Skill India Digital Free Certificate Courses 2024: Registration – ऑनलाइन फ्री में स्किल सीखें

Skill India Digital Free Certificate Courses 2024 :- हमारे देश में सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमज़ोर और बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए केंद्र सरकार के माध्यम से विभिन्न योजनाओं को शुरू किया जाता है उसी प्रकार देश के बेरोजगार युवाओं और गरीबों को फ्री में उच्च गुणवत्ता वाले कोर्स का लाभ प्रदान करने हेतु के लिए स्किल इंडिया डिजिटल फ्री सर्टिफिकेट कोर्स को जारी किया है। इस कोर्स के तहत युवाओं को विभिन्न डिजिटल विषयों पर मुफ्त में ऑनलाइन कोर्स करने का मौका प्रदान किया जाएगा।

यदि आप भी अपने रोज़गार और नौकरी में आसानी प्राप्त करने के लिए Skill India Digital Free Certificate Courses की सुविधा लेना चाहते है तो इसके लिए आपको स्किल इंडिया की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आप घर बैठे फ्री में Skill Courses का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Skill India Digital Free Certificate Courses 2024

केंद्र सरकार द्वारा देश के बेरोज़गार और नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को नज़र में रखते हुए Skill India पोर्टल को शुरू किया गया है। इस कोर्स के माध्यम से युवाओं को विभिन्न डिजिटल विषयों पर मुफ्त में ऑनलाइन कोर्स करने का अवसर दिया जाता है उम्मीदवार द्वारा इन कोर्सों को सम्पूर्ण करने के पश्चात् लाभार्थी युवाओं को एक प्रमाण पत्र मुहैया कराया जाता है जो उनकी योग्यता को दर्शाता है। अब सभी युवा घर बैठे आसानी से अनेक प्रकार की स्किल सीखकर अपने लिए रोज़गार प्राप्त कर सकते है। लाभार्थी युवा का पाठ्यक्रम पूरा होन के बाद स्लिक इंडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस Certificate की मदद से बेरोज़गार युवा अपनी योग्यता के आधार पर पुरे भारत में कही भी रोज़गार तलाश कर सकते है।

CIDCO Lottery 2024

स्किल इंडिया डिजिटल फ्री सर्टिफिकेट कोर्सेज 2024 के बारे में जानकारी

आर्टिकल का नाम  Skill India Digital Free Certificate Courses
शुरू किया गया  केंद्र सरकार द्वारा
प्रबंधन की गईराष्ट्रीय कौशल विकास निगम  
लाभार्थी  देश के युवा छात्र
उद्देश्य  युवाओं को डिजिटल क्षेत्र में मुफ्त स्किल कोर्स का लाभ उपलब्ध कराना
कोर्स सीखने की सुविधा  ऑनलाइन

Skill India Digital Free Certificate Courses 2024 का उद्देश्य

भारत सरकार द्वारा Skill India Digital Free Certificate Courses को शुरू करने का प्रारंभिक उद्देश्य देश के युवाओं को डिजिटल क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इसके साथ ही हमारे देश की अर्थव्यवस्था को डिजिटल रूप से मजबूत बनाने का कार्य किया जाएगा। Skill India पोर्टल के संचालन से देश के युवाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनने में अधिक मदद मिलेगी।

Skill India Digital Free Certificate Courses List

कोर्स का नामक्षेत्र
रोज़गार योग्यता और डिजिटल साक्षरतारोज़गार बढ़ाने वाला
अनुदान प्रस्ताव लिखनारोज़गार बढ़ाने वाला
स्वरोज़गार दर्जीपरिधान
फैब्रिक पैटिंगपरिधान
स्वरोज़गार शुरू करनाप्रबंध
पायथन का परिचयआईटी आईटीएस
सीआरएम घरेलु आवाजआईटी आईटीएस
बुनियादी विद्युत प्रशिक्षणइलेक्ट्रिशियन
वेल्डिंग सहायताऑटोमोटिव
सहायता मेननिर्माण
फील्ड तकनीशियन कम्प्यूटिंग और परीधीयइलेक्ट्रोनिक्स
कार्यस्थल संघर्ष समाधान नितिरोज़गार बढ़ाने वाला
प्रधानमंत्री आरोग्य मित्रस्वास्थ्य देखभाल
वेब डिजाइनआईटी आईटीएस
प्रशिक्षु शेफपर्यटन
सीएनसी ऑपरेटर/मशीनिंग तकनीशियन (खेरात)निर्माण
सीएससी ऑपरेटर/मशीनिंग तकनीशियन (निलिंग)ऑटोमोटिव
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसआईटी आईटीएस

स्किल इंडिया फ्री सर्टिफिकेट कोर्सेज के लाभ

  • केंद्र सरकार द्वारा देश के बेरोज़गार और नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को रोज़गार प्रदान करने हेतु Skill India पोर्टल को लॉन्च किया गया है।
  • लाभार्थी के लिए यह कोर्स पूरी तरह निशुल्क होगा जिसकी मदद से कमज़ोर वर्ग के युवा इस कोर्स का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • इस कोर्स के तहत युवाओं को डिजिटल क्षेत्र में उद्योग प्रासंगिक ज्ञान एवं व्यवहारिक कौशल से नौकरियां प्राप्त हो सकेंगी।
  • देश का कोई भी नागरिक जिसकी आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य है फ्री स्किल कोर्स का लाभ उठा सकता है।
  • अवधि 10 से 50 घंटे तक की होगी।
  • देश के सभी युवा स्किल इंडियो पोर्टल पर अपनी मनपसंद स्किल कोर्स कर सकेंगे।
  • Skill India Digital Free Certificate Courses का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Skill India Digital Free Certificate Courses हेतु पंजीकरण प्रक्रिया

  • इसके लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन एनरोलमेंट करने हेतु स्किल इंडिया पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर विजिट करना होगा।
  • इस होम पेज पर आपको दिखाई दे रहे स्किल कोर्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके द्वारा क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर अनेक तरह के कोर्स ओपन हो जाएंगे।
Skill India Digital Free Certificate Courses
  • अब आपको अपनी इच्छानुसार अपने कोर्स को चुनना होगा।
  • इसके बाद आपको Go to Course के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे उसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको मोबाइल नंबर दर्ज करके Enroll के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने Enrollment Form ओपन होगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को आपको इसमें दर्ज करके दस्तावेज़ो को स्कैन कर अपलोड करना होगा।
  • इस सबके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अंत में आपको एक एनरोलमेंट स्लिप की प्राप्ति हो जाएगी जिसको आपको प्रिंट करके अपने पास सेफ रखना होगा।

Leave a Comment