तत्काल पासपोर्ट कैसे बनवाएं | Apply for Tatkal Passport ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Tatkal Passport :- पासपोर्ट एक बहुत महत्पूर्ण दस्तावेज़ होता है जिसके माध्यम से नागरिक अपने देश से अन्य देश में प्रवेश कर सकता है बिना पासपोर्ट के नागरिक अन्य देशों में प्रवेश नहीं कर सकता है पासपोर्ट के माध्यम से ही अन्य देशो में राष्टीयता को प्रमाणित करता है। कांसुलर, पासपोर्ट और वीज़ा डिवीजन विदेश मंत्रालय ,भारत सरकार द्वारा देश भर के नागरिको के लिए Tatkal Passport सुविधा को जारी किया है जिसके माध्यम से नागरिक तीन दिन में अपना पासपोर्ट प्राप्त करने में योग्य रहेगा। इस सुविधा को शुरू करने का महत्व हमारे देश के युवा रोजगार में अधिक उन्नति प्राप्त करने के लिए अन्य देशो में जाकर कार्य करते है |

जिसके लिए उन्हें तत्काल पासपोर्ट की आवशकता पड़ती है ऐसी स्तिथि में तत्काल पासपोर्ट की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होती है तो दोस्तों आज हम आप सभी को Tatkal Passport Apply Online से सम्बंधित जानकारी प्रदान करेंगे जैसे तत्काल पासपोर्ट क्या है इसका उद्देश्य, लाभ एवं विशेषता, ज़रूरी दस्तावेज़, आवेदन प्रक्रिया आदि। आप सभी से अनुरोध है कृप्या हमारे लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े।

हर घर तिरंगा अभियान

क्या है तत्काल पासपोर्ट?

तत्काल पासपोर्ट एवं सामान्य पासपोर्ट कसी तरह कोई फरक नहीं होता है दोनों ही एक तरह के होते है और तत्काल पासपोर्ट सामान्य पासपोर्ट के बर्बर कार्य करता है पासपोर्ट और वीज़ा डिवीजन विभाग विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस सुविधा को नागरिको के लिए संचालन किया गया है यदि कसी नगरिक को अतियंत पासपोर्ट प्राप्त करने की आवशकता होती है तो वह नागरिक इस  प्राप्त कर तरण दिन में अपना पासपोर्ट प्राप्त कर सकता है सुविधा के लिए नागरिको को कुछ अतिरिक्त  फीस का भुगतान करना होगा जिसके बाद पासपोर्ट की प्राप्ति कर सके।

Tatkal Passport Kaise Banwaye 2022

तत्काल पासपोर्ट Fees Payment

पासपोर्ट और वीज़ा डिवीजन विभाग विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा तत्काल पासपोर्ट की प्राप्ति के लिए कुछ फीस अतिरिक्त शुल्क निर्धारित किये है। जिसे हम आपको टेबल के माध्यम से उम्र के हिसाब से जानकारी दे रहे है।

आवेदक की आयुपृष्ठों की संख्याशुल्क
15 साल से कम36 पृष्ठ3,000 रुपये
15-18 वर्ष के बीच36 पृष्ठ3,000 रुपये
15-18 वर्ष के बीच (10 वर्ष की वैधता)36 पृष्ठ3,500 रुपये
15-18 वर्ष के बीच (10 वर्ष की वैधता)60 पृष्ठ4,000 रुपये
18 साल और उससे अधिक36 पृष्ठ3,500 रुपये
18 साल और उससे अधिक60 पृष्ठ4,000 रुपये

Tatkal Passport शुल्क का भुगतान वीजा डिवीजन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर किया जा सकता है विभाग द्वारा इस माध्यम से शुल्क का भुगतान प्राप्त किया जाता है

  • क्रेडिट/डेबिट कार्ड
  • इंटरनेट बैंकिंग
  • एसबीआई बैंक चालान
  • यूपीआई

Tatkal Passport Eligibility Criteria

  • साधारण पासपोर्ट की तरह Tatkal Passport के लिए भी पासपोर्ट एवं वीजा डिवीजन विभाग विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कुछ योग्यता तय की गयी है यहाँ हम आपको सूचित करेंगे जिसके तहत आने वाले आवेदक नागरिक आवेदन हेतु आयोग है।
  • मूल रूप से भारतीय अर्थात जिनके माता या पिता भारत के नागरिक है।
  • शरणार्थी, प्रत्यर्पित और वह नागरिक जिन्हे सरकार द्वारा अन्य देशो से भारत में रहने के लिए की आज्ञा मिली हो।
  • जो नागरिक जम्मू कश्मीर और नागालैंड के रहने वाले है इसमें नागालैंड के बाहर रहने वाले (नाग) के नागरिको को भी शामिल किया गया है।
  • वह बच्चे जिनके एक माता-पिता हो।
  • वह बच्चे जिन्हे भारतीय माता-पिता द्वारा अपनाया गया हो।
  • मान्यता अथवा पात्र न होने पर पासपोर्ट के खो जाने पर, खोए अहवा चोरी हुए पासपोर्ट का मिलान न होने पर
  • सेक्स वर्कर, लिंग परिवर्तित करा चुके नागरिक, हस्ताक्षर जैसे व्यक्तिगत क्रेडेंशियल्स में परिवर्तन

Free Dish TV Yojana

Tatkal Passport फॉर्म का पीडीएफ
  • तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए नागरिक को आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  • फिर उस फॉर्म को सही से दर्ज करना होगा साथ ही फीस का भुगतान कर फॉर्म को पासपोर्ट विभाग में जमा करना होगा।
  • पासपोर्ट काउंटर
  • पासपोर्ट ऑफिस जहा पर आवेदन शुल्क के साथ पासपोर्ट जमा होता है।
  • अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आवेदन कर सकते हो।
Tatkal Passport महत्पूर्ण दस्तावेज
  • अनुलग्नक एफ के अनुसार सत्यापन प्रमाण पत्र  (अनिवार्य दस्तावेज)
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • सेवा क्षेत्र का प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाति/जनजाति प्रमाण पत्र
  • पेंशन दस्तावेज
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पेन कार्ड
  • संपत्ति के दस्तावेज
  • छात्र का आईडी कार्ड
  • स्वतंत्रता सेनानी प्रमाण पत्र
  • राशन पत्रिका
  • रेलवे फोटो पहचान पत्र

Tatkal Passport {emergency} Online Registration Process

  • आपको पहले पासपोर्ट सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
Tatkal Passport Kaise Banwaye 2022
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको नई यूजर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुलकर आजाएगा।
  • इस फॉर्म में मालूम की गयी सभी जानकरी को सही से दर्ज करना होगा
  • इसके बाद आपको मनपसंद यूजर आईडी तथा पासवर्ड दर्ज कर कॅप्टचा कोड दर्ज कर रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Tatkal Passport Kaise Banwaye 2022
  • सम्पूर्ण पंजीकरण हो जाने के बाद आपको फिर से पासपोर्ट सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • यहाँ आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको नए पासपोर्ट / पासपोर्ट के पुन: जारी करने के लिए आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको पासपोर्ट के आवेदन के सम्बन्ध में विकल्प दिए जाएंगे जिसमे आपको अपनी अवसाहक्ता अनुसार विकल्प का चियन करना होगा। चियन करने बाद आपको Next के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने चियन किए गए तत्काल पासपोर्ट का फॉर्म खुलकर आजाएगा
  • फॉर्म में मालूम की गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको Submit Application पर क्लिक करना होगा
  • फिर आपको फीस का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन शुल्क स्वीकार किये जाने पर आपका ऑनलाइन तत्काल पासपोर्ट सम्पूर्ण हो जाएगा ।
पासपोर्ट आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया
  • आपको पहले पासपोर्ट सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Track Application Status के विकल्प पर किक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आजाएगा।
  • फिर आपको आवेदन का प्रकार, आवेदन क्रमांक तथा जन्म तिथि दर्ज करके Track Status पर क्लिक करना हॉग
  • इसके बाद आपके सामने पासपोर्ट आवेदन की सम्पूर्ण स्तिथि खुलकर आजाएगी।
तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए कितनी फीस का भुगतान करना होगा
  • नागरिको को तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए पासपोर्ट के लिए निर्धारित शुल्क के आलावा दो हजार रुपए अलग से देने पढ़ते है।
  • नए तत्काल पासपोर्ट फ़ीस (छत्तीस पेज और दस साल वैधता) >> 3500 रुपये
  • तत्काल पासपोर्ट की फीस (72 पेज और दस साल वैधता) >> 4000 रुपये

तत्काल पासपोर्ट प्राप्त होने में कितना समय लगता है?

यदि आप अपना तत्काल पासपोर्ट ऑनलाइन अप्लाई करते हो तो आपका तत्काल पासपोर्ट को विभाग के माध्यम से आवेदक द्वारा पस्ससपोर्ट कार्यालय में सभी कागजी कार्यवाही के पूरा होने के 1-3 दिनों के बाद भेज दिया जाता है। यह आवेदन प्रारंभिक नियुक्ति के अनुसार त्वरित प्रसंस्करण की अनुमति देता है।

Leave a Comment