Rajasthan IT Job Fair 2022: Online Registration, राजस्थान में 20 हजार पदों पर सीधी भर्ती

Rajasthan IT Job Fair Bharti 2022 राजस्थान में 20000 पदों पर बिना परीक्षा के भर्ती, आवेदन निशुल्क और संपूर्ण जानकारी यहां से देखें: राजस्थान आईटी जॉब फेयर भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। Rajasthan IT Job Fair Recruitment 2022, Rajasthan IT Job Fair Vacancy 2022 Apply Online form

राजस्थान के आदरणीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा Rajasthan IT Job Fair की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा कर दिया जाएगा। वह छात्र जिन्होंने आईटी पास आउट किया है। वह सभी अभ्यर्थी जॉब प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आज के इस लेख के तहत हम आपको आईटी जॉब फेयर 2022 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे- योजना का उद्देश्य Rajasthan IT Job Fair के लाभ एवं विशेषताएं, मुख्य बाते एवं ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताने वाले है। हमरा आप से निवेदन है ,की आप लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

Rajasthan IT Job Fair 2022

Rajasthan IT Job Fair 2022

जैसा की हमने आपको बताया की आईटी जॉब फेयर की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना को आयोजित राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जोधपुर में 11 और 12 नवंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा। इस आयोजित होने वाले आईटी जॉब फेयर में लगभग 200 से अधिक कंपनियया भाग लेगी। जोकी अभ्यर्थियों को जॉब  ऑफर करेगी। यह मेला राजस्थान सरकार के तहत राज्य के लगभग 2000 युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा। रेजिडेंसी रोड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित होने वाले है।

राजस्थान श्रम विभाग छात्रवृत्ति योजना
Rajasthan Free Mobile Yojana
Mahatma Gandhi NREGA Yojana Rajasthan 
Rajasthan I Am Shakti Udan Yojana
राजस्थान अपना खाता
राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना

आपको बताते चले की रोजगार मेले में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी भी उपस्थित होंगे। इसके साथ ही जोधपुर में तकनीकी नवाचारों के प्रदर्शन हेतु डीजिफेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले का आयोजन डीजिफेस्ट के दौरान ही किया जाएगा। IT Job Fair Rajasthan में 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर आदि परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी को योग्यता के अनुसार रोजगार प्रदान किया जाएगा।

हाइलाइट्स ऑफ़ आईटी जॉब फेयर

योजन का नामRajasthan IT Job Fair
वर्ष2022
किसने आरम्भ कियाराजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा
उद्देश्यराज्य के शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करना
लाभार्थीराजस्थान के युवा ऑनलाइन
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://itjobfair.rajasthan.gov.in/

IT Job Fair Rajasthan का उद्देश्य

राज्य सरकार द्वारा Rajasthan DigiFest 2022 कोशुरु करने का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के पढ़े- लिखे बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करना है। इस मेले में डिग्री, डिप्लोमा, आईटीआई, ग्रैजुएट, पोस्ट ग्रैजुएट, फ्रेशर और अनुभवी लोग जॉब फेयर में आकर आईटी एवं अन्य सेक्टर की अग्रणी कंपनी में रोजगार के बेहतरीन अवसर आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। IT Job Fair Rajasthan  का आयोजन 11 और 12 नवंबर 2022 को जोधपुर में किया जाएगा। जिसके अंतर्गत 200 से अधिक कंपनियो ने अपना योगदान दिया है।

इस मेले के लिए ज़्यादा से ज़्यादा बेरोज़गार युवाओं को आईटी विभाग की टीम द्वारा अलग-अलग संस्थानों में जाकर इसकी जानकारी देकर फेयर के लिए आमंत्रण दिया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से युवा जॉब प्राप्र्त कर अपने भविष्य को उजवल बना सकेंगे। इसके साथ ही राजस्थान में बेरोज़गारी दर भी कम हो सकेगी।

इन अग्रणी सेक्टर में मिलेगी जॉब

  • BPO
  • Civil
  • IT/ITES
  • Telecom
  • Electrical
  • Petroliam
  • Consultant
  • Engineering
  • Infrastructure
  • And Many More
  • Banking and Finance

आईटी जॉब फेयर राजस्थान 2022 के लाभ एवं विशेषताएं

  • राज्य सरकार द्वारा Rajasthan IT Job Fair जोधपुर में 11 और 12 नवंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा।
  • इस मेले के अंतर्गत लगभग 200 से अधिक कंपनियां भाग लेगी। जोकि जॉब फेयर में उपस्थित अभ्यर्थियों को जॉब प्रदान करेगी।
  • राजस्थान सरकार मेलें के तहत लगभग 2000 युवाओं को जॉब से लाभवंतित करेंगी।
  • इस मेले के तहत युवा जॉब प्राप्त कर एक बेहतर भविष्य प्राप्त कर सकेंगे।
  • आईटी जॉब फेयर राजस्थान 2022 के माध्यम से राजस्थान राज्य की बेरोज़गारी डॉ भी ख़त्महोगी।

Rajasthan IT Job Fair की खास बातें

  • मल्टी प्रोफाइल जॉब्स
  • इंटरव्यू और सिलेक्शन
  • ऑन द स्पॉट सिलेक्शन
  • 200 प्लस अग्रणी कंपनियां

आईटी जॉब फेयर राजस्थान 2022 के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
  • IT Job Fair Rajasthan हेतु 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, ग्रैजुएट, फ्रेशर्स, अनुभवी सभी लोग पात्र रखे गए है।
  • आवेदनकर्ता के पास ज़रूरी है की कोई भी शैक्षिक योग्यता हो।
  • राज्य सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम के तहत आवेदक की कोई आयु सिमा नहीं राखी गई है।
  • इस मेले का लाभ प्राप्त राज्य की महिला एवं पुरुष दोनों पात्र है।

IT Job Fair Rajasthan 2022 के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको IT Job Fair Government of Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर होमपेज खुल जाएगा।
Rajasthan IT Job Fair
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको Job Seekers Registration Form का विकल्प दिखाई देगा। जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
Rajasthan IT Job Fair
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा।
  • आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी
  • First Name
  • Last Name
  • Gender
  • Date of Birth
  • State
  • District
  • Mobile
  • Email
  • Fresher/Experienced
  • Highest Qualification
  • Specialization
  • Passing/Appearing Year
  • Percentage, 10th Percentage, 12th Percentage
  • Skills
  • को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक दर्ज करने के पश्चात Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आप आसानी से आईटी जॉब फेयर राजस्थान में आपकी रजिस्ट्रेशन  कर सकेंगे।

Leave a Comment