{PMVVY} प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2022 क्या है | विशेषताएं और लाभ

Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana एप्लीकेशन फॉर्म भरे व वय वंदना योजना लाभ, पात्रता, मुख्य तथ्य व PMVVY एप्लीकेशन स्टेटस चेक करे 

भारत सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4 मई 2017 को प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को शुरु किया गया है। यह एक पेंशन स्कीम है। इस योजना के अंतर्गत 60 साल के या उससे अधिक वर्ष के सीनियर सिटीजन मासिक पेंशन का विकल्प को चुनते है तो सीनियर सिटीजन को 10 वर्षो तक 8 % ब्याज मिलेगा अगर वरिष्ठ नागरिक वार्षिक विकल्प चुनते है तो उन्हें 10 वर्षो के लिए 8 .3 % का ब्याज मिलेगा। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिको को अपने निवेश पर अच्छा ब्याज मिलेगा।

Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana 2022 | प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

यह योजना एक सोशल Security Scheme तथा पैंशन प्लान है यह योजना है तो भारत सरकार की लेकिन इसको LIC द्वारा चलाई जा रही है। इस योजना के तहत निवेश करने की अधिकतम सीमा पहले साढ़े सात लाख थी जिसको अब बढ़ा कर 15 लाख रुपए कर दिया गया है और इसके साथ ही इसे PMVVY Scheme 2022 में निवेश करने की सीमा पहले 3 मई 2018 थी जिसे बड़ा कर 31 मार्च 2020 कर दिया गया है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2022 सभी जानकारी आपको प्रदान करेंगे।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

इस योजना में पेंशन में पहली क़िस्त रकम जमा करने के लिए 1 साल ,6 महीने ,3 महीने ,1 महीने बाद मिलेगी और यह इस बात पर डिपेंडस करता है की सीनियर सिटीजन अपने लिए कोनसा ऑप्शन चुनते है देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस PMVVY Scheme 2022 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो प्रत्येक सीनियर सिटीजन इस योजना को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीको से कर सकते है और पालिसी को खरीद सकते है। आवेदन करने के लिए आपको LIC की Official Website पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके आप पॉलिसी को खरीद सकते हो तथा ऑफलाइन आवेदन LIC की ब्रांच जाकर कर सकते हो और आप इस प्रकार से Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2022 योजना का पूरा लाभ उठा सकते हो।

हर घर तिरंगा अभियान
Learning License

Key Highlights of Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana

योजना का नामप्रधानमंत्री वय वंदना योजना
लागु होने की तिथि4 May 2017
योजना का उद्देश्यनागरिकों को वृद्धावस्था में पेंशन प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना।
लाभार्थी60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के भारतीय वरिष्ठ नागरिक
योजना लांच करने वाली संस्थाLIC [भारतीय जीवन निगम बीमा]
आधिकारिक वेबसाइटOfficial Website
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना न्यूनतम तथा अधिकतम पेंशन राशि

मोड ऑफ पेंशन न्यूनतम पेंशन अधिकतम पेंशन

वार्षिकRs 13,000Rs 1,11,000
छमाहीRs 7,000Rs 57,500
त्रैमासिकRs 2,000Rs 37,750
मासिकRs 1,000Rs 9,250
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का उद्देश्य

प्रधान मंत्री वय वंदना योजना का मुख्य उद्देश्य भारत देश के वरिष्ठ नागरिको को पेंशन प्रदान करना है। यह पेंशन उनके द्वारा दिए गए निवेश पर ब्याज देकर प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से सीनियर सिटीजन आत्मनिर्भर बनेंगे एवं उन्हें वृद्धावस्था में दुसरो पर निर्भर रहने की जरुरत नहीं पड़ेगी। और इस योजना के माध्यम से रिष्ठ नागरिकों में वित्तीय स्वतंत्रता उत्पादन होगी।

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2022

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत वरिष्ठ नागरिक अधिकतम 15 लाख रुपए तक निवेश कर सकते है। इस योजना के तहत अब अधिकतम निवेश सीमा को प्रति परिवार से बदल कर अब प्रति वृतष नागरिक कर दिया गया है इसका मतलब अगर एक ही परिवार में पति-पत्नी दोनों वरिष्ठ नागरिक है तो दोनों को 15 – 15 लाख रूपये निवेश कर सकते है एवं निवेश के बोनस का पूरा लाभ भी उठा सकते है। PMVVY Scheme 2022 के अंतर्गत पेंशनर को यह पूरा अधिकार है की वह ब्याज की राशि को पेंशन के रूप में ले सकते है।

Pradhan Mantri Vaya Vandana
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की ब्याज दरें
  • पेंशन विकल्प तय बियाज दर
मासिक7.40%
तिमाही7.45%
छमाही7.52%
सालाना7.60%
वय वंदना योजना भुगतान
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का भुगतान आप मासिक, तिमाही, छमाही या फिर सालाना भी कर सकते हो। यह भुकतान आपको एनईएफटी के माध्यम से करना होगा या फिर आधार इनेबल सिस्टम करना होगा।
पेंशन लेने के विकल्प
  • मासिक
  • तिमाही
  • छमाही
  • सालाना आधार पर लेने का विकल्प है आवेदक अपने इच्छा अनुसार कोई विकल्प का चयन कर सकता है।
    पेंशन का भुकतान एनईएफटी के द्वारा या फिर आप आधार सक्षम भुकतान प्रणाली के माध्यम से भी किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की पात्रता
  • आवेदकर्ता भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की न्यूमतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • अधिकतम आयु की इस योजना के अंतर्गत कोई सीमा नहीं है।
  • और इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी की अवधि 10 साल की है।
पीएम वय वंदना योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आयु का प्रमाण
  • आय का प्रमाण
  • आयु का प्रमाण
  • आय का प्रमाण
  • निवास का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पीएम वय वंदना योजना 2022 के लिए आवेदन कैसे करे ?

  • देश के जो इच्छुक सीनियर सिटीजन लाभार्थी Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के तहत अपना आवेदन करना चाहते है तो ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीको से कर सकते है हमारे नीचे दिए गए तरीको का पालन करना होगा।
  • सबसे पहले आवेदक को LIC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा।
  • इसके बाद होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा रजिस्ट्रेशन फॉर्म के विकल्प पर करना होगा। इसके आपके सामने आपका आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। और इसके बाद आपसे फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकरी जैसे नाम पता ,आधार नंबर आदि को भरना होगा।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों के साथ अपलोड करना होगा और आखिर में सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से आपका रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन हो जायेगा।
ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया

सबसे पहले आवेदक को अपने नजदीकी एलआईसी शाखा से संपर्क करना होगा। इसके नजदीकी शाखा पर जाने के बाद अधिकारी को अपने सभी दस्तावेजों को दे देना होगा और साथ में अपनी सभी जानकारी देनी होगी।
एलआईसी एजेंट इस योजना के अंतर्गत आपका आवेदन कर देगा। आपके आवेदन का सत्यापन होने के बाद एलआईसी एजेंट इस योजना की पॉलिसी को शुरु कर देगा |

संपर्क विवरण

  • PHONE: 022-67819281 or 022-67819290
  • TOLL FREE: 1800-227-717
  • EMAIL: onlinedmc@licindia.com

Leave a Comment