iHRMS Punjab Portal Login 2024 | मानव संपदा पोर्टल पंजाब @ hrms.punjab.gov.in

iHRMS Punjab Portal Login :- पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों को सुविधा प्रदान करने हेतु आईएचआरएमएस  पंजाब पोर्टल को लांच किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के सरकारी कर्मचारी अनेक सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है जैसे कि इस पोर्टल का उपयोग वह अपनी सैलरी स्लिप, पेंशन,लीव, सैलरी में होने वाले भत्तों में होने वाली कटौती की जानकारी प्राप्त करने में कर सकेंगे। iHRMS Punjab Portal Login के संचालन से सरकारी कर्मचारियों को कार्मिक संबंधित विवरण देखने के लिए किसी भी विभाग में चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। अब वह आसानी से इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जाकर सभी सूचनाएं प्राप्त कर सकते है अगर आप भी पंजाब राज्य के निवासी है और इस पोर्टल से जुड़ी सभी महत्त्वपूर्ण बातों की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको हमारे साथ इस लेख के अंत तक बने रहना होगा।

iHRMS Punjab Portal Login

दोस्तों यहाँ हम आपको बताते चले कि पंजाब सरकार के वित्त विभाग द्वारा देश के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय NIC के साथ मिलकर आईएचआरएमएस पंजाब  पोर्टल को जारी किया है। इस पोर्टल का लाभ राज्य के सभी कर्मचारी प्राप्त कर सकेंगे इस पोर्टल के माध्यम से सभी सरकारी कर्मचारी अपनी नौकरी से जुड़ी सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही राज्य के विभिन्न विहग सावर्जनिक उपक्रमों, बोर्डों और निगमों में उपस्थित होकर डेपार्टमेंट से संबंधित जानकारी iHRMS पर दर्ज कर सकते है जिसकी मदद से डाटा बेस रेडी किया जाएगा। iHRMS Punjab Portal Login के तहत सरकारी कर्मचारी अपनी सालाना एवं मासिक आय की सैलरी स्लिप, वेतन, जीपीएफ, जीआईएस, छुट्टी, आय कर की जानकारी, पोस्टिंग, पदोन्नति की सभी सूचनाएं चेक कर सकते है।

iHRMS Punjab Portal Login Overview

पोर्टलiHRMS Punjab Portal Login
विभागवित्त विभाग पंजाब
राज्यपंजाब
उद्देशSalary Slip,Property Return, eService बुक जैसी सेवाएं प्रदान करना.
लाभार्थीराज्य के कर्मचारी
श्रेणीराज्य सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन

आईएचआरएमएस पोर्टल का उद्देश्य क्या है

डिजिटल इंडिया के माध्यम से पंजाब सरकार द्वारा आईएचआरएमएस पंजाब पोर्टल को आरंभ किया गया है। यह एक ऑनलाइन कार्य करने वाला पोर्टल है राज्य सरकार द्वारा इस पोर्टल को लागू करने का प्रमुख उद्देश्य सभी सरकारी कर्मचारियों को घर बैठे ऑनलाइन की मदद से अपनी सैलरी स्लिप, पेंशन,लीव, सैलरी में होने वाले भत्तों की कटौती की सभी जानकारी उपलब्ध कराना है। इसके लिए उन्हें किसी भी सरकारी दफ़्तर में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी जिससे उनके समय अथवा पैसे दोनों की बचत होगी।

आईएचआरएमएस पोर्टल पंजाब की विशेषताएँ जाने

  • पंजाब सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया के माध्यम से आईएचआरएमएस पंजाब पोर्टल को लागू किया गया है।
  • राज्य के कर्मचारी इस पोर्टल की मदद से अनेक प्रकार के एप्लीकेशन के लिए एक ही लॉगिनआईडी और पासवर्डका इस्तेमाल कर सकते है।
  • प्रत्येक कर्मचारी को एक यूनिक आईडी उपलब्ध कराई जाती है जो उसके काम करने के बाद काम पूरा होने तक समान रहती है।
  • राज्य के विभिन्न विहग सावर्जनिक उपक्रमों, बोर्डों और निगमों में उपस्थित होकर डेपार्टमेंट से संबंधित जानकारी iHRMS पर दर्ज कर सकते है जिसकी मदद से डाटा बेस रेडी किया जाएगा।
  • इस पोर्टल का उपयोग वह अपनी सैलरी स्लिप, पेंशन,लीव, सैलरी में होने वाले भत्तों में होने वाली कटौती की जानकारी प्राप्त करने में कर सकेंगे।

iHRMS पर उपलब्ध किये जाने वाली सेवाएँ

आईएचआरएमएस पंजाब कर्मचारियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की सूचि कुछ इस प्रकार है

  • ई – सैलरी (देप्तत / बोर्ड्स /कारपोरेशन )
  • सर्विस बुक
  • पेरोल
  • लोन व एडवांस
  • ऐन्यूअल प्रॉपर्टी रिटर्न
  • ऐन्यूअल कॉन्फिडेंटियल रेपोर्ट्स
  • डिपार्ट्मेंट नोटिफ़िकेशन
  • जीआईएस
  • ऐरियर मैनेजमेंट डिटेल्स
  • मोबाईल एप
  • एमआईएस रिपोर्ट
  • एलटीसी और ईएल
  • जीपीएफ मैनेजमेंट
  • पेंशन मैनेजमेंट
  • टूरस
  • अटेंडेन्स मैनेजमेंट

iHRMS Portal से iHRMS कोड कैसे प्राप्त करे

  • सर्वप्रथम आवेदक को इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर ओपन होगा।
  • अब आपको वेबसाइट के इस होम पेज पर गेट आईएचआरएमएस कोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके द्वारा क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म ओपन होगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी आपको  दर्ज करनी होगी।
  • इसके पश्चात् आपको एम्प्लोयी कोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से कोड भेज दिया जाएगा।

iHRMS Portal Login करने की प्रक्रिया

  • लॉगिन करने के लिए आपको सबसे पहले IHRMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको वेबसाइट के इस होम पेज पर एक लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा।
  • इस लॉगिन फॉर्म में आपको यूजरनेम/User ID और पासवर्ड को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके Login करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रक्रियानुसार आप आसानी से IHRMS Portal Login कर सकते है।

Leave a Comment