बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन | पात्रता एवं उदेश्य लाभ

Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana Online Apply | Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana Form PDF | बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना ऑनलाइन आवेदन

बिहार सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए समय समय पर विभिन प्रकार की योजना को शुरू किया जाता है इसी दिशा में सरकार द्वारा राज्य के मच्छली पालक नागरिको के लिए बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना को शुरू किया गया है जिसका क्रियान्वयन मत्स्य संसाधन विभाग की देखरेख में किया जाएगा। इस योजना के माध्यम मच्छली पालन नागरिक सरकार द्वारा वित्तीय अनुदान राशि का लाभ प्राप्त कर सकते है इस बारे में बिहार सरकार द्वारा ऑफिसियल नोटिस भी इशू किया गया है जिसमे कहा गया है राज्य के मछली पालने वाले नागरिक या किसी तरह से मत्स्य पालन के साथ जुड़े हुए है वह वित्तीय सहायता प्राप्त करने के योग्य है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिको को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

बिहार पशु शेड योजना

Elabharthi Bihar Payment

Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana 2022

राज्य के मछली पालको व्यवसायी एवं इससे जुड़े काम करने वाले नागरिकों के लिए सरकार द्वारा बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना को आरम्भ किया गया है इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर नागरिको सरकार द्वारा अनुदान राशि प्राप्त कर सकता है इस बात की जानकारी बिहार सरकार द्वारा ऑफिसियल नोटिस जारी करके भी की गयी है कि इसका एक मात्र प्रयोजन राज्य में रहने वाले अलंकारी थोक, खुदरा ,ब्रीडर ,शौकिया पालनकर्ता आदि को वित्तीय मदद उपलब्ध कराना है जिससे नागरिक अपने रोजगार को और अधिक फायदेमंद एवं टिकाऊ बना सके। Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana 2022 को तेज़ी से शुरू किया जा रहा है जिससे नागरिको लाभ प्रदान किया जा सके। राज्य सरकार की इस योजना के संचालन से मछली पालको के जीवन स्तर में सुधर देखने को मिलेगा एवं उनकी आर्थिक स्तिथि मजबूत होगी।

Highlight of Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana

योजना का नामबिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना
आरम्भ की गईबिहार सरकार द्वारा
वर्ष2022 में
लाभार्थीराज्य में रहने वाले मत्स्य कित्ते से जुड़े नागरिक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यराज्य में मत्स्य कित्ते और भी ज्यादा टिकाऊ एवं बेहतर बनाना
लाभलाभार्थी को सरकार द्वारा वित्तीय सहायता
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना 2022 का मुख्य उद्देश्य क्या है

बिहार सरकार द्वारा बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना को शुरू करने का मुख्य उदेश्य रज्य के मछली पालको, व्यवसायियों और इससे सम्बन्धी काम करने वाले नागरिको को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है जिससे नागरिक अपने काम को और अधिक फयदेमंद एवं टिकाऊ बना सकेंगे। राज्य के द्वारा इस योजना के माध्यम से नागरिको 50 फीसद से 70 फीसद तक वित्तीय सहायता धनराशि अनुदान के रूप में प्रदान किया जाएगा। राज्य का जो इच्छुक नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहता है उन्हें योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बिहार सरकार द्वारा आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है अब आसानी से नागरिक घर बैठे योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी। बिहार लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुडी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

Components of Bihar Samagra Alankari Matsyaiki Yojana

क्रयोजना के अवयवइकाई लागतअनुदान
1थोक अलंकारी मत्स्य संवर्ध्दन एवं विपणन योजना12.26 लाख रुपए /सं0 प्रमंडल स्तरअन्य वर्ग के लिए 50% अनुदान तथा अतिपिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए 70%अनुदान देय है |
2अलंकारी मत्स्य प्रजनन इकाई योजना11 .50 लाख रुपए /सं0 जिला स्तर 
3अलंकारी मत्स्य इकाई सहायता योजना12.26 लाख रुपए/सं0 जिला स्तर 

ज़रूरी दिनांक 

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 27/08/2022

ज़रूरी दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • बैंक खाता कॉपी
  • जाति प्रमाण पत्र
  • नवीनतम राजस्व रसीद
  • भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र
  • लीज का 09 वर्ष एकरारनामा 1000 रुपए की नन जुडिसियल स्टांप लगी हुई
  • भूमि पर निर्मित तलब का नक्शा
  • मोबाइल नंबर
बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना 2022 के तहत रजिस्ट्रेशन कैसे करे
  • आपको पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना
  • अब आपको वेबसाइट के होमपेज पर “मत्स्य पालकों एवं मछुआरों का पंजीकरण” के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना
  • अब आपसे इस नए पेज पर मालूम की गयी सभी जानकारी को दर्ज करना होगा
  • अंत में अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • अब आपको इस ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना है
  • इस तरह से लॉगिन आईडी और पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।
  • आखिर में इस तरह से आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सम्पूर्ण हो जाएगी

Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana के अंतर्गत लॉगिन करने की प्रक्रिया 

  • आपको पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर “मत्स्य योजनायों हेतु आवेदन” के खंड में से लॉगिन के विकल्प को क्लिक करना होगा।
समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना
  • इसके बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • अब यहाँ आपको “लॉगिन आईडी” और “पासवर्ड” दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • इस तरह से आप आसानी से लॉगिन कर पाएंगे 
Important Link
ऑनलाइन आवेदन के लिएClick Here
डाउनलोड नोटिफिकेशनClick Here
रजिस्ट्रेशनClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

Leave a Comment