डीजी यात्रा एप्प क्या है | How to Download DigiYatra App Benefits, Working

DigiYatra App Registration Online, How to Use, Benefits, Working | How to Download DigiYatra App |डीजी यात्रा एप्प ऑनलाइन डाउनलोड | डीजी यात्रा एप्प को कैसे डाउनलोड करे | भारत सरकार द्वारा देश भर में डिजिटलकरण को बढ़ावा देने के लिए विभिन प्रकार योजना को शुरू किया जाता है जिससे नागरिको के लिए कार्य को आसान किया जा सके। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए भारत सरकार द्वारा 76 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डीजी यात्रा एप्प को शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से घरेलु यात्रियों किसी भी तरह के कागज़ की आवशकता नहीं पड़ेगी। फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से अब एयरपोर्ट में एंट्री और एक्सेस कर पाएंगे। इस नयी प्रणाली की सुविधा को पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुरुआत की जा रही है तो दोस्तों अगर आप भी Digiyatra App से सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

डीजी यात्रा एप्प

Dhani Credit Card Check Eligibility

Digiyatra App Kya Hai

डीजी यात्रा एप्प एक फेस रेकनिज़शन ऍप है जिससे नागरिक बिना किसी कागज़ के एवं बिना संपर्क में आये एयरपोर्ट से चेकइन एवं चेकआउट कर सकेंगे। फ़िलहाल इस नयी प्रणाली को दिल्ली के दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 से शुरुआत की जा रही है जिसके अंतर्गत इस नयी प्रणाली का लाभ गरेलु यात्री कर सकेंगे। इस टेक्नोलॉजीका के माध्यम से लोगो को विभिन्न बोर्डिंग स्थानों पर 3 Second से भी कम का समय लगेगा। जो यात्री के चचरे को स्कैन करके एयरपोर्ट में एंट्री और एक्सेस करेगा। Digiyatra App का रजिस्ट्रेशन करते समय नागरिको को अपने आधार कार्ड की जानकारी एवं Covid के टीको की जानकारी भी ऍप देनी होगी। यात्रियों को किसी भी तरह के कागज़ की आवशकता नहीं पड़ेगी यह Face Recognition प्रणाली बिलकुल पपेरमुक्त प्रणाली है इस नयी सुविधा के सफलकार्य के बाद सभी जगह इस को लागु कर दिया जाएगा।

Kaveri online services

एंड्राइड यूजर के लिए शुरू है 

इस DigiYatra App को अभी सिर्फ बीटा वर्शन में एंड्राइड यूजर के आरम्भ किया गया है जैसे ही सफलतापूर्वक कार्य के बाद इसको IOS यूजर के लिए भी शुरू किया जाएगा  नयी प्रणाली को देश भर के सभी एयरपोर्ट पर जल्द शुरू किया जाएगा।

DigiYatra App Download Process

  • आपको पहले अपने एंड्राइड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाना है
  • इसके बाद आपको सर्च बॉक्स में Digi Yatra दर्ज करना होगा
  • इसके बाद आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने एक सूचि खुलकर आएगी
  • सूचि में से आपको डीजी ऍप का चयन करना होगा
  • इसके बाद आपको इनस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद ऍप डौन्लोड होना शुरू हो जाएगी। 

डीजी यात्रा एप्प के फायदे

  • यात्रियों को बोर्डिंग पास एवं आईडी दिखने की आवशकता नहीं पड़ेगी।
  • यात्रिको को बोर्डिग लाइन की कतरो में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।
  • एअरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि सिस्टम यात्रियों को PNR से ट्रैक करेगा।
  • एअरपोर्ट पर लोगो की स्थिति जानने से एयर लाइन्स को फायदा होगा।
digiyatra app

NREGA Payment List

DigiYatra App Online Registration Process

  • आपको पहले मोबाइल में ऍप को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद आपको पहले अपना नाम दर्ज पड़ेगा।
  • इसी क्रम में आपको अपना ईमेल आई डी, फ़ोन नंबर और पेचान के रूप में आधार कार्ड ,मतदाता कार्ड अथवा ड्राइविंग लाइसेंस इन में से किसी एक की मदद से सत्यापन कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। जो आपको एक नंबर के रूप में मिलेगा
  • जिसका उपयोग कर आप अपना टिकेट बुक करने में कर सकते है।

Note – यात्रियों को पहली यात्रा के करने दौरान अपनी आईडी का वेरिफिकेशन करने के लिए एयरपोर्ट पर कीओस्क पर जाकर करना होगा जिसमे आधार का वेरिफिकेशन ऑनलाइन ही हो जाता है और दूसरी आईडी का सत्यापन AISF  मैन्युअल तरीके से करेगा।

Leave a Comment