Nrega Ka Paisa Kaise Check Kare | जॉब कार्ड में पैसा कैसे चेक करें ऑनलाइन ?

Nrega Ka Paisa Kaise Check Kare :- मनरेगा जॉब कार्ड धारक को प्रदान की जाने वाली वेतन की सम्पूर्ण जानकारी सरकार द्वारा ऑनलाइन जारी करने की सुविधा शुरू कर दी है जो इच्छुक श्रमिक जॉब कार्ड धारक अपने प्राप्त वेतन की जानकारी प्राप्त करना चाहता है वह मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने घर बैठे ऑनलाइन जांच कर सकता है जिससे श्रमिक को किसी भी सरकारी दफ्तर जाने की भी आवशकता नहीं पड़ेगी।  नरेगा का पैसा चेक कर (Nrega Ka Pesa Kaise Check Kare) जो इच्छुक जॉब कार्ड धारक अपने वेतन की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करना चाहता है वह इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े। क्योंकि इस लेख में उपलब्ध Nrega Ka Paisa Kaise Dekhe से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपके बहुत लाभकारी साबित होने वाली है इसलिए आपसे अनुरोध है कृप्या हमारे इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े।

MGNREGA Payment Details
UP NREGA Job Card List
NREGA Job Card List MP
NREGA Job Card List Jharkhand 
NREGA Payment List
नरेगा जॉब कार्ड नई लिस्ट 

Nrega Ka Paisa Kaise Check Kare

भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिको के लिए मनरेगा पेमेंट लिस्ट साल 2005 में शुरू किया गया था जिसके माध्यम से Nrega Ka Paisa Kaise Check Kare लाभ्यर्थी नागरिक को 100 दिन का गारंटी के साथ रोजगार प्रदान किया जाता है जिससे नागरिक आसानी से अपना एवं अपने परिवार का भरण कर सके। जिसके लिए लाभ्यर्थी को एक दिन के हसाब से 182 रुपए का वेतन प्रदान किया जाता था लेकिन अब इसको बढ़ा कर  202 रूपये कर दिया गया है जो हर राज्य की अलग-अलग है सरकार द्वारा जॉब कार्ड धारको की सहयता करने के लिए उनके वेतन की सम्पूर्ण जानकारी ऑनलाइन जारी कर दी जाती है जिसके माध्यम से श्रमिक अपने वेतन से समबन्धी जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जांच सकते है

मनरेगा पेमेंट लिस्ट 2023

भारत सरकार द्वारा देश के ग्रामीण इलाको के आर्थिक कमज़ोर नागरिको को रोजगार प्रदान करने के लिए साल 2005 में मनरेगा योजना की शुरु किया गया था जिसके माध्यम से नागरिको को जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है इसकी सहयता से ग्रामीण इलाको के नागरिको को 100 दिन का रोजगार गारंटी के साथ प्रदान किया जाता है और हर महीने वेतन भी दिया जाता है जिसे जॉब कार्ड धारक नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे जांच सकता है इसके अलावा श्रमिक इस पोर्टल पर अन्य सुविधाओं के लाभ भी उठा सकता है जैसे नरेगा पेमेंट, जॉब कार्ड लिस्ट, जॉब कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म और बहुत सुविधाएं। इच्छुक श्रमिक अपने जॉब कार्ड के नरेगा के पेसो कि जानकारी (Nrega Ka Pesa Kaise Check kare Online) को आसानी से देख सकते है जिसके लिए श्रमिक को कही आने जाने की आवशकता नहीं पड़ेगी।

Nrega Payment 2023 Highlight

योजना का नामनरेगा / मनरेगा
MGNREGA का फुल फॉर्मMahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act
योजना का लक्ष्यप्रतिवर्ष ग्रामीण क्षेत्रों के अकुशल श्रमिकों को 100 दिन के रोजगार की गारंटी
उद्देश्यरोजगार प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://nrega.nic.in/

Nrega Payment List Kaise Check Kare 2023

देश के नागरिको के लिए समय-समय पर विभिन प्रकार की योजना का संचालन किया जाता है जिससे नागरिको के जीवन शैली में सुधार किया जा सके। मनरेगा पेमेंट लिस्ट नागरिको को अधिक सुविधा का लाभ देने के लिए राज्य सरकार ऑफिसियल वेबसाइट को शुरू करती है जिससे नागरिक अपने घर बैठे इन सुविधाओं का लाभ उठा सके। ऐसे ही भारत सरकार द्वारा नरेगा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट को शुरू किया गया है जिसके माध्यम से श्रमिक सरलता से योजना का लाभ उठा सके। साथ में अन्य सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सके। ऐसे ही एक सुविधा नरेगा पेमेंट लिस्ट की है जिससे श्रमिक बहुत आसानी से नरेगा पेमेंट लिस्ट को देख सकते है इसके लिए श्रमिक को कही जाने की आवशकता नहीं पड़ेगी। घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन जांच कर सकते है।

Nrega Ka Pesa Kaise Check Kare 2023

  • आपको सबसे पहले मनरेगा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा।
नरेगा का पैसा कैसे चेक करें
  • इस नए पेज पर आपके सामने सभी राज्यों की सूचि खुलकर आ जाएगी।
  • अब आपको इसमें से अपने राज्य का चयन करना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा।
नरेगा का पैसा कैसे चेक करें
  • अब आपको इस नए पेज पर मालूम की गयी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • फिर आपको जिले का नाम, तहसील का नाम और गाव का नाम का चयन करना होगा।
  • फिर आपको प्रोसीड ले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने जॉब कार्ड सूचि 2022 ओपन हो जाएगी।
  • अब आपको इस सूचि में अपना नाम जांचना है और उसके आगे लिखा जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपका जॉब कार्ड ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको निचे अपने जिस जगह पर नरेगा योजना के तहत काम किया था।
मनरेगा पेमेंट लिस्ट
  • उस जगह का नाम दिखाई देगा. आपको इस जगह के नाम पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने नरेगा पेमेंट लिस्ट आ जाएगी।
  • इस तरह आप आसानी से नरेगा का पैसा चेक कर सकते है।

NMMS Mobile App पर Roll Attendance देखने की प्रक्रिया :-

  • आवेदक को सबसे पहले मनरेगा पेमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको अब NMMS app View Attendance के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Nrega Ka Pesa Kaise Check Kare
  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको Attendance डेट , जिला , ब्लॉक , MSR नंबर , पंचायत आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको “Show Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Nrega Ka Pesa Kaise Check Kare
  • आपके सामने अटेंडेंस से संबंधित सभी डिटेल्स आ जाएँगी।

नरेगा मजदूरी 2023

सभी राज्यों में नरेगा योजना के तहत एक दिन में दी जाने वाली मजदूरी कि जानकारी को टेबल के माध्यम से निचे बताया गया है

राज्य का नामनरेगा योजना के तहत 1 दिन कि मजदूरी
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)237.00 रु
Assam (असम)213.00 रु
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)205.00 रु
Bihar (बिहार)194.00 रु
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)190.00 रु
Gujarat (गुजरात)224.00 रु
Haryana (हरियाणा)309.00 रु
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)गैर अनुसूचित क्षेत्र – 198.00 रु
अनुसूचित जनजातीय क्षेत्र – 248.00 रु
Jammu And Kashmir (जम्मू और कश्मीर)204.00 रु
Jharkhand (झारखंड)194.00 रु
Kerla (केरल)291.00 रु
Karnataka (कर्नाटक)275.00 रु
Maharashtra (महाराष्ट्र)238.00 रु
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)190.00 रु
Manipur (मणिपुर)238.00 रु
Meghalaya (मेघालय)203.00 रु
Mizoram (मिजोरम)225.00 रु
Nagaland (नागालैंड)205.00 रु
Odisha (उड़ीसा)207.00 रु
Punjab (पंजाब)263.00 रु
Rajasthan (राजस्थान)220.00 रु
Sikkim (सिक्किम)205.00 रु
Tamil Nadu (तमिल नाडू)256.00 रु
Tripura (त्रिपुरा)205.00 रु
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)201.00 रु
Uttrakhand (उत्तराखंड)201.00 रु
West Bengal (पश्चिम बंगाल)204.00 रु
Andaman And Nicobar (अंडमान और निकोबार)अंडमान जिला – 267.00 रु
निकोबार जिला – 282.00 रु
Dadra & Nagar Haveli (दादर और नगर हवेली)258.00 रु
Daman & Diu (दमन और दिउ)227.00 रु
Lakshadweep (लक्षद्वीप)266.00 रु
Puducherry (पुडुचेरी)256.00 रु
Telangana (तेलंगाना)237.00 रु
Goa (गोवा)280.00 रु

Leave a Comment