Rajasthan Roadways Free Bus for Women:- राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं के जीवनशैली में सुधार करने के लिए समय-समय पर विभिन प्रकार की योजना को शुरू किया जा रहा है जिससे वह एक खुशहाल जीवन यापन कर सके। ऐसे में राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं राजस्थान रोडवेज फ्री बस फॉर वीमेन योजना को शुरू किया है जिसके माध्यम से राज्य की महिलाओं को रक्षा बंधन पर सभी सरकारी बस में फ्री यात्रा का लाभ दिया जाएगा। जिससे वह बिना कोई शुल्क दिए सफर कर सकेंगी। तो आइये जानते है राजस्थान निशुल्क यात्रा योजना से सम्बन्धी जानकारियां क्या है कैसे राज्य की महिलाएं इस योजना का लाभ प्राप्त आकर सकती है यह सभी जानकरी जानने के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।
Rajasthan Roadways Free Bus for Women
राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को रक्षा बंधन पर उपहार के तोर पर फ्री बस यात्रा करने के लिए राजस्स्थान रोडवेज फ्री बस फॉर वीमेन योजना को शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से राज्य की महिलाएं रक्षा बंधन पर सभी सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। जिसके लिए उन्हें किसी भी तरह का कोई टिकट नहीं लेना पड़ेगा। ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह ऐलान किया है कि प्रदेश में जो भी महिलाएं हैं चाहे वह किसी भी जाति से हो चाहे वह अमीर हो या फिर गरीब हो उसका धर्म कोई भी हो उन सबसे परे सभी महिलाओं एवं प्रदेश की बालिकाओं को राजस्थान रोडवेज फ्री बस योजना का लाभ मिलने वाला है।
राजस्थान में किस दिन मिलेगा फ्री बस योजना का लाभ
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस योजना का एलान करते हुए कहा गया है कि रक्षाबंधन के दिन सभी महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रदेश की बसों में निशुल्क यात्रा का लाभ प्राप्त होने वाला है। यानी कि वर्ष 2023 में रक्षाबंधन 30 अगस्त को आ रहा है। इसका साफ मतलब 30 अगस्त के पूरे दिन सभी महिलाएं एवं बालिकाओं को राजस्थान में किसी भी जगह पर जाने के लिए बस का इस्तेमाल करने पर किसी तरह का किराया नहीं देना पड़ेगा।
राजस्थान फ्री बस यात्रा योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
अभी इस बारे में कोई भी जानकारी सावर्जनिक नहीं की गई है लेकिन फिर भी आप अपने साथ जन आधार, आधार कार्ड, वोटर आइडी रख सकते है।
किन बसों में मिलेगी फ्री बस योजना की सुविधा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस योजना के तहत राज्य की महिलाएं एवं बालिकाए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में फ्री यात्रा कर सकती है लेकिन अन्य रिपोर्ट के माने तो यह बताया गया है कि आरएसआरटीसी की सभी साधारण बेसन के अलावा एक्सप्रेस बसों में भी निशुल्क यात्रा का लाभ महिलाओं एवं बालिकाओं को 30 अगस्त के दिन दिया जाएगा। 30 अगस्त के जितना भी किराए में खर्च आएगा उसे राज्य सरकार द्वारा वाहन किया जाएगा।