बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना एप्लीकेशन फॉर्म | एप्लीकेशन स्टेटस & पात्रता

Beti bachao beti padhao yojana|बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कैसे करे तथा Beti Bachao Beti Padhao Yojana की लाभ तथा विशेषताएं क्या है 

जैसे की हम सब जानते है की देश की बेटियों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जाता है एवं विभिन प्रकार की योजनाओ का संचालन किया जाता है इन योजना के माध्यम से बेटियों की सुरक्षा से लेकर सामाजिक एवं आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। वर्ष 2015 में ऐसी एक योजना केंद्र सरकार के द्वारा लांच की गई थी जिसका नाम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना है। इस योजना के माध्यम से ना केवल बेटियों की सुरक्षा की जाएगी बल्कि देश की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। आपको आज हम अपने इस लेख के माध्यम से Beti Bachao Beti Padhao Yojana से सम्बंधित बुरा ब्यौरा प्रदान करने जा रहे है। यदि आप PM Beti Bachao Beti Padhao Yojana 2022 का ब्यौरा प्राप्त करना चाहते हो तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक आवश्यक पढ़े।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना 2022

सरकार की इस योजना के लिए बेटी के माता पिता को अपनी बेटी का बैंक अकाउंट किसी राष्टये बैंक या जिला सहकारी बैंक या नजदीकी पोस्ट ऑफिस में खुलवाना होगा | बैंक अकाउंट से लेकर 14 वर्ष की आयु तक बैंक अकाउंट में कुछ धनराशि रखनी होगी | बैंक अकाउंट बेटी के जनम से १० वर्ष तक खुलवाया जा सकता है इस Beti bachao beti padhao yojana को हमारे देश की बेटी के जीवन स्तर अच्छा बनाने के लिए और उनका भविष्ये उज्वल बनाने के लिए आरंभ किया गया है | बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत माता पिता को बेटी के बैंकअकाउंट में 14 वर्ष तक धनराशि जमा करनी होगी | बेटी का 18 वर्ष होने के बाद बेटी के बैंक अकाउंट से 50% पैसा निकल सकते है और बेटी के 21 वर्ष का होने के बाद उसका विवाह के लिए सारी धनराशि निकली जा सकती है |

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य

Beti Bachao Beti Padhao Scheme का मुख्य उद्देश्य देश के लिंक के अनुपात में सुधार करना है एवं बेटी के माता -पिता को बेटी की उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहन करना है। इस योजना के माध्यम से विभिन प्रकार के प्रयास किया जायेंगे जिसके माध्यम से देश के नागरिको की सोच में बैठ्यो के प्रति सुधार किया जायेगा। यह योजना भ्रूण हत्या रोकने में भी कारगर साबित होगी। इसके अलावा देश की बेटियों के भविष्य भी उज्जवल बनेगा एवं शिक्षा के छेत्र में आगे बढ़ेंगी। यह योजना बेटो एवं बेटी के बीच एक समानता स्थापित करने में भी कारगर साबित होगी। सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

जमा होने वाली धनराशि और वापस मिलने वाली धनराशि 2022

बेटी के बैंक अकाउंट में हर महीने 1000 हजार रुपया जमा करने पर

Beti Bachao Beti Padhao :-  योजना के तहत अगर बेटी के बैंक अकाउंट में हर महीने 1000 रुपया जमा करते है तो प्रतिवर्ष  12000 हजार की धनराशि जमा करते हो तो आपके द्वारा जमा की गयी धनराशि 168000 की धनराशि जमा हो जाएगी | बैंक अकाउंट के २१ वर्षो के बाद परिवहन होने के बाद आपकी बेटी को 168000 रुपए की धनराशि दे जाएगी | जब बेटी 14 वर्ष के हो जाएगी जब बेटी के अकाउंट से 50% की धनराशि निकली जा सकती है और बाकि धनराशि बेटी की शादी के लिए निकली जा सकती है |

Beti bachao beti padhao yojana 2022
योजना का नामबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना
किसने आरंभ कीभारत सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यलिंगानुपात में सुधार करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://wcd.nic.in/bbbp-schemes
साल2022
Beti bachao beti padhao योजना का उद्देश्य 2022

जैसा की सभी लोग जानते हमारी देश की बेटियों का स्तर लड़को से काम हो रहा है और आअज कल हमारी देश की बेटियों को बोझ समझा जाता है और उनकी हत्या कर दे जाती है इस समस्या देखते हुए केंद्र सरकार ने  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना शुरू की है | इस योजना से बेटियों को शिक्षाः में आगे बढ़ाना और उनका जीवन उज्जवल बनाना है | इस योजना से होने वाली बाल हत्या को रोकना है इस  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना योजना के शुरु होने से लिंक अनुपात रोका जा सकता है ताकि हमारी देश की बेटियों को एक सामान समझा जा सके |मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

Female Self-respect Scheme 2022
  • Beti bachao beti padhao इस योजना के लिए सबसे पहले माता पिता को अपनी बेटी का बैंक अकाउंट खुलवाना होगा |
  • यह योजना हमारी देश की बेटियों की शिक्षाः और उनकी सुरक्षाः के लिए एक बेहतरीन योजना है
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से देश की बेटियों की भ्रूण हत्या को रोका जा सकता है
  • लड़को और लड़कियों दोनों के बीच भेद भाव काम हो जायेगा
  • इस योजना के तहत आपकी जमा की गई साडी धनराशि और सरकार द्वारा दे गयी धनराशि बेटी प्रदान की जाएगी
  • अगर आप इस योजना का फायदा उठाने चाहते हो तो आपको बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा |
Eligibility of Beti Bachao Beti Padhao Scheme ( बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की पात्रता )
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए बेटी की आयु 10वर्ष होनी चाहिए
  • बेटी का एक बैंक अकाउंट खुला होना चाहिए
  • बेटी India की स्थाई निवासी होने चाहिए।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • माता पिता का पहचानपत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • निवास पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो एक
Beti Bachao Beti Padhao आवेदन प्रक्रिया
  • र्वप्रथम आवेदक को महिला और बाल विकास मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा Official Website पर जाने के बाद आपके सामने Home Page खुल जायेगा |
Beti Bachao Beti Padhao
  • इस Home Page पर आपको Women Empowerment Scheme का Option दिखाई देगा |इस Option पर क्लिकक करे|
Beti Bachao Beti Padhao
  • उसके बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा विकल्प पे क्लिक करना है फिर आपके सामने नया पेज ओपन होगा
  • सारी सुचना अच्छे से पढ़े और बताए गयी प्रक्रिया के अनुसार आवेदन करे
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में ऑफलाइन आवेदन कैसे करे 2022

सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में सारे कागज लेकर जाना है उसके बाद आपको वह से योजना के तहत एक बैंक अकाउंट खुलवाना है उसके बाद बैंक अकाउंट फॉर्म ले लेंगे और उसको सही से भरेंगेऔर उसके साथै सरे दस्तावेज अटैच कर देंगे उसके सरे दस्तवेज को भर के नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जमा करना है इसी तरह से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना शुरू होगी |

Leave a Comment