Sushasan Puraskar yojana 2024 – हरियाणा सरकार के द्वारा दी जाएगी 51000 रूपये की राशि

Sushasan Puraskar yojana 2024 :- हरियाणा सरकार द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी वर्गों के कार्यकर्ताओं को पुरस्कार से सम्मानित करने हेतु सुशासन पुरस्कार योजना को आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य और जिलास्तर पर यह पुरस्कार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को दिए जाएंगे। प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को सरकार के विभागों, बोर्डों, निगमों, वैधानिक प्राधिकरणों, मिशन, सोसायटियों, संस्थानों, विश्वविद्यालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में ग्रुप ए, बी, सी और डी में सभी कर्मियों व अधिकारियों पर लागू किया जाएगा। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि इस योजना में प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों और कॉन्ट्रैक्ट पर लगे कार्य करने वालों को नहीं जोड़ा जाएगा।

राज्य स्तर पर पुरस्कार

हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना को राज्य स्तरीय फ्लैगशिप पुरस्कार योजना के अंतर्गत शुरू की हुई अनेक योजनाओं में असाधारण योगदान पर उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रदेश सरकार के माध्यम से इसमें विजेता बनी टीम को पुरस्कार के साथ प्रशंसा प्रमाण पत्र और नगद ईनाम मुहैया कराए जाएंगे। इसमें प्रथम पुरस्कार 51,000 रुपये, द्वित्तीय पुरस्कार 31,000 रुपये और तृत्तीय पुरस्कार 21,000 रुपये का होगा।

जिला स्तर पर पुरस्कार

इसके साथ ही अनुकरणीय योगदान करने पर जिला सत्रीय के अनुसार यह पुरस्कार जीतने वाली टीम को दिया जाएगा। इसमें जीतने वाली टीम को प्रशंसा पत्र और पहला पुरस्कार 31000 रुपए की राशि का दूसरा पुरस्कार और तीसरा पुरस्का ₹11000 का प्रदान किया जाएगा।

योजना में शामिल बोर्ड

Sushasan Puraskar yojana के अंतर्गत आवेदन करके लाभ उठाने के लिए सरकार के विभागों, बोर्डों, निगमों, वैधानिक प्राधिकरणों, मिशन, सोसायटियों, संस्थानों, विश्वविद्यालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में ग्रुप ए, बी, सी और डी में सभी कर्मियों व अधिकारियों को जोड़ा जाएगा। इस योजना में प्रशासनिक सचिव विभाग अध्यक्ष, अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी, कांटेक्ट पर लगे कर्मी उपस्थित नहीं होंगे।

पुरस्कार देने में रहेगी पारदर्शिता और निष्पक्षता

यहाँ हम आपको सूचित कर देते है कि सुशासन पुरस्कार योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सभी प्रक्रिया प्रक्रिया संबंधित समिति दफ्तरों में आसानी से उपलब्ध है। आवेदन करने की आखिरी तारीख़ 15 दिसंबर है। यदि आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो आपको 15 दिसंबर से पहले – पहले आवेदन करना होगा। इसके पश्चात् अंतिम रूप देने का कार्य 20 दिसंबर तक सम्पूर्ण हो जाएगा। अंत में सुशासन दिवस को 25 दिसंबर को पुरस्कार समारोह में मौके पर आयोजित किया जाएगा।

हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

सर्वप्रथम आपको आवेदन करने हेतु करके हेतु व्यक्तिगत कर्मचारी या फिर कर्मचारियों की टीम को अपने ऊपरी अधिकारी या फिर विभाग अध्यक्ष को अपना आवेदन भेजना होगा।

इसके पश्चात् विभाग अध्यक्ष द्वारा आपकी और से दी गई एप्लीकेशन की विस्तापरपूर्वक जाँच की जाती है।

अब इसके बाद अध्यक्ष आपके द्वारा दी गई एप्लीकेशन में अपने सुझाव ऐड करके एप्लीकेशन को संबंधित प्रशासनिक सचिव को ट्रांसफर कर दिया जाता इसके बाद प्रशासनिक सचिव द्वारा आपकी एप्लीकेशन को सही से चेक करने के बाद सुशासन पुरस्कार योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना आवेदन जमा करना होगा जिसके बाद अंत में आपको पुरस्कार दिया जाता है।

Leave a Comment