SSO Rajasthan| Single Sign On, User Registration & SSO ID Login

SSO Rajasthan: राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के नागरिको का कल्याण करने के लिए समय-समय पर विभिन प्रकार की योजना को शरू किया जाता है जिसके माध्यम से नागरिको के जीवन स्तर में सुधर करना है ऐसे में राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए वर्ष 2013 में  राजस्थान एसएसओ लॉन्च  किया गया था जिसके माध्यम से नागरिक इस एक पोर्टल के माध्यम से विभिन प्रकार की योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है जिससे नागरिको के समय की बचत होती है आज हम आपको इस लेख के ज़रिये से SSO से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारिया जैसे- आईडी लॉगिन, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, एसएसओ आईडी बनाने की प्रक्रिया आदि सभी के बारे में बताने जा रहे है इसलिए आप सभी से निवेदन है कृप्या इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े। जिससे आप आसानी से इसका लाभ प्राप्त कर सके।

SSO Rajasthan

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए SSO यानि SSO ID Rajasthan SSo Login Rajasthan , एसएसओ आईडी पंजीकरण प्रक्रिया क्या है, sso id को शुरू किया गया था जिसके माध्यम से नागरिक राज्य के विभिन विभागों के 100 से ज़्यादा वेबसाइट का लाभ प्राप्त कर सकते है अगर आपको किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए राजस्थान एसएसओ आईडी और पासवर्ड होना जरूरी है जिसकी सहायता से आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। राज्य के जिन इच्छुक नागरिको की राजस्थान एसएसओ आईडी बानी हुई नहीं है वह ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से बना सकते है बिना इस आईडी के नागरिक किसी भी सरकारी योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

SSO ID Kaise Banaye Highlight

पोर्टल का नामRajasthan SSO ID / राजस्थान एसएसओ आईडी, Single Sign-On Rajasthan
लॉन्च किया गयाराजस्थान राज्य सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के लोग
योजना का उद्देश्यराजस्थान के नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटsso.rajasthan.gov.in

राजस्थान एसएसओ आईडी पात्रता

  • आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना ज़रूरी है।
  • राज्य के उद्योग, संस्थान और सरकारी कर्मचारी भी एसएसओ आईडी हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
  • सभी राज्य सरकार कर्मचारी (एसआईपीएफ उपयोगकर्ता) इसके लिए पत्र हैं।
  • राज्य में कार्यरत सभी उद्योग/व्यवसाय, स्टार्टअप आदि पोर्टल के माध्यम से एकल डिजिटल पहचान प्राप्त कर सकेंगे।

SSO Rajasthan Gov In Register हेतु ज़रूरी दस्तावेज़ सूचि

राज्य के नागरिक को राजस्थान राजसो आईडी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में नागरिक के विकल्प का चयन करना है रजिस्ट्रेशन के लिए आपको पांच विकल्प होंगे।

  • जन आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • आधार कार्ड
  • फेसबुक अकाउंट
  • गूगल खाता
  • यदि आप उद्योगपति है तो आप निम्नलिखित विकल्पों का चयन कर सकते है
  • उद्योग विकल्प चुनें।
  • डिजिटल आईडी दर्ज करें -> व्यवसाय पंजीकरण संख्या या उद्योग आधार संख्या
  • अब एसएसओ राजस्थान के लिए एसएसओ लॉगिन आईडी और एसएसओ लॉगिन पासवर्ड दर्ज करें।
  • सरकारी कर्मचारी के लिए एसएसओ आईडी पंजीकरण की प्रक्रिया निम्नलिखित है –
  • एसएसओ आईडी पोर्टल के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए “सरकारी कर्मचारी” के विकल्प का चयन करना है।
  • एसआईपीएफ नंबर और पासवर्ड दर्ज करें (एसएसओ राजस्थान एसएसओ आईडी)
  • अब आप एसएसओ लॉगिन कर सकेंगे।

SSO ID बनाने के लिए विकल्प

  • राज्य के नागरिक भामाशा कार्ड के माध्यम से एसएसओ आईडी प्राप्त कर सकते है।
  • आधार कार्ड की मदद से भी एसएसओ आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • फेसबुक की सहायता से भी एसएसओ आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • गूगल अकाउंट के ज़रिये से भी एसएसओ आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

एसएसओ आईडी के माध्यम से आम नागरिकों दी जाने वाली सुविधा

  • Artisan Reg (Artisan Registration)
  • DCEAPP
  • Digital Visitor Register
  • DMRD
  • Drug Control
  • Drug Control Organisation(DCO)
  • EBazaar
  • e-Devasthan
  • EHR
  • EID
  • E-learning
  • Employment
  • e-sakhi (e-sakhi)
  • forest and wildlife
  • GEMS
  • Bank correspondence
  • Bhamashah Card
  • BPAS (UDH)
  • BRSY
  • BSBY
  • Business Registration
  • Challenge For Change
  • CHMS
  • GPS CONSULTANCY
  • GST home portal
  • HSMS
  • TAD
  • HTE
  • IFMS-RajSSP
  • IHMS
  • I start
  • ITI
  • APP
  • E-MITRA (eMitra)
  • JOB
  • JOB FAIR
  • LDMS

SSO Rajasthan Registration

  • आपको पहले राजस्थान राजएसएसओ पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर पंजीकृत और लॉगिन के दो विकल्प दिखेंगे।
  • अगर आप नए यूजर है तो रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर आपको पंजीकरण में “नागरिक”, “उद्योग” और “सरकारी कर्मचारी” के बीच एक विकल्प चुनना होगा।
  • इसके बाद आपसे मांगी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है।
  • फिर आपको सभी ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करने है।
  • फिर आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह से RAJSSO ID आसानी से बन जाएगी।

SSO Login Rajasthan

  • आपको पहले राजस्थान राजएसएसओ पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको साइन इन में अपनी आईडी को दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको अपनी आईडी का पासवर्ड को दर्ज करना है।
  • फिर आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह से आप आसानी से लॉगिन कर सकते है।

SSO ID में JanAadhaar ID Number Update

  • आपको पहले राजस्थान राजएसएसओ पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करके लॉगिन करना है।
  • फिर आपको मेनू पर क्लिक कर अपडेट प्रोफाइल पर क्लिक करना है।
  • अब आपको यहाँ पर भामाशाह आईडी और जन आधार आईडी आधार अपडेट करने का विकल्प दिखाई देगा।
  • इसके बाद आपको जनाधार आईडी या भामाशाह आईडी को दर्ज कर और फेच मेंबर्स पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको जितने अदस्य जन आधार में है उनकी सूचि दिखाई देगी उनका का चयन करके सेंड ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको प्राप्त ओटीपी को बॉक्स में दर्ज करके वैलिडेट ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आप आसानी से जन आधार आईडी अपडेट कर सकते है।

SSO ID Rajasthan के माध्यम से आम नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सेवाएं

  1. Artisan Reg (Artisan Registration)
  2. DCEAPP
  3. Digital Visitor Register
  4. DMRD
  5. Drug Control
  6. Drug Control Organisation(DCO)
  7. EBazaar
  8. e-Devasthan
  9. EHR
  10. EID
  11. E-learning
  12. Employment
  13. e-sakhi (e-sakhi)
  14. forest and wildlife
  15. GEMS
  16. Bank correspondence
  17. Bhamashah Card
  18. BPAS (UDH)
  19. BRSY
  20. BSBY

SSO ID Registration के विकल्प क्या हैं?

भामाशाह कार्ड का उपयोग करके एसएसओ आईडी (SSO ID ) प्राप्त किया जा सकती है।
इसी के साथ आधार कार्ड के माध्यम से भी एसएसओ आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन (SSO ID registration) के लिए किया जा सकता है।
इसके अलावा आने गूगल अकाउंट का भी उपयोग कर एसएसओ आईडी (SSO ID Rajasthan) प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment