NREGA Job Card List Maharashtra 2024 – महाराष्ट्र नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें

NREGA Job Card List Maharashtra :-महारष्ट्र राज्य के जिन नागरिको ने नरेगा योजना के अंतर्गत अपना जॉब कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किये हुए है उन सभी योग्य लाभ्यर्थीयो की सूचि को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है वह सभी आवेदक नागरिक अब अपना जॉब कार्ड देखने के लिए किसी भी सरकारी दफ्तर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट महाराष्ट्र में जाकर ऑनलाइन के माध्यम से अपने नाम की जांच कर सकते है इसी के साथ हर महीने प्राप्त वेतन की जानकारी भी इस पोर्टल के माध्यम से चेक कर सकते है दोस्तों आज हम आपको Maharashtra NREGA Job Card List से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है जिसकी सहयता से आप आसानी से अपने नाम की जांच सूचि के अंतर्गत कर सकते है इसलिए आपसे हमारा निवेदन है कृप्या इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े।

NREGA Job Card List Maharashtra

मनरेगा योजना के शुरुआत से देश के श्रमिक नागरिक के लिए बहुत लाभकारी साबित हुई है जिसके माध्यम से श्रमिक नागरिक निवास के 5 किलोमीटर के अंदर 100 दिन का रोजगार प्रदान करने की गारंटी दी जाती है साथ ही एक बेहतर वेतन भी प्रदान किया जाता है जिससे श्रमिकों जीवन स्तर में सुधार उत्पन हो सके । इस योजना के माध्यम से श्रमिक को रोजगार प्रदान करने के साथ अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती है NREGA Yojana के माध्यम से लाभ्यर्थी श्रमिक को उसका वेतन बैंक खाते में प्रदान किया जाता है राज्य के जो इच्छुक नरेगा श्रमिक नागरिक Nrega Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Maharashtra NREGA List में आपने नाम चेक कर सकते है।

महाराष्ट्र Mgnrega Job Card List (Highlight)

आर्टिकल का नाममहाराष्ट्र नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें?
राज्यमहाराष्ट्र
विभागग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार
योजना का नाममनरेगा योजना
लाभार्थीमहाराष्ट्र के मनरेगा जॉब कार्ड धारक
उद्देश्यमनरेगा जॉब कार्ड धारक को 100 दिन का रोजगार देना
ऑफिसियल वेबसाइटnrega.nic.in

NREGA Job Card List Maharashtra 2023 (District Wise List)

AhmednagarNagpur
AkolaNanded
Amravati Nandurbar
AurangabadNashik
BeedOsmanabad
BhandaraPalghar
BuldhanaParbhani
ChandrapurPune
DhuleRaigad
GadchiroliRatnagiri
GondiaSangli
HingoliSatara
JalgaonSindhudurg
JalnaSolapur
KolhapurThane
LaturWardha
Mumbai CityWashim
Mumbai SuburbanYavatmal

NREGA Job Card List Amravati

महाराष्ट्र के अमरावती श्रमिक महात्मा गांधी नरेगा गारंटी रोजगार योजना के लाभ्यर्थी नागरिक नरेगा पोर्टल की सहयता ऑनलाइन नरेगा पेमेंट से सम्बन्धी जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट @nrega.nic.in के माध्यम से प्राप्त कर सकते है इसी के साथ अगर नागरिको को किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करनी है तो इस पोर्टल पर आसानी से शिकायत दर्ज की जा सकती है दर्ज की गयी शिकायत की स्थति भी ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कर सकते है अब नागरिको को नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट और जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी भी सरकारी दफ्तर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। नरेगा कार्य में कोई समस्याओं का समाधान प्राप्त करने के लिए पोर्टल का उपयोग किया जा सकता है जिससे कार्य को आसानी से किया जा सके।

महाराष्ट्र के उन जिलों की सूची जिनका मनरेगा जॉब कार्ड सूची ऑनलाइन देखा जा सकता है?

मुंबई उपनगरीय (Mumbai Suburban)यवतमाल (Yavatmal)
मुंबई शहर (Mumbai City)वाशिम (Washim)
लातूर (Latur)वर्धा (Wardha)
कोल्हापुर (Kolhapur)ठाणे (Thane)
जलना (Jalna)सोलापुर (Solapur)
जलगांव (Jalgaon)सिंधुदुर्ग (Sindhudurg)
हिंगोली (Hingoli)सातारा (Satara)
गोंदिया (Gondia)सांगली (Sangli)
गढ़चिरौली (Gadchiroli)रत्नागिरी (Ratnagiri)
धुले (Dhule)रायगढ़ (Raigad)
चंद्रपुर (Chandrapur)पुणे (Pune)
बुलढाणा (Buldhana)परभानी (Parbhani)
पालघर (Palghar)बीड़ (Beed)
भंडारा (Bhandara)उस्मानाबाद (Osmanabad)
औरंगाबाद (Aurangabad)अमरावती (Amravati)
नंदुरबार (Nandurbar)नासिक (Nashik)
नागपुर (Nagpur)अकोला (Akola)
अहमदनगर (Ahmednager)नांदेड़ (Nanded)

Maharashtra Shasan Aplya Dari Scheme 

नरेगा जॉब कार्ड ऑफिशल पोर्टल @nrega.nic.in

महाराष्ट्र के नरेगा श्रमिक इस ऑनलाइन पोर्टल की सहयता से नरेगा पेमेंट चेक कर सकते है इसी के साथ हाजिरी और मस्टररोल को भी आसानी से देख सकते है अगर किसी श्रमिक को कोई भी शिकायत दर्ज करनी है तो वह अपनी शिकस्यात ऑनलाइन के माध्यम से कर सकता है शिकायत दर्ज करने के बाद आप अपनी शिकायत की स्तिथि की जांच भी कर सकते है राज्य के नरेगा श्रमिक को अब सरकारी दफ्तर जाने की आवशकता नहीं पड़ेगी। सिर्फ ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे ही सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Maharashtra NREGA Job Card List 2023

  • आवेदक को सबसे पहले मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
Nrega Job Card List Maharashtra
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर आपको जनरेट रिपोर्ट विकल्प पर क्लिक करना है।
Nrega Job Card List Maharashtra
  • क्लिक करने बाद आपके सामने राज्यों की सूचि खुलकर आ जाएगी।
  • इस में से आपको महाराष्ट्र राज्य का चयन करना है
Nrega Job Card List Maharashtra
  • राज्य का चयन करने करने बाद आपको जिले,ब्लॉक, पंचायत का नाम दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको प्रोसीड पर क्लिक करना पड़ेगा।
Nrega Job Card List Maharashtra
  • अब आपको एंप्लॉयमेंट रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने जॉब कार्ड तथा श्रमिकों के नाम की सूची दिखाई देगी।
  • अब आपको अपने नाम के आगे जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करना होगा।
NREGA MAHARASHTRA जाब कार्ड लिस्ट का लाभ
  • यदि आप अपने घर बैठे MH नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022-23 में Apna Name Check कर लेते हो तो आपको किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • महाराष्ट्र के जिन नागरिको का नाम महाराष्ट्र नरेगा जॉब कार्ड सूचि में होगा उसी व्यक्ति को विगत वर्ष में मनरेगा योजना के तहत 100 दिन रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।
  • इस ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से नागरिको के समय एवं पैसे दोनों की बचत होगी।
  • महाराष्ट्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले सभी श्रमिक ऑनलाइन तरीके से महाराष्ट्र Nrega Job Card Suchi 2022-23 में अपना नाम चेक कर सकते हैं|

महाराष्ट्र के सभी जिलों का लिस्ट जिसका जॉब कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है

क्र.जिले का नाम 
1Ahmednagar
2Akola
3Amravati
4Aurangabad
5Beed
6Bhandara
7Buldhana
8Chandrapur
9Dhule
10Gadchiroli
11Gondia
12Hingoli
13Jalgaon
14Jalna
15Kolhapur
16Latur
17Mumbai City
18Mumbai Suburban
19Nagpur
20Nanded
21Nandurbar
22Nashik
23Osmanabad
24Palghar
25Parbhani
26Pune
27Raigad
28Ratnagiri
29Sangli
30Satara
31Sindhudurg
32Solapur
33Thane
34Wardha
35Washim
36Yavatmal

हेल्पलाइन नंबर

  • THE MAHATMA GANDHI NATIONAL RURAL EMPLOYMENT GUARANTEE ACT 2005 (MGNREGA)
  • Ministry of Rural Development – Govt Of India
  • Krishi Bhavan
  • Dr. Rajendra Prasad Road
  • New Delhi – 110001 INDIA
  • Compline Toll Free No:- 1800111555

Leave a Comment