PM SVANidhi Yojana 2023: स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना

PM Svanidhi Yojana Online Registration, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर Svanidhi Yojana 2023 Loan Online Apply का एप्लीकेशन स्टेटस, लाभ, हेल्पलाइन नंबर तथा विशेषता देखे |

हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1 जून 2020 को  केंद्रीय केबिनेट की बैठक में पीएम स्वनिधि योजना को शुरु किया गया है। सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत रेहड़ी और पटरी वालों (छोटे सड़क विक्रेताओं) का अपना खुद का व्यसाय फिर से नए तरीके से शुरु करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा 10000 रूपये तक लोन मुहैया कराया जायेगा। इस स्वनिधि योजना को प्रधानम्नत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि के नाम से भी जाना जाता है। केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ देश के सभी छोटे स्ट्रीट सड़क विक्रताओ को प्रदान किया जायेगा। आपको आज हम अपने इस लेख के माध्यम से इस Pradhan Mantri SVANidhi Yojana 2023 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया , पात्रता ,दस्तावेज़ आदि प्रदान करेंगे। अतः आपसे अनुरोध है हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

पीएम स्वनिधि योजना

PM SVANidhi Yojana 2023

पीएम स्वनिधि योजना जैसे की हम सब जानते है हमारे देश में ग्रामीण और शहरी सडको के किनारे स्‍ट्रीट वेंडर जो फल, सब्जियाँ बेचते हैं या रेहड़ी पर छोटी-मोटी दूकान लगते है तो ऐसे उम्मीदवार इस SVANidhi Yojana के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा 10000 रूपये तक का लोन प्रदान किया जायेगा। सरकार के द्वारा लिया गया यह यह ऋण रेहड़ी पटरी वाले नागरिको एक साल के अंतर्गत किश्तों पर वापस करना होगा। स्ट्रीट वेंडर्स के द्वारा इस लोन को समय से पहले पर सात फीसद वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तोर पर आवेदक के बैंक खाते में सरकार के द्वारा ट्रांसफर किया जायेगा। देश के इच्छुक नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो उन आवेदक व्यक्ति को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

PM Kishori Shakti Yojana

स्वनिधि योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाली सब्सिडी

PM SVA Nidhi Yojana के माध्यम से देश की रेहड़ी पटरी वाले विक्रेताओं को ₹10000 का ऋण प्रदान कराया जायेगा। सरकार ने इस योजना को  कोरोनावायरस की महामारी को देखते हुए शुरु किया गया है। देश के वह सभी नागरिक सडको पर अपना छोटा मोठे सामान की बिक्री करके अपना उद्योग शुरु करना चाहते है तो देश के ऐसे छोटे मोठे उद्योगों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। केंद्र सरकार की तरफ से लाभार्थियों को 7% ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी। सब्सिडी की राशि लोन प्राप्त करने के बाद आवेदक के खाते में  हर तिमाही में जमा की जाएगी। 0 जून 2021 को सभी लाभार्थियों के खाते में ऋण दाताओं सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

Pradhanmantri SVANidhi Yojana Highlights

योजना का नामस्वनिधि योजना
इनके द्वारा शुरू की गयीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा
लॉन्च की तारीक1 June 2020
लाभार्थीरेहड़ी पटरी वाले
 उद्देश्यलोन प्रदान करना
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत कौन कौन लोन दे सकता है
  • scheduled commercial bank
  • Regional Rural Banks
  • small finance bank
  • कोऑपरेटिव बैंक
  • नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनीज
  • माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन
  • सेल्फ हेल्प ग्रुप बैंक्स
  • स्त्री निधि आदि

NIPUN Bharat Mission 

पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि का उद्देश्य

PM SVA Nidhi Yojana जैसे की हम सब जानते है देश में कोरोना वायरस महामारी का सक्रमण चल रहा है देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इस संक्रमण से देश के व्येक्तिओ को बचने के लिए  इस वजह से देश के रेहड़ी-पटरी वालों ,और ठेले पर सामान बेचने वाले  अपना जीवन यापन करने के लिए काम नहीं कर पा रहा है। जिसके कारण प्रत्येक नागरिक को काफी मुस्किलो का सामना कर रखा है इस समस्य को देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना को शुरु करने की घोषणा की गई है। देश के सभी पीएम स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत अपना काम को फिर से शुरु करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा लोन मुहैया कराया जायेगा। सरकार के द्वारा इस योजना के मुख्य उद्देश्य से रेहड़ी पटरी वालो को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है।

SVANidhi Yojana Statistics
कुल आवेदन28,45,870
स्वीकृत15,26,313
Disbursed10,07,536
ऑनबोर्ड की गई शाखाओं की संख्या1,46,966
स्वीकृत राशिRs 1,521.56 crore
वितरित राशिRs 989.37 crore
डिजिटल भुगतान स्वीकार करने वाले एसवी की संख्या10,07,536
SVs को भुगतान किया गया कुल कैशबैकRs 56,050
कुल ब्याज सब्सिडी का भुगतानRs 0
प्राप्त एलओआर आवेदन की संख्या11,43,547
स्वीकृत एलओआर आवेदनों की संख्या8,42,107
खारिज किए गए एलओआर आवेदनों की संख्या34, 422
मंजूरी के लिए औसत दिन24
वर्ष में आवेदक की औसत आयु40
पीएम स्वनिधि योजना मुख्य तथ्य
  • इस स्वनिधि योजना के अंतर्गत केवल उन्हीं राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के स्पीड वेंडर भाग ले सकते है जहा पर स्ट्रीट वेंडर अधिनियम 2014 के अंतर्गत सूचना है।
  • सरकार के द्वारा उन सभी स्ट्रीट वेंडर को पात्र माना जायेगा जो वेंडिंग के काम में 24 मार्च 2020 से पहले से है।
  • केंद्र सरकार के द्वारा देश के सभी स्ट्रीट वेंडर को लकभग ₹10000 का ऋण 1 वर्ष लोन मुहैया कराया जायेगा।
  • पीएम स्वनिधि योजना को किसी प्रकार की कोई सिक्योरिटी नहीं प्रदान करनी होगी।
  • स्ट्रीट आवेदक इस लोन को  1 साल की अवधि के अंदर अंदर मासिक क़िस्त पर वापस करना होगा।
  • अगर आवेदक समय से पहले लोन की पूरी राशि को चूका देते है तो लाभार्थी को ₹10000 से ज़्यादा का लोन अगले वर्ष प्रदान किया जायेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदक ब्याज अनुदान प्रदान किया जायेगा। यह अनुदान व्याज लकभग अनुदान 7% काज जिसको आवेदक के हर 4 महीने बैंक खाते में भेज दिया जायेगा।

CSC Dak Mitra Portal

SVANidhi Yojana के लाभ
  • सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ रेहड़ी पटरी नागरिको को प्रदान किया जायेगा।
  • स्वनिधि योजना के अंतर्गत शहरी / ग्रामीण क्षेत्रों के आस पास पर सड़क पर माल बेचना वाले वाले विक्रताओ को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है।
  • केंद्र सरकार के द्वारा स्ट्रीट वेंडर को सीधा 10,000 रुपये तक की कार्यशील पूंजी ऋण का लाभ प्रदान किया जायेगा। जिसको स्ट्रीट वेंडर इस लोन को आसान किश्तों में चूका सके।
  • केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ 50 लाख नागरिको प्रदान किया गया है।
  • स्ट्रीट वेंडर को इस लोन को समय से पहले चुकाने के बाद सात फीसद का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के रूप आवेदक के बैंक अकाउंट में सीधा ट्रांसफर किया जायेगा।
  • SVANidhi Yojana के अंतर्गत आवेदक के लिए ज़ुर्माने का कोई प्रावधान नहीं है।
  • लोगो की शमता को बढ़ाने के लिए एवं कोरोना सकट के समय स्ट्रीट वेंडरों के नए सिरे से काम शुरु करने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाना का काम करेगी।
  • स्ट्रीट वेंडर की आधिकारिक वेबसाइट पर नागरिको ऑनलाइन आवेदन करना होगा
  • इस योजना के माध्यम से सभी लोग अपना कारोबार को नए सिरे से शुरु कर सकेंगे।
पीएम स्वनिधि योजना
स्वनिधि योजना के पात्र लाभार्थी कौन कौन है
  • नाई की दुकानें
  • जूता गांठने वाले (मोची)
  • पान की दूकानें (पनवाड़ी)
  • कपड़े धोने की दूकानें (धोबी)
  • सब्जियां बेचने वाले
  • फल बेचने वाले
  • रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड
  • चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले
  • ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले
  • फेरीवाले जो वस्त्र बेचते हैं
  • किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले
  • कारीगर उत्पाद
पीएम स्वनिधि योजना स्टेटस

1st टर्म लोन

कुल आवेदन4496849
स्वीकृत2690294
संवितरित2442062
बैंकों द्वारा लौटाया गया736931
अनुचित653534
चुकाया गया कर्ज66666

2nd टर्म लोन

कुल आवेदन5474
स्वीकृत2711
संवितरित1158

कौन देगा लोन

  • अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • small finance bank
  • सहकारी बैंक
  • नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां
  • माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूंशंस और एसएचजी बैंक
पीएम सवनिधि योजना की पात्रता
  • इस योजना का लाभ देश के उन सभी स्ट्रीट वेंडर को प्रदान किया जायेगा जिनके पास वेंडिंग का सर्टिफिकेट या फिर आईडेंटिटी कार्ड है।
  • प्रदेश के वह ऐसे विक्रेता जिनकी सर्वेक्षण में पहचान की गई है लेकिन उन्हें वेंडर या फिर पहचान का  प्रमाण पत्र को जारी नहीं किया गया है।
  • देश के ऐसे सबहिं विक्रेताओं के लिए एक आईडीई आधिरित प्लेटफार्म के माध्यम से अंतिम  वेंडिंग प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा।
  • इस योजना के तहत सरकार के द्वारा यूएलबी को प्रोत्साहित किया जाता है।
  • देश के वह स्ट्रीट  बेंडर जो जो यूएलबी पहचान सर्वेक्षण बाहर हो गए है उन नागरिको का सर्वेक्षण पूरा होने के बाद वेंडर शुरु किया जायेगा।
स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के दस्तावेज़
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
स्वनिधि योजना में आवेदन कैसे करे ?

देश के वह स्ट्रीट वेंडर इच्छुक जो इस रेहड़ी और पटरी वाले लाभार्थी स्वनिधि योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा। इन सभी कार्यक्रमों के साथ मिलकर और आईईसी गतिविधियों की क्षमता निर्माण के लिए  वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का जून में पुरे देश में शुरु किया जायेगा और साथ ही जुलाई के महीने में नागरिको को लोन प्राप्त होना शुरु हो जायेगा। प्रारंभिक कार्यशील पूंजी ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदक ऑफलाइन बैंक में आवेदन कर सकते है।

  • सबसे पहले आवेदक योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुल जायेगा।
पीएम स्वनिधि योजना
  • आपको इस पेज पर Planning to Apply for Loan का विकल्प दिखाई देगा। इसके बाद आपको अब Planning to Apply for Loan के सेक्शन में से सभी 3 स्टेप्स को ध्यान से पढ़ कर आगे बढ़ना होगा। इसके बाद आवेदक को View More के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। इस नए पेज पर आपको View / Download Form के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने खुल जायेगा।
पीएम स्वनिधि योजना
  • आवेदक इस योजना की पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड कर सकते है। इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी को भरना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के बाद आपको अपने सभी जरुरी दस्तावेजों को आत्ताच करना होगा।
  • अब आपको एप्लीकेशन में बताये गए  संस्थानों में जमा करना होगा नीचे संस्थानों की सूची है।

अपने आवेदन की स्थिति जानें

  • आवेदक को सबसे पहले यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक करके योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात अब आपको Know Your Application Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस फॉर्म में अब आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और मोबाइल नंबर डालना है।
  • अपने मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके आवेदन की स्थिति आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
पीएम स्वनिधि  ऐप की विशेषताएं
  • सर्वेक्षण के आंकड़ों में विक्रेता की खोज
  • आवेदकों का ई-केवाईसी
  • ऋण आवेदनों का प्रसंस्करण
  • वास्तविक समय में निगरानी
पीएम स्वनिधि मोबाइल ऍप डाउनलोड कैसे करे?

PM SVA Nidhi Yojana जैसे की हम सब जानते है की आवास और शहरी मामले के मंत्रालय में  ने 29 जून 2020 को पहले ही लांच कर दिया गया है। अब MoHUA ने PM Svanidhi ने मोबाइल अप्प को लांच किया है। देश के छोटे एवं रेहड़ी और पटरी वाले , सड़क विक्रेता के माध्यम से प्रत्येक नागरिक अपने स्मार्ट फ़ोन के माध्यम से पीएम Svanidhi Mobile App को डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक नागरिक अपना खुद का व्यापर को शुरु कर सकते है।  मोबाइल अप्प को डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया हमने नीचे दी है।

  • इस अप्प को डाउनलोड करने के लिए आवेदक को सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन के प्ले स्टोर पर जाना होगा।
  • इस प्ले स्टोर पर आपको सर्च करना होगा पीएम स्वनिधि ऍप फिर इसके बाद आपको इनस्टॉल करना होगा।
  • Google Play Store से PM Svanidhi Mobile App को सीधा डाउनलोड करा का लिंक यहाँ अपडेट किया जायेगा। उसके बाद आवेदक बड़ी आसानी से इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पायेगा।
पीएम स्वनिधि योजना लॉगिन करने की प्रक्रिया
  • आवेदनकर्ता को सबसे पहले स्वनिधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • लॉगिन करने के पश्चात आपके सामने कुछ विकल्प खुल कर आ जायेंगे।
  • आप अपने श्रेणी के अनुसार विकल्प का चयन करके क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड को दर्ज करना होगा। और लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आप लॉगिन कर सकते हैं।
Contact us
  • इस योजना के अंतर्गत देश के जो लोग आधिक जानकारी को प्राप्त करना चाहते है तो अगर आवेदक को आवेदन करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी हो रही है तो वह कांटेक्ट नंबर पर संपर्क कर सकते है।
  • आवेदक को सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • अब आपको इस पेज पर contact us का विकल्प दिखयी देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
SVANidhi Yojana

  • अब इस पेज पर आपको कांटेक्ट डिटेल्स दिख जाएगी।

1 thought on “PM SVANidhi Yojana 2023: स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना”

Leave a Comment