ₹50
खाते पर सिग्नचर करना ₹100
खाते की प्रक्रिया ₹100
बचत बैंक खाते में चेक बुक जारी करना 10 चेक तक कोई फीस नहीं उसके बाद ₹2 प्रति चेक।
चेक के डिस ओनर होने पर शुल्क ₹100
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम इंटरेस्ट रेट
इंस्ट्रूमेंट रेट ऑफ इंटरेस्ट कंपाउंडिंग फ्रिकवेंसी
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट 4 Yearly
1 साल का टाइम डिपॉजिट 5.5 Quarterly
2 साल का टाइम डिपॉजिट 5.5 Quarterly
3 साल का टाइम डिपॉजिट 5.5 Quarterly
5 साल का टाइम डिपॉजिट 6.7 Quarterly
5 साल की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम 5.8 Quarterly
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम 7.4 Quarterly and paid
मंथली इनकम अकाउंट 6.6 Monthly and paid
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट 6.8 Annually
पब्लिक प्रोविडेंट फंड 7.1 Annually
Senior Citizen Savings Scheme खाता खोलने की पात्रता शर्ते
  • 1 लाख रुपए से कम राशि के लिए ग्राहक अपने खाते को नगद खोल सकता है ,अगर 1 लाख रुपए से अधिक का खाता खुलवाने के लिए ग्राहक को चेक देना आवश्यक होगा।
  • व्येक्तिगत ग्राहक Form A और Form D में मौजूद pay-in-slip के साथ आवेदन फॉर्म भर सकता है।
  • 55-60 वर्ष आयु के बीच का कोई भी व्यक्ति जो सेवानिवृत्ति/ स्वैच्छिक हो गया है।
  •  उम्मीदवार को सेवानिवृत्ति का लाभ मिलने के एक महीने के भीतर ही अपना खाता खुलवाना चाहिए।
  •  रक्षा सेवा सेवानिवृत्त कर्मी के कुछ नियम एवं शर्तो के मुताबिक अपनी उम्र के बावजूद निवेश कर सकते है।
पोस्ट-ऑफिस वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (नामांकन सुविधा)

PO Senior Citizen Savings Scheme (Nomination Facility) – सदस्यों को पति पति/ पत्नी के साथ एकल खाता/ संयुक्त अनुमति दी है। पति -पत्नी एक वरिष्ठ नागरिक नहीं हो सकते है। वरिष्ठ नागरिक बचत खाता खोलने के लिए केवल एक आवेदन की आयु पर विचार किया जायेगा। खाता खुलवाने के समय या या खाता खुलवाने के बाद सदस्य किसी भी व्यक्ति (नामांकित व्यक्ति) फॉर्म सी में आवेदन भरने के माध्यम से नामकित कर सकता है।

  • Senior Citizen Savings Scheme में कोई भी ग्राहक व्यक्तिगत  क्षमता या संयुक्त रूप से एक से अधिक खातों का सञ्चालन कर सकता है।
  • संयुक्त खातों में भी अधिकतम सीमा अभी भी 15 लाख रुपये है।
  • इसके बाद व्यक्ति किसी भी संख्या में खाते खोल सकते है ;लेकिन कुछ सेष पंद्रह लाख की अधिकतम सीमा कम होनी चाहिए।
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना अधिकतम/ न्यूनतम राशि

Senior Citizen Savings Scheme Maximum/ Minimum Amount – वरिष्ठ नागरिक बचत खाता योजना में तो वैसे 15 लाख रुपए तक जमा  की छूट दी गयी है। अगर आपको अपनी सेवानिवृत्ति के बाद 15 लाख रुपए से कम मिले है तो फिर आप अपने खाते में 15 लाख रुपए जमा नहीं कर सकते हो। उदाहरण के लिए आपको सेवानिवृत्ति के बाद आपको 12 लाख रुपए मिले है तो आप फिर ज्यादा से ज्यादा 12 लाख रुपए तक ही जमा कर सकते है। उतने ही निवेश करने की छूट होती है।

रखे परिपक्वता अवधि का ध्यान

आवेदक को अपना खाता खुलवाते समय परिपक्वता अवधि का भी ध्यान रखना होगा। आवेदक के द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा की जिस योजना में आप निवेश कर रहे है वह योजना को आपको समय पर लाभ पहुंचा पायेगी या नहीं।

डाकघर बचत योजना की पात्रता
  • डाकघर बचत योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • निवास का प्रमाण
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2022 में आवेदन करने की प्रक्रिया

अगर आप Post Office Saving Scheme 2022 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए तरीको का पालन करना होगा।

  • आवेदक को सबसे पहले निकटतम पोस्ट ऑफिस में जाना होगा।
  • आवेदक को जिस स्कीम के लिए आवेदन करना है उस स्कीम का फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • आपसे अब पूछी गई जानकारी जैसे – नाम पता आदि को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अब यह फॉर्म पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा।
  • आप इस प्रकार से आप पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में आवेदन करना होगा।
  • आपको इस स्कीम से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा।
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम रूल्स
स्कीम्स रूल्स
Saving Account यहां क्लिक करें
नेशनल सेविंग्स recurring deposit account यहां क्लिक करें
नेशनल सेविंग टाइम deposit account यहां क्लिक करें
नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट यहां क्लिक करें
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट यहां क्लिक करें
पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट यहां क्लिक करें
सुकन्या समृद्धि अकाउंट यहां क्लिक करें
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यहां क्लिक करें
किसान विकास पत्र यहां क्लिक करें
Contact us
  • आवेदक को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके पश्चात आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा। आपको इस होम पेज पर कांटेक्ट अस का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको अब इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। अब आपको इस पेज पर कांटेक्ट डिटेल्स मिल जाएगी।

1 thought on “पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2022: डाकघर बचत योजना ऑनलाइन आवेदन : पंजीकरण फॉर्म”

  1. में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 1500000
    लाख जमा करना चाहता हूं।
    में किस तरह कहता खोल सकता हूं।
    पोस्ट ऑफिस एजेंट तो ये कहता खोलने से मना कर दिया है।

    Reply

Leave a Comment