मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 – Mukhyamantri Rajshri Yojana, एप्लीकेशन फॉर्म, पात्रता

देश की बालिकाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए सरकार समय-समय पर आवश्यक कदम उठाती रहती है। क्योंकि आज भी समाज में कहीं ना कहीं बेटियों को बेटों की तुलना में कम महत्व दिया जाता है जिसकी वजह से बेटियों को समाज में अपना जीवन व्यतीत करने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अब हाल ही में सन् 2016-17 में राजस्थान सरकार द्वारा अपने राज्य की बेटियों के हित में एक सकारात्मक कदम आगे बढ़ाया गया है। यह कदम मुख्यमंत्री राजश्री योजना को शुरू करके बढ़ाया गया है। इस योजना के तहत प्रदेश की बालिकाओं को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी।

अगर आप राजस्थान के निवासी हैं और इस योजना के तहत लाभान्वित होना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पड़े। क्योंकि आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें जैसे कि इसके उद्देश्य, लाभ एवं विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि से अवगत कराने जा रहे हैं।

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024

राजस्थान सरकार द्वारा सन् 2016-17 में मुख्यमंत्री राजश्री योजना को‌ प्रदेश की बेटियों को आर्थिक सहायता मुहैया कराकर उनका सामाजिक उत्थान करने के लिए शुरू किया गया है। ताकि बेटियों के प्रति समाज की नकारात्मक सोच को बदला जा सके। इस योजना के तहत राज्य में 1 जून 2016 या इसके बाद जन्मी बालिकाओं को 50000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। यह वित्तीय सहायता सरकार द्वारा बालिकाओं को 6 किस्तों में दी जाएगी। इसके अलावा बालिकाओं को विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश लेने पर भी इस योजना के तहत आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। Rajasthan Mukhymantri Rajshri Yojana के तहत लाभान्वित होकर बालिकाएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और साथ ही भविष्य के लिए आत्मनिर्भर एवं सशक्त सकेगी। जिसके परिणाम स्वरूप बेटियों को भी बेटों की तरह सम्मान की प्राप्ति होगी और वह समाज में एक बेहतर जीवन यापन कर सकेगी।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 का उद्देश्य

Mukhymantri Rajshri Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराकर उनके प्रति समाज की नकारात्मक सोच को बदलना है। प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के तहत बालिकाओं को 50000 की आर्थिक सहायता निर्धारित 6 किस्तों में प्रदान की जाएगी। इस योजना के द्वारा कन्या भूण हत्या पर  रोक लग सकेगी। जिसके परिणाम स्वरूप राज्य में लिंगानुपात में सुधार आएगा और साथ ही कन्याओं का बेहतर तरीके से पालन पोषण किया जा सकेगा। राजस्थान सरकार का इस योजना को शुरू करने का निर्णय बहुत ही सराहनीय है क्योंकि इसके माध्यम से बालिकाएं अच्छे से अपना जीवन यापन कर सकेंगे और उच्च शिक्षा प्राप्त कर भविष्य के लिए आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकेंगे।

 Key Highlights Of Mukhymantri Rajshri Yojana 2024

योजना का नाममुख्यमंत्री राजश्री योजना
शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य की बालिकाएं
उद्देश्यबालिकाओं के प्रति समाज की नकारात्मक सोच को बदलना।
साल2024
आर्थिक सहायता₹50000
राज्यराजस्थान
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट https://wcd.rajasthan.gov.in/content/wcd-cms/hi/wcd-home-page.html
सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता का विवरण

इस योजना के तहत सरकार द्वारा बालिकाओं को आर्थिक सहायता 6 किस्तों में प्रदान की जाएगी। जिसका विवरण निम्नलिखित इस प्रकार है।

  • पहली किस्त- प्रदेश के राजकीय एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संस्थागत प्रसव के लिए अधिकृत निजी चिकित्सा संस्थानों में प्रसव से जन्म लेने वाली कन्या के माता-पिता को ₹2500 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह आर्थिक सहायता जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थी को प्रदान की जाएगी।
  • दूसरी किस्त- बालिका की आयु 1 वर्ष हो जाने के बाद उसे 2500 की राशि प्रदान की जाएगी।
  • तीसरी किस्तप्रदेश के किसी भी राजकीय विद्यालय की प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर लाभार्थी बालिका को ₹4000 की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
  • चौथी किस्त- बालिका के छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर 5000 की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी।
  • पांचवी किस्त- राज्य के किसी भी राजकीय विद्यालय में कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर बालिका के बैंक खाते में 11000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • छठवीं किस्त- बालिका द्वारा 12वीं कक्षा पास कर लेने के बाद उसे 25000 की एकमुश्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी। यह राशि सरकार द्वारा सीधे बालिका के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • सन् 2016-17 में राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राजश्री योजना को आरंभ किया गया था।
  • इस योजना को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य बालिकाओं के प्रति समाज की नकारात्मक सोच को परिवर्तित करके सकारात्मक करना है।
  • 1 जून सन् 2016 या इसके बाद जन्मी बालिकाओं को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • Mukhymantri Rajshri Yojana के तहत राज्य की बालिकाओं को 50000 की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा निर्धारित 6 किस्तों में उपलब्ध कराई जाएगी।
  • इसके अलावा विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश लेने पर भी इस योजना के तहत वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाएगी।
  • इस योजना के तहत लाभान्वित होकर बालिकाएं समाज में एक बेहतर जीवन यापन कर सकेंगे।
  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना के द्वारा राजस्थान में कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लग सकेगी जिसके परिणाम स्वरूप लिंगानुपात में सुधार आएगा।
  • प्रदेश सरकार का यह निर्णय बहुत ही सम्मानजनक है क्योंकि के माध्यम से बालिकाएं शिक्षा प्राप्त करके भविष्य के लिए आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकेगी।
राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
  • बालिका के माता-पिता या अभिभावक को लाभ की राशि बालिका की आयु 1 वर्ष पूरी हो जाने के बाद टीकाकरण की सुनिश्चित ऑनलाइन करने के उपरांत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी।
  • जिसके लिए कन्या के जन्म के समय ही एक यूनिक आईडी नंबर प्रदान किया जाएगा।
  • लाभार्थी को पहली एवं दूसरी किस्त प्राप्त करने के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं है।
  • टीकाकरण के प्रमाण के रूप चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्य या ममता कार्ड अपलोड करने के बाद दूसरी किस्त उपलब्ध कराई जाएगी।
  • बालिकाओं को पहली एवं दूसरी किस्त का लाभ राज्य में संचालित शुभ लक्ष्मी योजना के अनुसार चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रदान किया जाएगा।
  • तीसरी किस्त की राशि बालिका को प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने के बाद प्रदान की जाएगी। बालिका द्वारा तीसरी किस्त प्राप्त करने के लिए निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन ईमित्र या अटल सेवा केंद्र या अन्य उपलब्ध विकल्पों के माध्यम से किया जा सकता है।
  • लाभार्थी को आवेदन करते समय मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड की प्रति, विद्यालय में प्रवेश का प्रमाण पत्र, दो संतानों से संबंधित सब घोषणा की प्रति अपलोड करनी अनिवार्य है।
  • कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी प्राप्त हुए ऑनलाइन आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
  • लाभ की राशि लाभार्थी के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी।
  • तीसरी चौथी, चौथी, पांचवी एवं छठी किस्त प्राप्त करने के लिए आवेदक को निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा।
  • आवेदन करते समय विद्यालय में प्रवेश के प्रमाण पत्र की प्रति भी अपलोड करनी जरूरी है।
  • महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस योजना का सुचारू रूप से संचालन किया जाएगा।
  • संबंधित जिला कलेक्टर के द्वारा प्रत्येक माह में एक बार इस योजना की समीक्षा की जाएगी।
  • साथ ही इस योजना के सुचारू रूप से संचालन के लिए राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर दिशा निर्देश भी जारी किए जाएंगे और इन दिशा निर्देशों में संशोधन किया जाएगा
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत पात्रता
  • राज्य की वह सभी बालिकाएं जो 1 जून सन् 2022 या इसके बाद जन्मी है इस योजना के तहत आवेदन करने की पात्र है।
  • बालिका के माता पिता के पास आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड होना जरूरी है। अगर प्रथम किस्त के समय लाभार्थी के माता-पिता के पास आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड नहीं है तो इस दशा में प्रथम किस्त का भुगतान संस्थागत प्रसव के आधार पर प्रदान किया जाएगा। लेकिन दूसरी किस्त का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार या भामाशाह कार्ड की प्रति उपलब्ध करवानी जरूरी है।
  • आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए। वह सभी प्रसूति जिनका संस्थागत प्रसव राजस्थान के बाहर हुआ है एवं जननी सुरक्षा योजना का परिलाभ प्राप्त किया है तो बालिका के जीवित जन्म का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। इस दशा में इस योजना का लाभ स्थाई निवासी क्षेत्राधिकारी वाले राजकीय चिकित्सा संस्थान से देय होगा। इस योजना का लाभ राज्य के बाहर की प्रसूति को प्रदान नहीं किया जाएगा।
  • प्रथम तथा दूसरी किस्त का लाभ सभी संस्थागत प्रसव के जन्म लेने वाली कन्याओं को प्रदान किया जाएगा।
  • तीसरी तथा चौथी किस्त का लाभ एक परिवार में अधिकतम दो जीवित संस्थानों तक ही सीमित है।
  • दो किस्तों के अतिरिक्त अन्य किस्तों का लाभ उन्हीं बालिकाओं को प्रदान किया जाएगा जिनके परिवार में जीवित संस्थानों की संख्या 2 से अधिक नहीं है।
  • अगर माता-पिता की ऐसी बालिका की मृत्यु हो जाती है जिसे एक या दो किस्त का लाभ प्राप्त हो चुका है तो इस दशा में माता-पिता की कुल जीवित संतानों में से मृत बालिका की संख्या कम हो जाएगी तथा ऐसे माता-पिता को यदि एक बालिका और जन्म लेती है तो वह लाभ की पात्र होगी।
  • पहली किस्त का लाभ प्राप्त करने के लिए राजकीय एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संस्थागत प्रसव हेतु अधिकृत निजी चिकित्सा संस्थानों में प्रस्ताव से जन्म लेना जरूरी है।
  • बालिका को दूसरी किस्त का लाभ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड या ममता कार्ड के अनुसार सभी टीका लगवाने के आधार पर उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • राज्य की सभी पहली किस्त के लाभांवित बालिकाओं को समेकित बाल विकास सेवा के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र से जोड़ने का प्रयास भी किया जाएगा।
  • लाभार्थी को अगली किस्त तभी उपलब्ध करवाई जाएगी जब लाभार्थी द्वारा पूर्व में अन्य किस्तों की प्राप्ति हो गई हो।
  • राज्य सरकार द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक चरण में अध्ययनरत बालिकाओं को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • माता-पिता का आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड
  • बालिका का आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड
  • ममता कार्ड
  • दो संतानों से संबंधित स्व घोषणा पत्र
  • विद्यालय में प्रवेश का प्रमाण पत्र
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी ई मित्र या अटल सेवा केंद्र/अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपको ई-मित्र या अटल सेवा केंद्र से आवेदन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करनीहै।
  • अब संचालक द्वारा आपका फॉर्म भरा जाएगा।
  • इसके बाद संचालक द्वारा सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड किया जाएगा।
  • अब आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद आपको एक रिफरेंस नंबर प्रदान किया जाएगा।
  • इस रेफरेंस नंबर के द्वारा आप अपने आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।
  • इस प्रकार से आप मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

योजना से संबंधित पात्रता की जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया

  • आवेदक को सबसे पहले जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपके समाने होम पेज खुल जायेगा।
  • आपको इस पेज योजनाओं की जानकारी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Mukhyamantri Rajshri Yojana
  • अब आपको इसके बाद विभाग में वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट का चयन किया जायेगा।
  • इसके पश्चात आपको एलिजिबिलिटी स्कीम में चीफ मिनिस्टर राजश्री योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप इन दोनों विकल्प का चयन करेंगे पात्रता से संबंधित जानकारी आपकी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।

Leave a Comment