इंडेन गैस बुकिंग: Indane Gas Cylinder Booking ऑनलाइन कैसे करे

Indane Gas Booking Online, इंडेन गैस बुकिंग नंबर, Indane Gas Cylinder Online Booking कैसे करे , इंडियन गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुकिंग की पूरी जानकारी हिंदी में |

भारत सरकार के द्वारा देश के नागरिको को घर बैठे इंडेन गैस बुकिंग ऑनलाइन करने की सुविधा शुरु कर दी गई है। इस ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से देश के लोग घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन गैस बुकिंग कर सकते है। देश के नागरिक अब Indane Gas Booking के लिए किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आपको आज हम अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे की आप किस प्रकार से इंडेन गैस बुकिंग करा सकते है।

Sarthi Parivahan Sewa 

Indane Gas Cylinder Online Booking

भारत देश के जो व्यक्ति अपने घरो में एलपीजी सिलिंडर का उपयोग करते है। उसके लिए सरकार ने तीन तरीके जैसे -ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ,SMS भेजकर , मोबाइल ऍप आदि के जरिए घर बैठे माध्यम से गैस बुकिंग आसानी से करा सकती है और इसके साथ ही अपने समय की बचत कर सकते है। ऑनलाइन सुविधा को शुरु होने से पहले लोगो को  Indane Gas Cylinder बुक करने के लिए एक लम्बी लाइन में लगना पड़ता था। इस सुवधा इंडेन कंपनी का सिलिंडर बुक करने के लिए आपको अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते है।

Indane Gas Cylinder Online

सामान्य इंडियन गैस बुकिंग नंबर

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस एक प्रेस रिलीज़ के माध्यम से घोषणा की गई थी भारत देश में एलपीजी सिलिंडर बुक करने के लिए एक समान्य एलपीजी सिलिंडर नंबर को लांच किया गया है। आप इस बुकिंग पर कांटेक्ट करके आप अपना एलपीजी सिलिंडर बुक कर सकते है। सरकार के द्वारा ये नंबर दिन के 24 घंटे और हफ्ते के 7 दिन एक्टिवेद रहता है। और इस कांटेक्ट नंबर से ग्राहक को एलपीजी सिलिंडर बुक करने में आसानी रहेगी। अगर एक ग्राहक टेलिकॉम सर्कल से दूसरे सर्कल में जाता है |

कौशल विकास योजना

इस अवस्था में उनका  इंडेन रिफिल गैस नंबर एक ही रहेगा। यह नया नंबर 1 नवंबर 2020 से सक्रिय हो जायेगा और इसके साथ ही पुरानी सभी सेवा 31 अक्टूबर 2020 की मध्य रात्रि से बंद कर दी जाएँगी। समान्य इंडियन गैस बुकिंग नंबर है 7718955555 | इस नंबर से केवल ग्राहक अपने रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर से ही एलपीजी गैस सिलिंडर बुक कर सकता है।

  • अगर ग्राहक का पहले से मोबाइल नंबर इंडेन गैस रिकॉर्ड में दर्ज है आईवीआरएस 16 अंकों की आईडीई से पहचान लेगा और ग्राहक द्वारा पुस्टि करने पर ही उसकी बुकिंग स्वीकार कर ली जाएगी।
  • अगर ग्राहक का मोबाइल नंबर  इंडेन रिकॉर्ड में उपलब्ध नहीं है तो तो ग्राहक से उनकी 16 अंकों की उपभोक्ता आईडीई दर्ज करने के कहा जायेगा। 16 अंको की आईडीई दर्ज करने के बाद ग्राहक का मोबाइल नंबर दर्ज हो जायेगा और एलपीजी सिलिंडर बुकिंग को स्वीकार कर लिया जायेगा।

नोट – ध्यान दे की 16 अंकों की उपभोक्ता आईडीई इंडेन एलपीजी चालान/कैश मेमो/सब्सक्रिप्शन वाउचर पर दी होती है।

इंडेन गैस सिलेंडर

इस सुवधा का लाभ लेने के लिए आप अपने मोबाइल नंबर पर एक नंबर दर्ज करके  इंडेन गैस कंपनी का सिलिंडर बुक किया जा सकता है। जिसके लिए आपको शहर के IVR नंबर पर Call करना होगा और कुछ डिटेल्स फॉलो करना होगी जिसके जरिए आपकी गैस सिलिंडर बुकिंग को Gas Cylinder घर बैठे ही बुक हो जाएगी और आपको इसके लिए एजेंसी जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आज के समय इस इस प्रणाली को सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है।

इंडियन गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुकिंग के उद्देश्य

जैसे की हम लोग जानते है की इस ऑनलाइन सुविधा के शुरु होने से पहले देश के लोगो को एलपीजी गैस बुक कराने के लिए आपको एजेंसी जाकर लाइन में खड़ा होना पड़ता जिससे हमारे यहाँ के लोगो को बहुत समय बर्बाद होता था और काफी परेशानिया का सामना करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब सरकार द्वारा भारत देश के नागरिक को Indian Gas Booking उपलब्ध करायी जा रही है। इस Indian Gas Cylinder Booking की सुविधा के जरिए देश के लोग घर बैठे मोबाइल माध्यम से आप अपना सिलिंडर ऑनलाइन बुकिंग करा सकते है। इस सुविधा का लाभ देश के हर नागरिक को दिया जायेगा जिनके घर में  इंडिया गैस (LPG ) उपयोग किया जाता है।

नाबार्ड योजना

गैस सिलेंडर के ऑनलाइन बुक कराने के लाभ
  • देश की गैस कंपनियों ने गैस सिलिंडर की कालाबाज़ारी को रोकने के लिए online gas booking सिस्टम को त्यार किया है।
  • देश की प्रमुख गैस कम्पनियो ने मोबाइल फ़ोन के जरिए online बुकिंग की सुविधा को शुरु किया है।
  • इसमें आप SMS करके , call करके और गैस कंपनियों के मोबाइल अप्प वेबसाइट के माध्यम से नागरिक अपना सिलिंडर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है।
  • इस योजना का लाभ देश के प्रत्येक लोग घर बैठे उठा सकते है।
  • और ऑनलाइन बुकिंग से लोगो के समय की भी बचत होगी।
इंडियन गैस सिलेंडर बुक कराने के तरीके

इंडेन गैस सिलेंडर बुक करने के निम्म तरीके है। जो निम्म प्रकार है

  • गैस एजेंसी जाकर सिलिंडर बुक कराना।
  • फ़ोन करके ऑनलाइन बुक करना।
  • वेबसाइट के द्वारा बुक करना।
  • SMS के माध्यम से।
  • मोबाइल अप्प के माध्यम से बुक करना।
इंडेन गैस बुकिंग ऑनलाइन कैसे करे?

देश के जो लोग ऑनलाइन  इंडियन गैस सिलेंडर बुक करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीको का पालन करे।

  • सबसे पहले आपको ऑनलाइन गैस सिलिंडर बुकिंग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा।
Indane Gas Cylinder Online
  • इस होम पेज पर आपको “Place Order Online” का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • Indane Gas Cylinder Onlineऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज आपको  लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा और आपको इस लॉगिन फॉर्म के नीचे Registration Now” का लिंक दिखाई देगा और आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
Indane Gas Cylinder Online
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। पेज खुलने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा आपसे इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे -नाम , मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी कैप्चा कोड आदि भरना होगा।
  • और यह सब जानकारी भरने के बाद आपको प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको यूजर आईडीई एवं पासवर्ड दाल कर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन होने के बाद आपके सामने डेशबोर्ड खुलेगा। इस डेशबोर्ड पर आपको एलपीजी का लिंक दिखाई देगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जायेगा नया पेज खुलने के बाद Book Your Cylinder के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इंडेन गैस बुकिंग ऑनलाइन
  • इसके बाद  आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा उसके बाद आपको Online के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बुकिंग का ऑप्शन दिखाई देगा। फिर सभी जानकारी भरने के बाद आपको Book Now पर क्लिक करना होगा।
  • बुकिंग होने के बाद बुकिंग नंबर सामने आएगा उसको आप अपने पास नोट करले। उसके बाद आपके रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर आपके Sms में आपके बुक होने की जानकारी मिल जाएगी।
SMS के माध्यम से इंडियन गैस बुकिंग कैसे करे

जो नागरिक भारत देश के SMS के जरिए अपना ऑनलाइन सिलिंडर बुक करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर पर SMS Box में जाकर SMS IOC < STD Code + Distributor’s Tel. Number > < Consumer Number > to xxxxxxxxxx. अपने क्षेत्र के गैस वितरक के मोबाइल नंबर पर भेज दे।

इंडेन गैस बुकिंग ऑनलाइन
  • आपकी बुकिंग स्वीकार होने के बाद आपके रजिस्ट्रशन मोबाइल पर भेज दिया जाएगी।

फोन से कॉल करके इंडेन गैस बुकिंग

  • देश के नागरिक एक कॉल के जरिए से भी अपनी गैस बुक कर सकते है आपको IVR नंबर (गैस कंज्यूमर संख्या ) पर कॉल करनी होगी मगर यह याद रहे हर शहर के  IVR नंबर अलग अलग होते है यह आपको अपनी नजदीकी गैस एजेंसी से मिल जायेगा और वही पर आपको अपना नंबर रजिस्ट्रेशन करा लेना है।
  • सबसे पहले आपको गैस कंस्यूमर नंबर डायल करना होगा उसके बाद आपको उस कॉल पर एक कंप्यूटर की आवाज़ सुनाई देगी जो आपको भाषा Select करने को कहा जायेगा आपको अपनी भाषा Select करनी है।
  • इसके बाद आप गैस बुक वाले नंबर को Select करले अब आपको उपभोक्ता नंबर सुनाई देंगे और साथ में ही Booking नंबर भी बताए जायेंगे और रिफिल बुक करने को कहा जायेगा आप उस नंबर को Select करले अब आपका गैस सिलिंडर बुक हो जायेगा जिसका Message भी आपके पास आ जायेगा।

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin

LPG सब्सिडी अकाउंट में जमा हो रही या नहीं?

भारत सरकार के द्वारा देश की आम जनता के लिए आमदनी के लिए सब्सिडी मुहैया कराती है जिसके माध्यम से रसोई गैस की बढ़ती लागत पर बोझ न पड़े। अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग पीजी सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है। हर साल 12 घरेलू सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की सब्सिडी प्रदान करती है। यदि आप चेक करना चाहते है की आपकी सब्सिडी आ रही है या नहीं तो आप हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से सब्सिडी चेक कर सकते है।

मोबाइल ऍप के माध्यम से
  • सबसे प्रत्येक व्यक्ति को अपने मोबाइल फ़ोन पर प्लेस्टोर पर जाना है। उसके बाद आपको अपने प्ले स्टोर पर लिख कर सर्च करना होगा पहले लिंक पर क्लिक करके उस अप्प इनस्टॉल करना होगा।
  • इस मोबाइल अप्प को आप ऑफिसियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हो उसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा इस होम पेज पर आपको “Mobile App” का ऑप्शन दिखयी देगा उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको “Indian Oil ONE App Link” का ऑप्शन दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आप मोबाइल अप्प डाउनलोड कर सकते हो।
इंडेन गैस बुकिंग ऑनलाइन
  • अप्प डाउनलोड करने के बाद अप्प को खोले और अपना यूजर आईडीई पासवर्ड डालने के बाद लॉगिन करे।
  • उसके बाद आर्डर सिलिंडर के विकल्प पर क्लिक करके इंडेन गैस सिलिंडर बुक कर सकते हो।
इंडियन गैस बुकिंग नंबर
Andhra Pradesh7718955555
Bihar7718955555
Chandigarh7718955555
Delhi7718955555
Gujarat7718955555
Haryana771895555
Jammu and Kashmir7718955555
Jharkhand7718955555
Karnataka7718955555
Kerala7718955555
Madhya Pradesh7718955555
Maharashtra7718955555
Odisha7718955555
Punjab7718955555
Rajasthan7718955555
Telangana7718955555
Tamil Nadu7718955555
Uttar Pradesh7718955555
West Bengal7718955555

इंडेन गैस एजेंसी का नंबर सर्च करने की प्रक्रिया

  • आपको सबसे पहले इंडेन गैस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने इसके बाद वेबसाइट का एक पेज खुल जायेगा।
  • आपको होम पेज पर आपको “Customer Care” के सेक्शन से “SMS /IVRS BOOKING” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • आपसे अब इस पेज पर पूछी गई जानकारी जैसे – स्टेट, डिस्ट्रिक्ट डिस्टीब्यूटर आदि का चयन करके सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने इंडेन गैस एजेंसी के नंबर की आ जाएगी।

Rate Distributor

  • आवेदनकर्ता को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको मौजूद Rate Distributor के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपको अब लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • आपके सामने अब सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगी।
  • इस प्रकार से आप अपना डिस्ट्रीब्यूटर को रेटिंग दे सकते हो।
इंडियन गैस बुकिंग हेल्पलाइन नंबर

अगर किसी भी नागरिक को गैस सिलेंडर को ऑनलाइन बुक कराने या रजिस्ट्रेशन करने में कोई परेशानी हो रही है तो वह नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है और मदद ले सकते है।

  • टोल फ्री नंबर: 1800-2333-555
  • एलपीजी आपातकालीन सहायता: 1906

Leave a Comment