UP Mukhyamantri Fellowship Yojana 2024 – युवाओं को 40 हजार प्रतिमा

UP Mukhyamantri Fellowship Yojana 2024 : – केंद्र सरकार द्वारा हमारे देश में बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार प्रदान करने और उनको सामाजिक तौर पर आत्मनिर्भर बनाने के लिए अन्य योजनाओं को जारी किया जाता है। ऐसी ही एक प्रोग्राम को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के माध्यम से राज्य के बेरोज़गार युवाओं को लाभ प्रदान करने के लिए शुरू किया जा रहा है। इस प्रोग्राम का नाम यूपी मुख्यमंत्री फ़ेलोशिप है। इस प्रोग्राम में सेलेक्ट हुए युवाओं को प्रतिमाह सहायता राशि के साथ -साथ अनेक विभिन्न सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। यदि आप भी यूपी के बेरोज़गार युवा है और Uttar Pradesh CM Fellowship के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको हमारे साथ इस लेख के अंत तक बने रहना होगा। तो चलिए दोस्तों शुरू करते है |

UP Mukhyamantri Fellowship Yojana

UP Mukhyamantri Fellowship 2024

दोस्तों यहाँ हम आपको बता देते है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आकांक्षी विकासखंड के आधार पर आकांक्षी नगरों में भी सीएम फेलोशिप प्रोग्राम को जारी कर दिया गया है। इसके अंतर्गत चुने गए 100 विकास खण्डों के लिए 100 युवाओं का चयन किया जायेगा। राज्य सरकार के माध्यम से लाभार्थी युवाओं को हर महीनें 40,000 रुपए की राशि मुहैया कराई जाएगी। इस प्रोग्राम के अंतर्गत लाभ लेने हेतु 40 साल तक के बेरोज़गार युवा आवेदन करने के पात्र होंगे जिसके चलते शहरी विकास विभाग द्वारा हाल ही में 4 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन को शुरू कर दिया गया है।

UP Mukhyamantri Fellowship 2024 में भाग लेने के लिए युवाओं को शहरी विकास विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके पंजीकरण कर सकते है। इस प्रोग्राम के संचालन से राज्य के युवाओं को सरकार के साथ नीति , प्रबंधन, क्रियान्वयन और अनुश्रवण के कार्यो में सहभागिता का विशेष अवसर प्रदान किया जाएगा।

यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना 2024 के बारे में जानकारी

आर्टिकल का नामUP CM Fellowship Yojana
शुरू किया गयामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा  
संबंधित  विभागनगरीय विकास विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार  
लाभार्थी  राज्य के युवा नागरिक
उद्देश्यछोटे शहरों में रोजगार के नए अवसर पैदा करना और बुनियादी शहरी सुविधाएं बढ़ाना
लाभ  हर महीने 40 हजार रुपए और एक टैबलेट
राज्यउत्तर प्रदेश  
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  http://anyurban.upsdc.gov.in/

यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप प्रोग्राम का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री फेलोशिप प्रोग्राम को आरंभ करने का प्रमुख उद्देश्य राज्य के युवाओं और नागरिकों को नगरीय विकास, योजना, प्रबंधन और मॉनिटरिंग में सक्रिय में भागीदारी करने का मौका प्रदान करना है। इसके साथ – साथ राज्य के बेरोज़गार युवाओं को कौशल विकास और सहयोग का नया अवसर दिया जाएगा जिससे राज्य में बेरोज़गारी की दर गिरावट आएगी। UP CM Fellowship के शुरू होने से राज्य में चुने गए प्रदेश के विकास खण्डों में योजनाओं का क्रियान्वयन और भविष्य की ज़रूरत के आधार पर योजनाओं की शुरुआत करने में मदद मिलेगी।

UP CM Fellowship के तहत इन क्षेत्रों पर रहेगा मुख्य फोकस

  • अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर
  • सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर
  • अर्बन लोकल गवर्नेंस
  • इकॉनमिक ऑपर्च्युनिटी
  • क्लाइमेट एंड डिजास्टर

यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के लिए पात्रता

  • आवेदक को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी की उम्र 40 वर्ष से अधिक न हो।
  • आवेदक को हिंदी और अंग्रेजी बोलने और सीखने में कुशल होना अनिवार्य है।
  • सीएम फेलोशिप प्रोग्राम के तहत आवेदन करने हेतु लाभार्थी के पास संबंधित क्षेत्र में स्नातक या उससे ऊपर की डिग्री होनी चाहिए।

UP Mukhyamantri Fellowship Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम 2023 के तहत रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • सर्वप्रथम आपको नगरीय विकास विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • इसके बाद नीचे दिए गए निर्देश सही से पढ़ने के पश्चात् आपको टिक लगाकर आगे बढ़े के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके द्वारा क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको मांगी गई सभी जानकारी इस फॉर्म में दर्ज करके अपना एक फोटो अपलोड करना होगा।
  • फोटो अपलोड करने के बाद आपको अपना हस्ताक्षर को भी अपलोड करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

UP CM Fellowship Program के क्रियान्वयन हेतु यूपी के 34 जनपदों के 100 चयनित विकास खंडों की सूची

क्रम संख्याचयनित विकास खण्डजनपद का नाम
1भीटी, भियांव, टाण्डाअम्बेडकर नगर
2जगदीशपुर, जामों, शुकुलबाजारअमेठी
3बांसडीह, चिलकहर, गरवार, हनुमानगंज, मनियर, पन्दह, रसड़ा, सोहावंबलिया
4बबेरु, बिसण्डा, कमासिनबांदा
5कबरईमहोबा
6बहेड़ी, फतेहगंज, मझगवा, रिच्छा (दमखौदा), शेरगढ़बरेली
7पूरनपुरपीलीभीत
8हरैया, कुदरहा, सल्टौवा गोपालपुर, विक्रमजोतबस्ती
9बघौली, पौली, सांथासंत कबीर नगर
10कोतवाली, नजीबाबादबिजनौर
11अम्बियापुर, आसफपुर, कादरचौक, सलारपुर, उसवां, वजीरगंजबदायूं
12देवकली, मरदाह, रेवतीपुर, सादात, बाराछवार,  बिरनोगाजीपुर
13गौरी बाजारदेवरिया
14बांसगांव, ब्रह्मपुर, कैंम्पियरगंजगोरखपुर
15विष्णुपुराकुशीनगर
16जालौन, रामपुराजालौन
17मंडवाराललितपुर
18अवागढ़, जैथरा, सकीटएटा
19नवाबगंज, राजेपुरफर्रुखाबाद
20मछलीशहर, रामपुरजौनपुर
21औराईसंत रविदास नगर (भदोही)
22कौशाम्बी, मंझनपुरकौशाम्बी
23बहरिया, कोरांव, माण्डाप्रयागराज
24महाराजगंज, मिठौरा, नौतनवा, निचलौल, पनियरा, परथावलमहाराजगंज
25बाभनजोत, पन्धरी कृपाल, रुपईडीहगोण्डा
26निंदूरा, पुरेडलईबाराबंकी
27हलिया, मडिहान (पटेहरा), नगर सिटी, पहाड़ी, राजगढ़मिर्ज़ापुर
28बांकेगंज, धौरहरा, ईसानगर, रमियाबेहड़खीरी
29सण्डीलाहरदोई
30बिसवांसीतापुर
31रजपुरा, संभल, असमोली, बनियाखेडा, गुन्नौर, जुवई, पवांसासंभल
32सैदनगररामपुर
33गंगीरीअलीगढ
34अमापुर, गंजडुंडवारा, सौरोंकासगंज
कुल योग10034

Leave a Comment