UP CM Fellowship 2023-24: युवाओं को हर महीने 40 हज़ार, आवेदन फॉर्म

जैसे की हम सब जानते है की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा हालि में इस योजना को शुरु किया गया था। जिसका नाम यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना | UP CM Fellowship Yojana के माध्यम से राज्य के रिसर्च विद्यार्थी को सरकार के द्वारा 30,000 रूपए फ़ेलोशिप के रूप में मुहैया कराये जायेंगे। यदि आप इस मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हो तो आपसे अनुरोध है की आप हमारे इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम जाने की कैसे इस योजना उठा सकते है।

Table of Contents

UP CM Fellowship Yojana 2024

राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा UP CM Fellowship Yojana  को एक कैबिनेट मीटिंग के माध्यम से मंजूरी दी है। जिसके अंतर्गत रिसर्च स्टूडेंट्स को पात्र किया गया है। इस योजना के माध्यम आकांक्षी विभाग खंड ब्लॉग हेतु शोध युवाओं का चयन किया जाएगा। जिसके तहत होने वाला लाभ यह है कि Mukhyamantri Fellowship Yojana UP के माध्यम से राज्य में डेवलपमेंट का काम तेजी से हो पाएगा और नवयुवक नई पीढ़ी के तहत अपने सुझाव भी सामने रख पाएंगे अपने सुझाव हेल्थ से संबंधित ,पढ़ाई संबंधित सार्वजनिक नीति से संबंधित आदि हो सकते हैं।  इसके साथ ही आगे आने वाली समस्याओं और चुनौती का समाधान भी अपने बल पर सही निर्णय लेकर कर पाएंगे।

  • प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई यूपी सीएम फेलोशिप योजना 2024 के अंतर्गत युवाओं से अन्य प्रकार के कार्यों में फायदा प्राप्त किया जाएगा। जिसके तहत उन्हें उनके कार्य के पश्चात ₹30,000 प्रति मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।
  • इसके साथ ही युवाओं को भ्रमण हेतु ₹10000 प्रति मासिक भी प्रदान किए जाएंगे।
  • युवाओं को टेबलेट खरीदने हेतु ₹15000 भी प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही फेलोशिप कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को केवल 1 वर्ष के लिए ही रखा जाएगा।
  • यदि युवाओं का कार्य डेवलपमेंट ऑफिसर और डिस्टिक मजिस्ट्रेट को पसंद आता है। तो वह युवाओं के कार्यक्रम के अंतर्गत समय भी सकते है।

डिपार्टमेंट जिसके अंतर्गत युवा कार्य करेंगे

इस कार्यक्रम के अंतर्गत युवा कौन-कौन से कार्य में अपना सुझाव दे सकते हैं। उसकी जानकारी निम्नलिखित है।

  • वन पर्यावरण एवं जलवायु।
  • ऊर्जा और नवीनीकरण ऊर्जा।
  • सांस्कृतिक विरासत ,पर्यटन।
  • कृषि, ग्रामीण विकास, पंचायती राज।
  • शिक्षा ,स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण एवं कौशल , सार्वजनिक नीति।
  • बायोटेक, एआई एमएल , डाटा गवर्नर समुचित अनुसंधान के क्षेत्र :- बैंकिंग वित्तीय और राजस्व आदि।

हाईलाइट ऑफ उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना 2024

योजना का नामयूपी सीएम फेलोशिप योजना
वर्ष2023
योजना को शुरू करने का श्रेयमाननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
कौन-कौन आवेदन करने के पात्र हैग्रेजुएशन में 60% अंक प्राप्त करने के पश्चात अनुसंधान स्थान की तलाश में है
सेलेक्ट होने वाले छात्रों की संख्या100 छात्र
अधिकारिक वेबसाइटजल्द ही लांच की जाएगी
यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना का उद्देश्य

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य विकासखंड में युवाओं की ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और नए नए विचारों को उपयोग करना है। जिसके माध्यम से राज्य के लोगों तक नए नए  के साथ काफी समय से चल रहें कार्यक्रमों को आसानी पहुंचाया जा सकेगा। मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के माध्यम से युवाओं को सरकार के साथ नीति ,क्रियान्वयन, प्रबंधन निगरानी के कार्यों में भी भागीदारी का विशिष्ट अवसर प्रदान किया जाएगा। सभी इच्छुक युवा जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं। UP CM Fellowship Yojana के अंतर्गत आवेदन करना होगा।  जिसके लिए अधिकारिक वेबसाइट जल्द ही लांच की जाएगी।

युवाओं की 50 अंकों की जाएगी ऑब्जेक्टिव स्कोरिंग

Serial noParticularMaximum Number
Aउच्चतम शैक्षिक योग्यता25
1 2 3स्नातक स्नातकोत्तर PhD (पूर्ण/थी सिस प्रस्तुत)15 20 25
Bअन्य विधिक मानदंड15
1 2 3 4 5प्रतिष्ठित संस्थान से डिग्री प्रतिष्ठित राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय प्रकाशनों में प्रकाशित शोध कार्य/ लेख राष्ट्रीय ,अंतरराष्ट्रीय संस्थानों एवं मंच द्वारा प्रदत्त पुरस्कार संगठनों के साथ स्वयंसेवा कोई अन्य विशिष्ट उपलब्धि03 03 03 03 03 03
Cप्रासंगिक कार्य अनुभव10
1 26 महा से 2 वर्ष 2 वर्ष से अधिक (पीएचडी डिग्री की अवधि को कार्य अनुभव नहीं माना जाएगा)05 05
 कुल योग50
Benefits of UP CM Fellowship Yojana 2024
  • इस योजना की शुरुआत शोध स्टूडेंट्स के लिए की गई है। यह सभी युवा आकांक्षी विकासखंड ब्लॉक के हेतु सेलेक्ट किए जाएंगे।
  • इसके साथ ही यूपी सीएम फैलोशिप योजना के अंतर्गत सभी आवेदन करता युवाओं को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।
  • फेलोशिप कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को हर माह टूर हेतु सहायक राशि के साथ साथ रिसर्च के दौरान उपयोग होने वाले स्मार्टफोन ,टेबलेट ,लैपटॉप आदि के लिए धन राशि भी प्रदान की जाएगी।
  • राज्य सरकार द्वारा प्रति महीने जो धनराशि युवाओं को दी जाएगी उससे युवाओं से काफी फायदा भी डिपार्टमेंट द्वारा लिया जाएगा।
  • इस UP CM Fellowship Yojana के अंतर्गत सभी कार्य हेतु पात्रता बनाई गई है जिसके माध्यम युवा अपनी शिक्षा से संबंधित बहुत आसानी पूर्वक आवेदन भी कर सकते है।

किन विषयो मे शोध व पढ़ाई हेतु मिलेगी फेलोशिप, जाने सभी विषयों की लिस्ट

  • शहरी नियोजन / डिजाईन / विकास / वास्तुकला व आवास प्रबंधन,
  • प्रंबधन,
  • इंजीनियरिंग / भूगोल,
  • पर्यावरण एंव जलवायु,
  • स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण ऊर्जा एंव नवीकरणीय ऊर्जा,
  • विरासत / वास्तुकला संरक्षण / पर्यटन और संस्कृ़ति,
  • Data Science / Artificial Intelligence,IT, ITES, Machine  Learning and Data Governance,
  • अर्थशास्त्र, बैकिंग, वित्त और कर राजस्व तथा
  • सार्वजनिक नीति व शासन आदि।
यूपी सीएम फेलोशिप योजना 2024 हेतु पात्रता मानदंड
  • आपको बता दें कि इस योजना के अंतर्गत केवल युवा ही आवेदन करने के पात्र हैं।
  • वह सभी इच्छुक युवा जो इस योजना का लाभ लेना चाहते है। उन्होंने ग्रेजुएशन कर लिया हो जिस के अंतर्गत उनके 60 % अंक होने अनिवार्य है।
  • जिन की अधिक आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। इससे अधिक आयु वाले आवेदन करने वाले युवा के फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
  • इसके साथ ही यूपी सीएम फैलोशिप योजना के अंतर्गत लाभ लेने वाले युवा के पास कंप्यूटर एवं आईटी का कौशल होना अनिवार्य है।
यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के तहत कार्य की रिपोर्टिंग
  • मासिक प्रगति रिपोर्ट– शोधार्थी एवं निति योजना के अंतर्गत आने वाले कार्यवन्त की चुनोतियो और योजनाओ को देश के नागरिको के लिए दृष्टिकोण का उल्लेख किया जायेगा।
  • त्रैमासिक प्रगति रिपोर्ट– सचिव,नियोजन विभाग द्वारा त्रैमासिक प्रगति रिपोर्ट एवं प्रस्तुतीकरण की समीक्षा की जाएगी।
  • वार्षिक रिपोर्ट – सरकार के द्वारा इस रिपोर्ट के अंतर्गत शोधार्थी द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यो का नमकन किया जाएगा।

यूपी के 34 जनपदों के 100 आकांक्षात्मक विकास खंडों की सूची

क्रमांक संख्याआकांक्षात्मक विकास खंडजनपद का नाम
1 2 3भीटी भियांव टाण्डाअम्बेडकर नगर
4 5 6जगदीशपुर जामों शुकुलबाजारअमेठी
7 8 9 10 11 12 13 14बांसडीह चिलकहर गरवार हनुमानगंज मनियर पन्दह रसड़ा सोहावंबलिया
15 16 17बबेरु बिसण्डा कमासिनबांदा
18कबरईमहोबा
19 20 21 22 23बहेड़ी फतेहगंज मझगांव रिच्छा (दमखौदा) शेरगढ़बरेली
24पूरनपुरपीलीभीत
25 26 27 28हरैया कुदरहा सल्टौवा गोपालपुर विक्रमजोतबस्ती
29 39 31बघौली पौली सांथासंतकबीर नगर
32 33कोतवाली नजीबाबादबिजनौर
34 35 36 37 38 39अम्बियापुर आसफपुर कादरचौक सलारपुर उसवां वजीरगंजबदायूं
40 41 42 43 44   45देवकली मरदाह रेवतीपुर सादात बाराछवार  बिरनोगाजीपुर
46गौरी बाजारदेवरिया
47 48 49बांसगांव ब्रह्मपुर कैंम्पियरगंजगोरखपुर
50विष्णुपुराकुशीनगर
51 52जालौन रामपुराजालौन
53मंडवाराललितपुर
54 55 56अनगढ़ जैथरा सकीटएटा
57 58नवाबगंज राजेपुरफर्रुखाबाद
59 60मछली शहर रामपुरजौनपुर
61औराईसंत रविदास नगर
62 63कौशांबी मंझनपुरकौशांबी
64 65 66बहरिया कोरांव मण्डाप्रयागनगर
67 68 69 70 71 72महाराजगंज मिठौरा नौतनवा निचलौल पनियरा परथावलमहाराजगंज
73 74 75बाभनजोत पन्धरी कृपाल रुपईडीहगोण्डा
76 77निंदूरा पुरेडलईबाराबंकी
78 79 80 81 82हलिया मरिहन (पटेहरा) नगर सिटी पहाड़ी राजगढ़मिर्जापुर
83 84 85 86बांकेगंज धौरहरा ईसानगर रमियाबेहड़खीरी
87सण्डीलाहरदोई
88बिसवांसीतापुर
89 90 91 92 93 94 95राजपुरा संभल असमोली असमोली गुन्नौर जुवई पवांसासंभल
96बैद्यनाथरामपुर
97गंगीरीअलीगढ़
98 99 100गंगीरी गंजडुंडवारा सौरोंकासगंज

यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के तहत चयन प्रक्रिया

  • उत्तर प्रदेश के जो इच्छुक नागरिक यूपी सीएम फ़ेलोशिप योजना के अंतर्गत अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो उन युवाओ को नियोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • आवेदक के द्वारा इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए 500 शब्दों का उद्देश्य का विवरण भी अपलोड करना आवश्यक है। अगर कोई व्यक्ति अपना 500 शब्दों का उद्देश्य विवरण को अपलोड नहीं करता है ऐसे युवाओ का आवेदन को सरकार के द्वारा स्वीकार नहीं किया जायेगा।
  • सरकार के द्वारा आवेदकों के आवेदन पत्र की स्कैनिंग करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों/विषय विशेषज्ञों की कमेटी का घट्न किया जायेगा।
  • इसी के साथ शोधार्थियों का चयन करने में AKTU,NIUA एवं UPAAM जैसी विशिष्ट संस्थाओं संयोग लिया जायेगा।
  • UP CM Fellowship yojana के अंतर्गतकमेटी के द्वारा एक परीक्षा का आयोजना किया जायेगा यदि आवेदक सभी पात्र मानदंडों को पूरा करता है अथवा नहीं करता है। जैसे ही आवेदक अपने सभी पात्रता को सफलतापूर्वक पूरा करता है तो उसके आवेदन को स्वीकार किया जायेगा।

Note- जो आवेदन अस्पष्ट होंगे उन्हें परीक्षण करते समय हटा दिया जाएगा यानी उन्हें निरस्त कर दिया जाएगा।

आवश्यक दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट
  • कंप्यूटर या आईटी से संबंधित प्रमाण पत्र

यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • आपको इस होम पेज पर योजना से सम्बंधित दिशा निर्देश को पढ़ना होगा।
  • सभी शर्तें स्वीकार करते हुए Proceed ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
  • स फार्म में आपको अपनी सभी जरूरी जानकारी प्रदान करनी होगी जैसे नाम, जेंडर, जन्मतिथि, नागरिकता, बाप का नाम, मां का नाम, क्वालिफिकेशन, मोबाइल नंबर, एड्रेस, वगैरह
UP CM Fellowship yojana
  • इसके पश्चात आपको अब अपने पासपोर्ट साइज फोटो पर हस्ताक्षर करके अपलोड करना होगा।
  • अब आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी की सफलतापूर्वक जांच करनी होगी।
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से आप रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

उत्तर प्रदेश सीएम फ़ेलोशिप योजना स्टेटस देखने की प्रक्रिया

  • आवेदनकर्ता को सबसे पहले उत्तर प्रदेश विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर अब आपको एप्लीकेशन स्टेटस का ऑप्शन दिखाई देगा आप इसपर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से आप आवेदन का स्टेटस चेक कर पाएंगे .
कैंडिडेट लॉगइन कैसे करें
  • आपको सबसे पहले UP CM Fellowship yojana आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर अब होम पेज पर एक लॉगइन फॉर्म दिखाई देगा।
  • इसपर आपको एप्लीकेशन नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करना है।
UP CM Fellowship yojana
  • आपको अब अपनी स्क्रीन पर कैप्चा दिखाई देगा अब इसको भरना होगा।
  • इसके बाद आपको लॉगिन का ऑप्शन पर क्लिक करना है
UP CM Fellowship Program एप्लीकेशन स्टेटस चेक करें
  • सवर्पर्थम आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • इस नए पेज पर आपको लॉगइन फॉर्म दिखाई देगा।
  • इस फॉर्म पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • आपको ट्रेक एप्लीकेशन स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अब आपको एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।
  • आपको ट्रेक स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

ऑब्जेक्टिव स्कोरिंग: 50 अंक

क्रमांकविवरणअधिकतम अंक
Aउच्चतम शैक्षिक योग्यता25
1
2
3
स्नातक (Graduate)
परास्नातक (Post Graduate)
पीएचडी (पूर्ण/थीसिस प्रस्तुत)
15
20
25
Bअन्य विधिक मापदण्ड15
1
2
3
4
5
प्रतिष्ठित संसथान से डिग्री
प्रतिष्ठित राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय प्रकासनों में प्रकाशित शोध कार्य /लेख
राष्ट्रीय/ अंतर्राष्ट्रीय संस्थान/ मंच द्वारा पुरस्कार
संगठनों के साथ स्वयं सेवा
कोई अन्य विशिष्ट उपलब्धि
3
3
3
3
3
Cप्रासंगिक कार्य अनुभव10
1
2
6 माह से 2 वर्ष
2 वर्ष से अधिक
05
10
NOTEपीएचडी डिग्री की अवधि को कार्य अनुभव नहीं माना जायेगा
योग50

यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के आवेदन पत्र में संशोधन कैसे करें?

समस्त विवरण भरने के बाद अभ्यर्थी अपने द्वारा भरी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक चेक कर सकते है। क्योकि अब आपको FINAL SUBMIT बटन पर क्लिक करके उपरांत अभ्यर्थी द्वारा भरी गयी सूचना में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकता है।

Leave a Comment