दीनदयाल स्पर्श योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन |दीनदयाल स्पर्श योजना फॉर्म लाभ एवं पात्रता | Deen Dayal Sparsh Yojana Scholarship Test & Amount |
भारत सरकार द्वारा देश भर के विद्यार्थियों के लिए विभिन प्रकार की योजना को शुरू किया जाता है इन योजना का लाभ छात्रो को प्रदान कर उनकी शिक्षा स्तर को और बेहतर बनाना है इसी दिशा में भारतीय डाकघर विभाग द्वारा छात्रों के लिए एक योजना को शुरू किया है जिसका नाम दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना है इस योजना के माध्यम से उन छात्रो को स्कालरशिप प्रदान की जाएगी जो डाक टिकट इकट्ठा करने में रूचि रखते है इस स्कालरशिप को प्राप्त कर उनकी रूचि में और वृद्धि होगी जिससे इस क्षेत्र में शोध के प्रचार प्रसार को बढ़ावा दिया जाएगा। Deen Dayal Sparsh Yojana 2022 के तहत कक्षा 6ठीं से लेकर कक्षा 9वीं तक छात्रों को हर महीने 500 रुपए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। दीनदयाल स्पर्श योजना के माध्यम से परिमंडलों द्वारा एक मुक़ाबला आयोजित किया जाता है जिसमे लिखित/मौखिक प्रश्न पूछे जाते है और एक फिलैटली संबंधित प्रोजेक्ट कार्य दिया जाता है जिसके तहत विनर छात्र को सेलेक्ट किया जाता है उन छात्र को स्कालरशिप प्रदान की जाती है तो दोस्तों आज हम आप सभी को इस योजना से जुडी जानकारी प्रदान करेंगे आप सभी से अनुरोध है कृप्या हमारे इस लेख को आखिर तक ज़रूर पढ़े।
Deen Dayal Sparsh Yojana 2022
सरकार द्वारा Deen Dayal Sparsh Yojana शुरू होने से देश भर में छात्रों के प्रति टिकट इखट्टे करने में रूचि बढ़ेगी जो फिलैटली को बढ़वाने देने की दिशा में एक अच्छा प्रयास है इस योजना के तहत भारतीय डाकघर छात्रों को स्कॉलर शिप प्रदान की जाएगी। जो कक्षा 6ठीं से लेकर कक्षा 9वीं तक छात्रों को हर महीने 500 रुपए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। जिन छात्रों की रूचि डाक टिकट इखट्टे करने की है उन छात्रों को दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना 2022 के तहत अखिल भारतीय स्तर पर 920 छात्रों का चयन किया जाता है डाक परिमंडल द्वारा कक्षा 6ठीं से लेकर 9वी कक्षा तक के 10-10 छात्रों एवं ज़्यादा से ज़्यादा 40 छात्रों को सेलेक्ट किया जाता है दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना का लाभ वह वही छात्र प्राप्त करने के योग्य है जो अपने विद्यालय के फिलैटली क्लब का मेंबर है अन्यथा छात्र इस योजना के लाभ प्राप्त करने के अयोग्य है।
Overview of Deen Dayal Sparsh Yojana 2022
योजना का नाम | दीनदयाल स्पर्श योजना |
शुरू की गई | भारतीय डाकघर विभाग द्वारा |
लाभार्थी | 6ठीं,से 9वीं कक्षा के विद्यार्थी |
उद्देश्य | फिलैटली अर्थात भारतीय संस्कृति एवं उपलब्धियों से संबंधित डाक टिकटों के संग्रह को बढ़ावा देना |
साल | 2022 |
आवेदन की आखरी तिथि | 29 अगस्त सन् 2022 |
दीनदयाल स्पर्श योजना 2022 पंजीकरण
कक्षा 6ठी से लेकर कक्षा 9वीं तक के जो छात्र डाक टिकट इखट्टे करने में रूचि रखते है उनके लिए दीनदयाल स्पर्श योजना के माध्यम से परिमंडलों द्वारा एक मुक़ाबला आयोजित किया जाता है जिसमे लिखित/मौखिक प्रश्न पूछे जाते है जीतने वाले छात्रों को ₹6000 स्कालरशिप हर साल प्रदान की जाती है इसी विषय में डाक अधीक्षक मिर्जापुर क्षेत्र के आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा है इस योजना के तहत 29 अगस्त साल 2022 तक डाक घर डाक अधीक्षक कार्यालय में अपना ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और छात्रों को आवेदन करने के लिए ₹200 का फिलैटली अकाउंट प्रधान डाकघर में खुलवाना होगा। होने वाली प्रतियोगिता में पूछे जाने वाले सवाल करंट अफेयर, भूगोल, इतिहास, ज्ञान, खेल और संस्कृति से संबंधित पांच पांच नंबर के प्रश्न मालूम किए जाएंगे। यह परीक्षा सितंबर महीने तक तक आयोजित की जाएगी।
Deen Dayal Sparsh Yojana का उद्देश्य
इस योजना को शुरू मुख्य उद्देश्य जो छात्र डाक टिकट इखट्टे करने में रूचि रखते है उन छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय डाकघर विभाग के माध्यम से स्कॉलर्शिप प्रदान की जाती है इस योजना के माध्यम से छात्रों को 500 रुपए हर महीने प्रदान की जाती है इस स्कालरशिप को देने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छोटी आयु से फिलैटली के शौक को बढ़ावा देना है जिससे छात्र सुकून भरा अनुभव और तनाव मुक्त जीवन प्रदान करने के साथ-साथ उनके शिक्षा के क्षेत्र में भी लाभकारी साबित हो।
Deen Dayal Sparsh Yojana 2022 कि योग्यता
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कक्षा 6ठीं से 9वीं कक्षा तक के छात्र ही योग्य है
- छात्र को भारत के मान्यता प्राप्त स्कूल में अध्ययनरत होना चाहिए है
- छात्र का अपने विद्यालय के फिलैटली क्लब का मेंबर होना ज़रूरी है।
- यदि कसी विद्यालय में फिलैटली क्लब नहीं तो उस विद्यालय के ऐसे विद्यार्थी जिसका अपना फिलैटली जमा खाता है उसके नाम पर विचार किया जा सकता है।
- छात्र के पिछली कक्षा में 60% अंक प्राप्त होने चाहिए और SC/ST के छात्रों को 55% अंक प्राप्त होनी ज़रूरी है।
छात्र- छात्राओं की चयन प्रोसेस
इस योजना के माध्यम से छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए छात्रों का चयन फिलैटली संबंधी प्रोजेक्ट कार्य की मूल्यांकन अथवा परिमंडलों द्वारा आयोजित हुई क्वीज मुकाबले परीक्षा मे प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है।
Note-छात्र के फिलैटली संबंधी प्रोजेक्ट का मूल्यांकन परिमंडल स्तर पर गठित समिति, जिसमें डाकघर के अधिकारी एवं प्रतिष्ठित फिलैटलीविद् शामिल होते हैं उनके द्वारा किया जाता है। जिस विषय पर प्रोजेक्ट तैयार करना है उसकी सूचना अधिसूचना जारी करते समय सर्कलो द्वारा प्रदान की जाती है।
स्पर्श योजना के तहत स्कालरशिप प्रदान करने लिए कुछ ज़रूरी बातें
- जिस छात्र का सिलेक्शन किया जाएगा उनका इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक या डाकघर बचत बैंक की कोर बैंकिंग सुविधा वाली शाखा में माता पिता के साथ एक संयुक्त खाता खुलवाना पड़ेगा।
- हर एक डाकघर सर्कल छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों का सिलेक्शन करेगा और छात्रवृत्ति के भुगतान के लिए IPPB/POSB को उमीदवार की सूची सौंप देगा।
- इसके बाद IPPB/POSB यह सुनिश्चित करते हैं कि हर एक सिलेक्टेड छात्र को तिमाही आधार पर (प्रति तिमाही में 1500 रुपए) स्कॉलर्शिप का भुगतान किया जा रहा है।
Deendayal Sparsh Yojana Registration Process
- आपको पहले इंडिया पोस्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
- वेबसाइट के होम पेज आपको दीनदयाल स्पर्श योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
- फॉर्म में मालूम की गयी सभी जानकरी आपको दर्ज करनी होगी
- दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपका आवेदन सम्पूर्ण हो जाएगा।