CG Kisan Tokan Tunhar Hath App Download: टोकन तुंहर हाथ ऍप डाउनलोड

CG Kisan Token Tunhar Hath App 2024:-  यदि आप भी छत्तीसगढ़ राज्य के किसान नागरिक है तो आज का हमारा यह विज्ञापन आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होने वाला है। चूँकि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के किसानों को सरलता प्रदान करते हुए किसान टोकन तुंहर हाथ मोबाइल एप को लांच किया गया है। इस एप्प का उपयोग राज्य के किसान भाई घर बैठे अपना धान मंडी में बेचने के लिए कर सकेंगे। अगर आप भी इस छत्तीसगढ़ किसान टोकन एप्प डाउनलोड से जुड़ी सभी आवश्यक सूचना प्राप्त करने इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको हमारा यह विज्ञापन ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।

CG Kisan Token Tohar Hath App Download

CG Kisan Token Tohar Hath App Download

छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रदेश के किसानों को सहूलियत प्रदान करने हेतु सरकार डिजिटल इंडिया को साकार किया जा रहा है। इसी के दौरान सरकार के माध्यम से किसान टोकन एप्प लांच कर दिया गया है। जैसा कि हम सभी जानते है कि सभी किसानों को अपने धान को बेचने के लिए मंडी जाना पड़ता है जिसके कारण उनको अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। किसानों की इसी परेशानी को मध्येनजर में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा है। CG Kisan Token Tunhar Hath App को जारी किया गया है। इस एप्प के अंतर्गत प्रदेश के सभी किसान घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से अपने धान को मंडी में बेचने के लिए के टोकन प्राप्त करके अपनी करीबी मंडी में धान को बेच सकते हैं।

Mukhyamantri Bal Uday Yojana

टोकन तुंहर हाथ ऍप डाउनलोड के बारे में जानकारी

राज्यछत्तीसगढ़
सरकारछत्तीसगढ़ सरकार
मोबाइल ऐप का नामCG Kisan Token Tunhar Hath App
घोषणाकर्ता
वर्ष2024
लाभार्थीछत्तीसगढ़ के सभी किसान
श्रेणीकिसान
डाउनलोड माध्यमऑनलाइन (Online)

CG Kisan Token Tunhar Hath App का उपयोग कैसे करें

छत्तीसगढ़ राज्य के किसान भाई CG Tokan Tunhar Hath App का इस्तेमाल घर बैठे अपने मोबाइल की मदद से कर सकेंगे। इस एप्प का इस्तेमाल करके किसान अपने धान को बेचने में कर सकेंगे। किसान टोकन तुंहर हाथ मोबाइल एप्प का इस्तेमाल करने के लिए किसानों को कोई भी शुल्क देने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी इसका इस्तेमाल करने के लिए किसान भाइयो को इस एप्प में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया स्टेप बय स्टेप नीचे दी हुई है।

Noni Suraksha Yojana Chhattisgarh

किसान टोकन तुंहर हाथ मोबाइल एप्प रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  • इसके लिए सबसे पहले आपको नीचे दिखाई दे रहे डाउनलोड के लिंक से किसान टोकन एप को डाउनलोड करना होगा।
  • अब आपको उसके बाद कृषक को समिति के पंजीयन संख्या के अनुसार रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • आपके द्वारा किसान कोड दर्ज करने पर आपकी स्क्रीन पर सारी जानकारी सामने आ जाएगी।
  • इसके पश्चात् आपको किसान का नाम, जिला, उपार्जन केंद्र एवं मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा।
  • अब आपको अपने दर्ज नंबर पर एक ओटीपी डालना होगा।
  • इसके बाद आपके द्वारा किया गया रजिस्ट्रेशन सबमिट हो जाएगा।
  • इस सबके बाद टोकन प्राप्त करने के लिए के आवेदन कर सकेंगे।

Leave a Comment